Apathit gadyansh mcq with answers class 9th|अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी अभ्यास -8 pdf डाउनलोड
Apathit gadyansh mcq with answers class 9th ,अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी pdf
कक्षा नवी के सभी छात्रों के लिए अपठित गद्यांश की तैयारी करने के लिए हमने यहां पर कुछ महत्वपूर्ण अपठित गद्यांश किए हैं जिसके माध्यम से सभी छात्र अपठित गद्यांश की अच्छी तरीके से तैयारी कर पाएंगे हर पारसी की तरह इस वर्ष भी आपके एग्जाम में 5 से 10 नंबर के प्रश्न अपठित गद्यांश से लेकर ही आते हैं तो इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको महत्वपूर्ण अपठित गद्यांश कक्षा नवी के लिए दिए हैं उनकी आप पीडीएफ भी देख सकते हैं तो इस पोस्ट में दिए गए सभी अपठित गद्यांश को अच्छी तरीके से पढ़ें।
Apathit gadyansh mcq with answers class 9th
आप भी अगर कक्षा नौवीं के छात्र न और आप अपठित गद्यांश की तैयारी कर रही है तो आप सभी छात्रों के लिए यहां पर हम कक्षा नवी के लिए अपठित गद्यांश लेकर आ चुके हैं आपको अपठित गद्यांश किस तरीके से पढ़ना है सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाली है। कक्षा नौवीं अपठित गद्यांश हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। कक्षा नवी अपठित गद्यांश को अच्छी तरीके से सॉल्व करने के लिए यहां पर आपको नीचे एक अपडेट कर दिया गया है साथ में उसके जिससे आप अपने ही अच्छी तरीके से हल कर पाएंगे।अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी mcq 2023 pdf download।
अभ्यास - 8
भारत विविधताओ वाला देश है यहां अनेक धर्म भाषाएं परंपराएं पाई जाती हैं ।फिर भी भारत राष्ट्र की विशेषता अनेक में एकता है । भारत में ऐतिहासिक एकता है । कश्मीर से केरल तक और अटल से कटक तक भारत का इतिहास एक है | देश में भौगोलिक एकता भी पाई जाती है । प्राचीन काल से ही संस्कृत भाषा में राष्ट्रीयता को मजबूत किया है । भारत में सभी धर्म मानने वाले परस्पर दे प्रेम भाव से रहते हैं | देश में खान पान रहन सहन भाषा की विविधताओं के बावजूद राष्ट्रीयता की भावना दिखाई देती है | राजनीतिक दृष्टि से भी भारत एक है भारत एक राष्ट्र है व रहेगा ।
प्रश्न - (क ) उपयुक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।
( ख ) भारत की विविधताओं वाला देश क्यों कहा जाता है ।
( ग ) भारत राष्ट्र की मुख्य विशेषता क्या है ?
( घ) किन-किन दृष्टिकों में भारत एक है ?
(ङ) भारत शब्द का वाक्य में प्रयोग कीजिए '
उत्तर - (क) शीर्षक - ' विविधता में एकता ' |
(ख) भारत में अनेक धर्म भाषाएं परंपराएं विद्यमान है इस कारण भारत को विविधताओं वाला देश कहा जाता है ।
(ग) भारत राष्ट्र की मुख्य विशेषता 'अनेकता में एकता ' है ।
(घ) ऐतिहासिक ,भौगोलिक एक राजनीतिक दृष्टि से भारत एक है ।
(ङ) प्रयोग - हमें अपने 'भारत ' देश पर नाज है
अभ्यास - 9
जिस मनुष्य के हृदय में ईर्ष्या घर बना लेती है वह उन चीजों से आनंद नहीं उठाता जो उसके पास मौजूद है बल्कि उन वस्तुओं से दुख उठाता है जो दूसरों के पास मौजूद है वह अपनी तुलना दूसरों से करता रहता है और इस तुलना में अपने पक्ष के सभी अभाव उसके हृदय पर डंक मारते रहते हैं डंक के इस दाह को भोगना कोई अच्छी बात नहीं है ।मगर ईर्ष्यालु मनुष्य करें भी तो क्या आदत से लाचार होकर उसे यह वेदना भोगनी पड़ती है ईर्ष्या का यही अनोखा वरदान है ।
प्रश्न -
(क) उपयुक्त गद्यांश का सटीक शीर्षक लिखिए ।
(ख) ईर्ष्यालु व्यक्ति अपनी तुलना किस करता है ।
(ग) ईर्ष्यालु व्यक्ति दुखी क्यों रहता है ?
(घ) ' लाचार ' शब्द के अर्थ लिखिए ।
(ङ) ' मनुष्य 'शब्द के दो पर्यायवाची लिखिए ।
उत्तर - ( क ) शीर्षक - ' ईर्ष्या ' |
(ख ) ईर्ष्यालु व्यक्ति अपनी तुलना दूसरों से करता रहता है और इस तुलना में अपने पक्ष के सभी अभाव उसके हृदय पर डंक मारते हैं ।
(ग) ईर्ष्यालु व्यक्ति इसलिए दुखी रहता है ।क्योंकि वह उन चीजों से आनंद नहीं उठाता जो उसके पास मौजूद है बल्कि उन वस्तुओं से दुख उठाता है जो दूसरों के पास मौजूद है ।
(घ) लाचार - विवश, मजबूर I
(ङ) मानव, नर |
ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram Group Join Now
अभ्यास - 10
एकल परिवारों के चलन से मित्रता का महत्व और अधिक बढ़ा है संयुक्त परिवारों के अभाव में विपरीत परिस्थितियां मित्रता की मांग करते हैं ।मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है समाज से अलग उसके अस्तित्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती ।आता उसके सामाजिक विकास में मित्र की अहम भूमिका रहती है परिचित तो बहुत होते हैं |पर मित्र बहुत कम होते हैं । क्योंकि मैत्री एक ऐसा भाव है |जिसमें प्रेम के साथ समर्पण और त्याग की भावना मुख्य होती है । मैत्री में सबसे अधिक आवश्यक है परस्पर विश्वास । मित्र ऐसा सखा गुरु और माता है । जो सब के स्थानों को पूर्ण करती है ।
(क) उपयुक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए |
(ख) मित्रता का महत्व अब क्यों बढ़ गया है ?
(ग) मैत्री में कौन-कौन से भाव सम्मिलित हैं ?
(घ) उपयुक्त गद्यांश का सारांश लिखिए ।
(ङ) मित्र किस-किस के स्थान को पूर्ण करता है ?
उत्तर - (क) शीर्षक - ' मित्र ' ।
(ख) मित्रता का महत्व अब एकल परिवारों के चलन के कारण बढ़ गया है ।
(ग) मैत्री में प्रेम समर्पण और त्याग का सम्मिलित होता है ।
(घ) सारांश - एकल परिवारों के कारण घटनाओं से निबटने के लिए मित्रता आवश्यक है । समाज के बिना व्यएचक्ति के अस्तित्व की कल्पना निरर्थक है समाज में रहकर ही वह मित्र बनता है । मैत्री वह भाव है जो प्रेम समर्पण और त्याग से परिपूर्ण है । विश्वासपात्र मित्र गुरु माता के समान है ।
(ङ) मित्र , सखा ,गुरु और माता के स्थान को पूर्ण करता है ।
अभ्यास - 1 1
पुस्तकों का हम सबको बहुत श्रणी होना चाहिए मनुष्य जाति ने आज तक जितना भी ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त किया है जो भी अन्वेषण और अविष्कार किए हैं वे सब इनमें संचित हैं । इनसे हम हर प्रकार का ज्ञान प्राप्त करते हैं यह अध्यापक हमको बिना दंड प्रकार के बिना कुटिल शब्द कहे अथवा क्रोध किए और बिना शुल्क लिए ही शिक्षा दे सकते हैं ।यदि हम जिज्ञासु हैं तो इनमें प्रश्न करेंगे तो यह हमसे कुछ परीक्ष न रखेंगे इसलिए बुद्धि तथा ज्ञान से पूर्व पुस्तकालय संसार की बहुमूल्य वस्तु है ।
( क ) इस गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक लिखिए ।
(ख ) हमें किसका ऋणी होना चाहिए |
(ग ) मनुष्य जाति ने ज्ञान तथा अनुभव किस से प्राप्त किया है ?|
(घ ) जिज्ञासु शब्द का क्या अर्थ है ?
( ड) संक्षेप में सारांश लिखिएl
उत्तर- (क ) शीर्षक - ' पुस्तक का महत्व ' ।
( ख ) हमें पुस्तकों का ऋणी होना चाहिए ।
( ग ) मनुष्य जाति ने ज्ञान तथा अनुभव पुस्तकों से प्राप्त किया |
( घ ) जानने की इच्छा रखने वाला ।
( ङ) पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है इन में हमें ज्ञान और अनुभव प्राप्त होता है | यह हमारी हर समय बिना कुछ कहे मदद करने के लिए तैयार रहती है ।अतः हमें इनका आभारी होना चाहिए |
अभ्यास - 12
राम के चरित्र में परिवार राष्ट्र और उच्चतम मानवीय मूल्यों की प्रतिष्ठा की गई है राम एक परिवारिक आदमी के आदर्श है जिससे परिवार संगठित करने के लिए व्यक्तिगत स्वार्थ त्यागना पड़ता है भावनाओं पर नियंत्रण रखना पड़ता है वे एक ऐसे समाज के प्रणेता है जिसमें समस्त गिरिजन आदिवासी लोग जातियां पिछड़े वर्ग का मेलजोल ही सामाजिक अनिवार्यता है वे एक ऐसे पराक्रमी युवा राज हैं जिन्होंने आंतरिक शांति संबंध दायित्व को जंगल की खाक जान कर भी पूर्ण किया है अनेक संघर्षों का सामना करते हुए देश के सीमावर्ती उपद्रव कारी राक्षस साम्राज्य का दमन देश को सुरक्षित किया ।
(क ) उपयुक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(ख ) राम के चरित्र में किसकी प्रतिष्ठा की गई है ।
(ग ) राम किस समाज के प्रणेता हैं ?
(घ ) स्वार्थ शब्द का विलोम लिखिए ।
(ङ) राम का पराक्रम को लिखिए ।
उत्तर - (क ) शीर्षक -'आदर्श पुरुष राम ' ।
(ख ) राम के चरित्र में उच्चतम मानवीय मूल्यों की स्थापना की गई है ।
(ग ) राम सामान्य व्यक्ति के आदर्श आदिवासी तथा पिछड़े वर्ग के प्रणेता है ।
(घ ) परमार्थ ।
(ङ) आंतरिक शांति स्थापना के साथ देश के सीमावर्ती राक्षसों का विनाश किया |
अभ्यास - 13
अरहर कल्लो से भरी हुई फलियों से झुकती जाती है
उस शोभा सागर में कमला ही कमला बस लहराती है ।
सरसों दानों की लडियो से दोहरी - सी होती जाती है, .
भूषण का भार संभाल नहीं सकती है कटी बल खाती है
है मसे भीगती गेहूं की तरुणाई फूटी आती है ,
यौवन मे माती मटरबेलि अलियो से आँख लड़ाती है।
है कंद धरा मे दाब कोष ऊपर तक्षक बन झूम रहे ,
अलसी की नील गगन में मधुकर दृग - तारों से झूम रहे
मेथी में जो विचार रही तितली वो सोए में सोई,
उसकी सुगंध मादकता में सुध बुध खो देते सब कोई ।
प्रश्न - ( क ) यह कविता किस मौसम की ओर संकेत कर रही है ?
(ख) सरसों बार-बार क्यों झुकी जा रही है ?
(ग ) अलसी पर उड़ते फिरते मारे कैसे प्रतीत हो रही हैं ?
(घ ) गेहूं और मटर को देखकर कभी क्या अनूठी कल्पना करता है ?
(ङ) तितली अपनी सुध बुध कहां और क्यों खो बैठी ?
उत्तर - (क) यह कविता बसंत के मौसम की और संकेत कर रही है जब खेत में फसलें फल फूल से लद जाती हैं ।
(ख ) सरसों की शरीर पर फली रूपी आभूषण सज गए हैं आभूषणों के भार से वह बार-बार झुकी जा रही है ।
(ग ) अलसी के फूलों पर उड़ते फिरते भोरे ऐसे प्रतीत हो रहे हैं जैसे दृग - तारों घूम रहे हैं ।
(घ ) गेहूं की निकलती बालियों को देखकर कवि को लगता है कि उस पर तरुणाई आ गई है मटर को देख कर उसे लगता है कि यौवन के मस्त मटर की बेल सखियों से आंख लड़ा रही है कवि की कल्पना अनूठी है ।
(ङ) तितली अपनी सुध बुध सोए के पौधे पर बैठकर भूल गई क्योंकि सोए की महक से वह यह भूल गई कि उसे कहां जाना था ।