Apathit gadyansh mcq with answers class 9th|अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी अभ्यास -7 pdf डाउनलोड
Apathit gadyansh mcq with answers class 9th ,अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी pdf डाउनलोड,अपठित गद्यांश कक्षा 9 hindi with answers mcq,अपठित गद्यांश कक्षा 10 हिंदी MCQ 2023,अपठित गद्यांश कक्षा 10 हिंदी mcq 2023 pdf download,अपठित काव्यांश mcq with answers,अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी PDF
Apathit gadyansh mcq with answers class 9th
आप भी अगर कक्षा नौवीं के छात्र न और आप अपठित गद्यांश की तैयारी कर रही है तो आप सभी छात्रों के लिए यहां पर हम कक्षा नवी के लिए अपठित गद्यांश लेकर आ चुके हैं आपको अपठित गद्यांश किस तरीके से पढ़ना है सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाली है। कक्षा नौवीं अपठित गद्यांश हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। कक्षा नवी अपठित गद्यांश को अच्छी तरीके से सॉल्व करने के लिए यहां पर आपको नीचे एक अपडेट कर दिया गया है साथ में उसके जिससे आप अपने ही अच्छी तरीके से हल कर पाएंगे।अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी mcq 2023 pdf download।
अभ्यास - 7
मन के सशक्त होने पर शरीर में शक्ति और स्फूर्ति आ जाती हैं यदि मन दुर्बल है तो शरीर निष्क्रिय और निरुद्यम ही रहेगा ये संसार शक्तिशाली का है दुर्बल का इस संसार में कहीं ठिकाना नहीं ।कायर व्यक्ति मृत्यु पहले ही सहस्रो बार मरता है कायरता का संबंध मन से है कायरता और निसत्साह का दूसरा नाम ही मन की हार है परिणामतः मन की हार अत्यंत भयंकर है । मनुष्य भाग का निर्माता है पर कायर पुरुष नहीं सबह ही भाग्य निर्माता की सामर्थ्य रखता है । कायर तो दैव - दैव ही पुकारता हैं | साहसी व्यक्ति को अपने मानसिक बल पर अभिमान होता है ।
प्रश्न - (क ) उपयुक्त गद्यांश का शीर्षक लिखिए ।
(ख) मन की हार का क्या अर्थ है ?
(ग ) विलोम शब्द बताइए -दुर्बल कायरता ।
(घ) निर्माता शब्द का वाक्य प्रयोग कीजिए ।
(ङ) भाग्य निर्माता कौन होता है ।
उत्तर - (क ) शीर्षक - 'मन के हारे हार है मन के जीते जीत' ।
( ख ) मन की हार का अर्थ कायरता और निरुत्साह है ।
(ग ) दुर्बल - सबल | कायरता - साहसी ।
( घ ) निर्माता -बनने वाला |
प्रयोग -सबल व्यक्ति ही भाग्य निर्माता की सामर्थ्य रखता है ।
(ङ) सबल मनुष्य अपने भाग्य का निर्माता स्वंय होता है |