Apathit gadyansh mcq with answers class 9th|अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी अभ्यास -5 pdf डाउनलोड
apathit gadyansh mcq with answers class 9th ,अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी pdf डाउनलोड,अपठित गद्यांश कक्षा 9 hindi with answers mcq,अपठित गद्यांश कक्षा 10 हिंदी MCQ 2023,अपठित गद्यांश कक्षा 10 हिंदी mcq 2023 pdf download,अपठित काव्यांश mcq with answers,अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी PDF
apathit gadyansh mcq with answers class 9th
आप भी अगर कक्षा नौवीं के छात्र न और आप अपठित गद्यांश की तैयारी कर रही है तो आप सभी छात्रों के लिए यहां पर हम कक्षा नवी के लिए अपठित गद्यांश लेकर आ चुके हैं आपको अपठित गद्यांश किस तरीके से पढ़ना है सारी जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलने वाली है। कक्षा नौवीं अपठित गद्यांश हिंदी पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए आप इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें। कक्षा नवी अपठित गद्यांश को अच्छी तरीके से सॉल्व करने के लिए यहां पर आपको नीचे एक अपडेट कर दिया गया है साथ में उसके जिससे आप अपने ही अच्छी तरीके से हल कर पाएंगे।अपठित गद्यांश कक्षा 9 हिंदी mcq 2023 pdf download।महात्मा गांधी विद्यार्थियों को शारीरिक दंड देने के घोर विरोधी थे एक बार क्रोध में आकर वे एक शरारती विद्यार्थी को रोल से मारा बैठे किंतु इस प्रकारप् क्रोध आ जाने पर उन्हे बहुत दुख हुआ उस विद्यार्थी को भी प्रहार से उतना दुख नहीं हुआ जितना इस बात से की उसके कारण बापू को मानसिक कष्ट सहना पड़ा उसने बापू से माफी मांगी ।किसी विद्यार्थी को शारीरिक दंड देनी का गांधीजी के जीवन में यही पहला और अंतिम अवसर था वे विद्यार्थियों को खेलकूद में एक दूसरे से होड करने के लिए खूब बढावा देते थे पढ़ाई में दूसरों को हराने के लिए वे कभी उत्साहित नहीं करते थे ।उनका विद्यार्थीयों को नंबर देने का तरीका भी विचित्र था । वे सबसे अच्छे विद्यार्थी के काम से अन्य विद्यार्थियों की तुलना नहीं करते थे ।अगर विद्यार्थी ने अध्ययन में प्रगति तो उसे अधिक नंबर देते थे ।गांधीजी विद्यार्थियों पर पूरा विश्वास करते थे परीक्षा के समय उनके निरीक्षण के लिए परीक्षा भवन मैं किसी को नियुक्त नहीं करते थे ।उनके मत में शिक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों के स्वतंत्रता का भाव जागना था ।
प्रश्न - (क ) गांधीजी के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य क्या था ।
( ख ) मानसिक और विचित्र शब्दों में प्रयुक्त प्रत्यय या उपसर्ग तथा मूल शब्द बताइए |
( ग ) विद्यार्थी को किस बात का दुख हुआ इसके लिए उसने क्या किया ।
( घ ) विद्यार्थियों की पढ़ाई के प्रति गांधीजी की दृष्टिकोण अध्यापकों से किस तरह अलग था ।
( ङ) विद्यार्थियों के मूल्यांकन के प्रति गांधी जी का विचित्र दृष्टिकोण स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर - ( क ) गांधीजी के अनुसार शिक्षा का उद्देश्य था बच्चों में स्वतंत्रता का भाव जगाना ।
( ख ) मानसिक में मानस मूल शब्द एंव ' इक ' प्रत्यय है विचित्र में चित्र मूल शब्द तथा ' वि ' उपसर्ग है
( ग) रोल से मारने के बाद गाँधी जी बहुत दुखी है यह जानकर विद्यार्थी को दुख हुआ । इसके लिए उसने गांधीजी से क्षमा मांगी ।
( घ ) अन्य अध्यापक विद्यार्थियों को पढ़ाई में दूसरों को हराने के लिए प्रेरित करते थे ।जबकि गांधीजी ऐसा ना करके खेल कूद में एक दूसरे से होड करने के लिए प्रेरित करते थे ।
( ड ) गांधीजी अध्यन में प्रगति करने वाले विद्यार्थी को अधिक अंक देते थे । परंतु अच्छे विद्यार्थीयों के कामों से कमजोर विद्यार्थियों की तुलना नहीं करते थे ।