dispaly

[2024] एटीएम फॉर्म कैसे भरें ?

ATM Ke Liye Form Kaise Bhare 2024| एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

ATM Ke Liye Form Kaise Bhare| एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरें 2024-25 : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताया जाएगा कि आप किसी भी बैंक से ATM Card के लिए फॉर्म कैसे भरें और फिर आप अपने संबंधित बैंक से ATM Card लेने के लिए Application Form कैसे भरें? इसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर मिलने वाली है ।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं जब आप किसी भी बैंक में अपना खाता खुलवाते हैं इसके बाद आपको एटीएम की जरूरत तो पड़ती ही है, और एटीएम खुलवाने के लिए हमने जिस भी बैंक में खाता खुलवाया है उनको ATM के लिए एक फॉर्म लिखना पड़ता है । 

यहां पर आपको कुछ प्रमुख बैंक जैसे SBI बैंक का ATM Card लेने के लिए फॉर्म कैसे भरें? पंजाब नेशनल बैंक का Card लेने के लिए फॉर्म कैसे भरे ? Union Bank के लिए एटीएम का फॉर्म कैसे भरें? बैंक ऑफ बड़ौदा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें? बैंक ऑफ इंडिया के लिए एटीएम फॉर्म कैसे भरें?  यह सभी फॉर्म आपको किस तरीके से भरने होंगे फुल डिटेल में आपको यहां बताया जाएगा । इसलिए इस आर्टिकल को अंततः जरूर पढ़ें .

Topic Covered by:

• ATM form भरने के तरीके 2024 .

• ATM फॉर्म में क्या-क्या भरना पड़ता है 2024.

• SBI ATM फॉर्म कैसे भरें 2024

• Union Bank एटीएम फॉर्म कैसे भरें 2024

• Punjab National Bank (PNB) का एटीएम फॉर्म कैसे भरें 2024

• Bank of Baroda (BOB) का एटीएम फॉर्म कैसे भरें 2024

• Bank of India का एटीएम फॉर्म कैसे भरें 2024

1. ATM form भरने के तरीके 2024: 

दोस्तों हम एटीएम फॉर्म को दो अलग-अलग तरीकों के माध्यम से एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं . एटीएम फॉर्म भरने के 2 तरीके कुछ इस प्रकार हैं ।

(i) ऑनलाइन तरीका : 

जैसा कि आप जानते हैं, वर्तमान समय में सब कुछ ऑनलाइन हो चुका है और और कुछ ऐसी Bank's भी हैं जिन्होंने यह सुविधा उपलब्ध करा दी है कि आप अपने ATM Card के लिए घर बैठे Online Form भर सकते हैं । लेकिन यह सुविधा अभी सभी बैंकों में उपलब्ध नहीं है ।

(ii) ऑफलाइन तरीका : 

दोस्तों इस तरीके से ATM Card के लिए apply करने के लिए आपने जिस भी Bank में खाता खुलवाया है उस Bank की ब्रांच में जाना होता है और फिर एक Form भरकर Bank में जमा करना पड़ता है, ofline Form भी दो तरह के होते हैं । पहला Instant form और दूसरा personalise form 

2. ATM form मैं क्या-क्या भरना पड़ता है 2022.

देखा जाए सभी Bank के एटीएम फॉर्म अलग-अलग तरह के होते हैं लेकिन उनमें भारी जाने वाली जानकारी सामान्यता एक जैसी ही होती है, यहां हमने बताया है एटीएम फॉर्म में क्या जानकारी भरनी पड़ती है ।

Personal Details-  personal details मैं आपका नाम, पिता का नाम और जन्मतिथि आदि भरना होता है ।

Account details- अकाउंट डिटेल्स में आपका खाता नंबर खाते का प्रकार(shaving, current etc.) आदि भरना होता है।

Communication Address- कम्युनिकेशन ऐड्रेस में अपना वह एड्रेस डालें जहां पर आप एटीएम लेना चाहते हैं ।

Others- आप आए अकाउंट ज्वाइंट अकाउंट है या सिंगल फॉर्म भरने की डेट और आपका Sign करना होता है .


फिर भी हमने कुछ प्रसिद्ध बैंकों के एटीएम फॉर्म भरने के तरीके को आपको नीचे बताया है ।

यदि आप किसी भी बैंक में एटीएम खुलवाना चाहते हैं तो उसकी जो प्रोसेस होती है फॉर्म भरने की सभी बैंकों की आपको नीचे देखने को मिल जाएगी इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें .

इसे भी पढ़ें

नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें

3. SBI का ATM फॉर्म कैसे भरे [2024] :

भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म कुछ इस तरह का होता है .और यदि आप इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको नीचे इसकी लिंक मिल जाएगी वहां पर जाकर आप डाउनलोड कर लीजिएगा ।अनीता आप इस फॉर्म को अपने नजदीकी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं और मैं लेने के बाद इसमें आपको जरूरी निम्न डिटेल भरना होगा 

SBI का ATM फॉर्म कैसे भरे

SBI का ATM फॉर्म कैसे भरे,एटीएम फॉर्म कैसे भरें
SBI का ATM फॉर्म कैसे भरे?

• Your Name - सबसे पहले Your Name के के सामने दिए गए बॉक्स में अपना नाम भरे . नाम में स्पेस देने के लिए एक बॉक्स खाली छोड़ दें । 

• Address for correspondence - इसके सामने दिए बॉक्स में अपना पूरा Address पता लिखें इसमें आप अपने शहर/ कस्बा/ गांव  का नाम तहसील और जिले का नाम लिख सकते हैं ।

• Town/ city - इसमें आप अपने शहर/ कस्बा/ गांव  का नाम लिखें

• state - अपने राज्य का name लिखें 

• Pin code - इसमें अपने area का पिन कोड लिखें । 

• Telephone off. And Resi.- इन दोनों को खाली छोड़ दें ।

• Mobile number- इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें

• Primary account - यह आप पर डिपेंड करता है कि आपका अकाउंट किस टाइप का है यदि आपका बैंक अकाउंट Saving/ Current में है तो इन में से किसी एक बॉक्स को टिक कर दें 

• Branch- अपनी शाखा का नाम लिखें

• Saving A/c व current A/c No. - अपने बैंक अकाउंट टाइप के आधार पर अपनी खाता संख्या लिखें ।

यदि आपका खाता saving account में है तो saving account नंबर में अपनी खाता संख्या डाले अन्यथा current account नंबर में अपनी खाता संख्या डालें ।

• Date - जिस दिन आप फॉर्म भर रहे हैं वह तारीख वहां पर लिखें ।

• Applicant's signature - इसके ऊपर दिए गए बॉक्स में अपना हस्ताक्षर करें ध्यान रखें हस्ताक्षर बॉक्स को टच नहीं करना चाहिए ।

• Aur office use only - इस सेक्शन को खाली छोड़ दीजिए क्योंकि यह बैंक कर्मचारी के लिए है ।

अपना फोन पूरा करने के बाद एक बार फॉर में भरी सभी जानकारी को अच्छे से जांच में जांच पूरी कर लेने के बाद बैंक में जमा कर दें ।   

4. Union Bank ATM form kaise bhare in Hindi [2022]

नीचे आपको यूनियन बैंक का एटीएम फॉर्म देखने को मिलेगा इस फॉर्म को आपको दोनों साइड से भरना होगा । यदि आप इस फॉर्म को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप यूनियन बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं चलिए देखते हैं इसमें आपको क्या कुछ डिटेल भरनी पड़ती हैं 

First page मैं आपको निम्न जानकारी भरनी पड़ेगी -

• Branch Name -  अपनी शाखा का नाम लिखें

• Date Of Application - जिस दिन आप फॉर्म भर रहे हैं उस दिन की तारीख Date लिखना है ।

Note- यदि आप एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं और जैसे आपने आज फॉर्म भर दिया और आज जमा नहीं कर पाए तो ध्यान रहे आप उसमें डेट ना डालें form submit करने से पहले ही डेट डालें तो ज्यादा बेहतर रहेगा यदि आप कंफर्म है कि आप आज form submit कर देंगे है .  फिर आप डाल सकते हैं ।

• Name - यहां पर अपना पूरा नाम लिखिए

• Date Of Birth - अपनी जन्मतिथि (date of birth) लिखें 

• Father's Name/ Spouse Name - अपने पिता का नाम या फिर पार्टनर (पत्नी या पति)  का नाम लिखें 

• Name Desired On Debit Card -आपके डीएम पर जो नाम छपवा ना चाहते हैं वह नाम यहां पर लिखें

• Address (O) - यहां पर अपना पूरा एड्रेस लेकर जिस एड्रेस पर आप अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं ।

• Pin Code -  इसमें अपने area का पिन कोड लिखें

• Address (R) - यहां पर अपना पूरा एड्रेस लेकर जिस एड्रेस पर आप अपना एटीएम कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं ।

• Tel. No (R) व Tel. No. (O)  - इन दोनों को खाली छोड़ दीजिए 

• Mobile Number - इसमें अपना मोबाइल नंबर लिखें

• Email ID - यहां पर आप अपना ईमेल आईडी लिखें

I Would Like To Receive My Card And Pin Maler At (Please Take One Option) -
इसमें Residential Address वाले ऑप्शन को चुन लीजिए और उस पर टिक कर दीजिए । 

• Name Of The Nominee - यहां आप अपने नॉमिनी का नाम डालें यहां पर आप अपने माता पिता बाप भाई बहन का नाम डाल सकते हैं

• Relationship - नॉमिनी के साथ आपका क्या रिश्ता है वहां पर लिखें

If Nominee Is Minor Date Of Birth - यदि आपने किसी बच्चे को अपना नॉमिनी बनाया है . तो उसकी जन्मतिथि हां पर डालें अन्यथा खाली छोड़ दे 
Name Of The Guardian - यदि नॉमिनी कोई बच्चा है तो उस नॉमिनी के पिता का नाम यहां पर डालें अन्यथा इसे भी खाली छोड़ दें
इस प्रकार आप अपना पहला पेज Fill  कर लेंगे चलिए अब देखते हैं दूसरे पेज में आपसे क्या जानकारी पूछता है 
और नया पुराने

in feeds add

Hot post