[2024] CO ko Application kaise likhe| सीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप सीईओ को एप्लीकेशन बेहतर और अच्छी तरीके से कैसे लिखें . Co को आवेदन पत्र (application) लिखने से पहले क्या आपके मन में कभी यह प्रश्न आया है कि सीओ कौन होता है? यह CO कैसे काम करता है और सीओ का पूरा नाम क्या है? तो इस आर्टिकल में हम एप्लीकेशन लिखना तो आपको बताएंगे साथी साथ इन प्रश्नों के उत्तर भी आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे यदि आप इन प्रश्नों के उत्तर जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें !
Topic Covered by -
• CO का पूरा नाम क्या होता है?
• सीओ का क्या काम है अर्थात कैसे काम करता है?
• CO एप्लीकेशन लिखते वक्त यह महत्वपूर्ण बिंदु जरूर लिखें ।
• सीओ को एप्लीकेशन कैसे लिखें/अंचल अधिकारी को एप्लीकेशन कैसे लिखें
• CO का पूरा नाम क्या होता है?
सी ओ का पूरा नाम कमांडिंग ऑफिसर (commanding officer) होता है ।
• सीओ का क्या काम है अर्थात कैसे काम करता है?
जैसा कि सीओ के फुल फॉर्म से ही पता चलता है कमांडिंग ऑफिसर अर्थात सीओ आपके क्षेत्र के कमांडिंग ऑफिसर होते हैं जिनको आप जमीन विवाद या अतिक्रमण हटाने या जमीन संबंधी अन्य किसी कारणों से सीओ को शिकायत पत्र लिख सकते हैं ।
अब हम आपको बताएंगे कि आप को सीओ को शिकायत पत्र कैसे लिखना होगा जिसकी सहायता से आप सीओ साहब को बड़े ही आसानी से सीओ को एप्लीकेशन लिख पाएंगे और अपनी समस्या का समाधान करवा सकेंगे
• CO एप्लीकेशन लिखते वक्त यह महत्वपूर्ण बिंदु जरूर लिखें ।
✅ सबसे पहले आपको उस अधिकारी का संबोधन करना होगा जिस भी अधिकारी को आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं। जैसे आप अभी कमांडो ऑफिसर को एप्लीकेशन लिख रहे हैं तो आप एसडीएम को एप्लीकेशन में जिस तरह लिखा है वैसे लिखेंगे।
✅ अब आप अपनी एप्लीकेशन लिखने के संपूर्ण कारण को विस्तृत रूप से समझाएंगे एवं सीओ को अपनी समस्या का समाधान करने की प्रार्थना करेंगे।
✅ अंत में एप्लीकेशन लिखने का दिनांक एवं शिकायतकर्ता का नाम, पता एवं मोबाइल नंबर के साथ पता लिखना होता है ।
CO ko Application Kaise likhe
• CO एप्लीकेशन कैसे लिखें In Hindi : लिखने का सही तरीका
सेवा में,
श्रीमान अनुमंडल पदाधिकारी महोदय
नारायणपुर(अपने गांव का नाम लिखें),
सीतापुर, उत्तर प्रदेश(अपना पूरा पता लिखें),
विषय : जमीनी विवाद के संबंध में(यहां पर अपना विषय लिखें)
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मेरा नाम गौरव कुमार(यहां पर अपना नाम लिखें) है । मैं नारायणपुर गांव (यहां अपना गांव का पता लिखें) का निवासी हूं । श्रीमान मैं आपको अवगत कराना चाहता/चाहती हूं कि गांव के ही कुछ लोग मेरी जमीन को कब्जा करना चाहते/चाहती, जिस पर दबंगों ने जबरन निर्माण कार्य चालू कर दिया । जब मैंने इस बात का विरोध किया तो उन्होंने मेरे साथ गाली गलौज यहां तक की मारपीट भी की और मुझे जान से मारने की धमकी भी दी ।
अतः श्रीमान आप से निवेदन है कि आप इस मामले की जांच करके दबंगों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।
सधन्यवाद ! दिनांक- DD/MM/YYYY. आपका विश्वासी
नाम :अपना नाम लिखें
पता :नारायणपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल नंबर :अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर :
People Also Read: