dispaly

[New ATM] नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें- Skteach

नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें- New ATM ke liye application in Hindi

new atm card application in hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों आपको बता दें कि यदि आप एक नया एटीएम कार्ड बनाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको जो आवेदन पत्र लिखना होता है वह आप कैसे लिखेंगे? वैसे देखा जाए तो आप एक नया एटीएम कार्ड(New ATM card) बनाने के लिए आपके पास कई कारण हो सकते हैं जैसे आपका पुराना एटीएम खो गया(lost Your ATM) हो, या फिर आप पिन चेंज(ATM Pin Change) करना चाहते हो वगैरा-वगैरा ।
जो भी कारण हो यदि आप एक न्यू एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए जो आपको एप्लीकेशन लिखना होगा उसके कुछ फॉर्मेट आपको नीचे दिए गए हैं जिनमें से आप देख कर लिख सकते हैं ।

एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र For New ATM card Application 


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
एसबीआई बैंक, दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : नए एटीएम कार्ड हेतु आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं दीपक कुमार (अपना नाम लिखें ) आपके बैंक का एक खाताधारी हूं, और मुझे अपने खाते के लिए एक नया एटीएम कार्ड चाहिए। नया एटीएम कार्ड Rupay/Master Card /Visa  होना चाहिए।
अतः आपसे निवेदन है कि आप जल्द से जल्द मुझे एक नया एटीएम कार्ड देने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा ।

आपका विश्वासी
दीपक कुमार (अपना नाम लिखें)
खाता संख्या : अपना खाता नंबर डालें
मोबाइल नंबर : अपना मोबाइल नंबर लिखें
हस्ताक्षर : अपने हस्ताक्षर करें


People Also Read this:

• एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड की अवधि समाप्त हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें?
• एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें? 
• एटीएम एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करें









और नया पुराने

in feeds add

Hot post