dispaly

जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र | अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?

जमीनी विवाद होने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें 

अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय यह महत्वपूर्ण बिंदु जरूर लिखे । 
अगर आपकी जमीन पर किसी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, तो आप को शिकायत पत्र लिखते समय सभी महत्वपूर्ण बातों को अपने शिकायत पत्र में शामिल जरूर करना है। ताकि आपकी शिकायत पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जा सके। और आपको समय पर न्याय मिल सके .
शिकायत पत्र में लिखे जाने वाले महत्वपूर्ण बिंदु जिनको आपको अपनी शिकायत पत्र में जरूर शामिल करना चाहिए ।
अतिक्रमण हटाने के नियम in hindi,अतिक्रमण हटाने की शिकायत कहां करें? , में अतिक्रमण हटाने के लिए क्या करें?,अतिक्रमण हटाने के लिए आवेदन पत्र लिखते समय यह महत्वपूर्ण बिंदु जरूर लिखे । अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र कैसे लिखें in hindi,अतिक्रमण हटाने के लिए कलेक्टर को आवेदन पत्र कैसे लिखें in hindi,अतिक्रमण कौन हटा सकता है? सरकारी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कहां करें?


• आप जिस भी विभाग को शिकायत लिखना चाहते हैं उस विभाग का नाम आपको शुरुआत में लिखना है ।
• शिकायतकर्ता अपना नाम और पिता का नाम जरूर लिखें ।
• जहां पर आपकी जमीन या मकान या प्लांट आदि है उसका पूरा पता लिखें। 
• अगर आपके पास जमीन के खसरा नंबर है तो जरूर देखें।
• जमीन के सभी कागजात व रजिस्ट्री आदि की फोटोकॉपी शिकायत पत्र के साथ लगाएं ।
• जो व्यक्ति आप की जमीन आदि पर कब्जा कर रखा है उनका नाम पिता का नाम व पता लिखें।
• जमीन पर कब्जा करने की दिनांक जरूर लिखें ।

🔴 अतिक्रमण विवाद की शिकायत कहां करें:
सबसे पहले आप जनसुनवाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलेग । यहां अब 'अनुस्मारक भेजें' के लिंक पर क्लिक करना है, आपके द्वारा यहां क्लिक करने के बाद नया पेज ओपन होगा, जिस पर आप शिकायत संख्या दर्ज करनी है और खोजी के बटन पर क्लिक करना है।


गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए क्या करें?
यदि गांव के लोगों द्वारा शिकायत की जाती है तो अतिक्रमण कारी के संबंध में पटवारी के निर्देशित कर जांच कराई जाती है ।  पटवारी की जांच प्रतिवेदन के आधार पर तहसीलदार द्वारा नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया जाता है। इसके बाद भी कब्जा न छोड़ने पर सक्षम अधिकारी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाती है ।

Note- यह केवल अभी उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेबसाइट लांच की गई है, यदि आप अन्य state से हैं तो हो सकता है कि आप ऑनलाइन आवेदन ना कर सके तो इसके लिए आपको प्रार्थना पत्र अपने नजदीकी थाने में लिखना होता है, तो इसके लिए हम आप को जमीनी विवाद पर होने वाली शिकायत पत्र के लिए एप्लीकेशन बताने वाले हैं।

अतिक्रमण हटाने के लिए तहसीलदार को आवेदन पत्र In Hindi

सेवा में,
श्रीमान तहसीलदार महोदय,
(अपनी शहर का नाम लिखे वा राज्य का नाम लिखें)

विषय: जमीनी विवाद के संबंध में।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं विवेक कुमार(अपना नाम लिखें) पुत्र श्री राम (अपने पिता का नाम लिखें),रामपुर गांव (अपने गांव का नाम लिखें) का निवासी हूं,श्रीमान मैं आपको इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि गांव के कुछ दबंग लोगों ने मेरी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है, और उसे वह हड़पना चाहते हैं। और मेरे बार-बार विरोध करने के बाद भी दबंगों में मेरी जमीन पर भवन निर्माण सामग्री डालकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। और हमारे साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार वा गाली-गलौच करना शुरू कर दिया है। बार-बार जमीन को कब्जा हटाने का आग्रह करने के बाद भी ध्यान ना देते हुए निर्माण जारी कर रखा है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि दबंगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करें जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा 

धन्यवाद

आपका नाम
पता
हस्ताक्षर
दिनांक

अतिक्रमण हटाने के लिए Collecter को आवेदन पत्र In Hindi

सेवा में,
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय,
(अपनी शहर का नाम लिखे वा राज्य का नाम लिखें)

विषय: अतिक्रमण हटाने के संबंध में।

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं गौरव कुमार जिला गुना का रहने वाला हूं . श्रीमान जी मैं आपसे इस पत्र के माध्यम से अवगत कराना चाहता हूं कि हमारी क्षेत्र के आसपास सड़क के दोनों ओर काफी फुटपाथी दुकानों का जमावड़ा हो गया है . इसकी वजह से प्रतिदिन घंटों भर के जाम लगने से लोग परेशान हैं .

अतः श्रीमान आपसे विनम्र आग्रह है कि यथाशीघ्र अतिक्रमण हटाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें !

इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।
सधन्यवाद !
भवदीय
गौरव कुमार

अतिक्रमण हटाने के लिए एसपी को आवेदन पत्र कैसे लिखें in hindi

सेवा में,
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय,
गुना , मध्यप्रदेश (अपने शहर का नाम लिखे वा राज्य का नाम लिखें


विषय: सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं अतिक्रमणकारी पर कार्रवाई के  संबंध में।

मान्यवर,
सविनय निवेदन है कि मैं गौरव कुमार पुत्र रमेश बर्मा जिला गुना,अरुण रोड के प्लाट संख्या 5 पर मकान निर्माण कर रहा हूं . मेरे घर के बगल में सरकारी जमीन प्लाट संख्या 15, 16 स्थित है . इसकी प्लाट संख्या 16 पर मुकेश सिंह ने अतिक्रमण पर भवन निर्माण कर लिया है । जबकि प्लाट संख्या 15 पर सरकारी भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था । इसे सिंह द्वारा बलपूर्वक रोक दिया गया है . साथ ही मेरे घर के आगे अवैध दीवार निर्माण कर मेरा रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है ।
अतिक्रमण से जुड़ी समस्या को पहले भी अधिकारी के समक्ष रखा परंतु भ्रष्टाचार में लिप्त कुछ कर्मचारी के सहयोग से यह जमीन अधिक्रमित हो गई . 

अतः श्रीमान आपसे विनम्र आग्रह है कि उक्त मामले की जांच कर अतिक्रमण कारी पर सख्त कार्रवाई की जाए . 

इसके लिए मैं सदा आपका आभारी रहूंगा ।

सधन्यवाद !
भवदीय
गौरव कुमार


और नया पुराने

in feeds add

Hot post