dispaly

[2024] एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखे in hindi -Skteach

एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर एप्लीकेशन - ATM card kharab ho jaane per application Online Atm Application, atm card kharab hone ke Application, new ATM card Application 


atm card kharab hone ki application: जी हां दोस्तों क्या आपका भी एटीएम कार्ड खराब हो गया है या जब आप एटीएम पर जाते हैं तो आपका जो एटीएम कार्ड का पिन है वह incorrect बता रहा है ।  जिस कारण आप अपने transaction पूरा नहीं कर पा रहे हैं और आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा होगा ।एटीएम कार्डखराब होने पर एप्लीकेशन लिखते समय हमें यह बात ध्यान देना होगा कि हम एप्लीकेशन को किस हिसाब से लिखें हो सकता है कि आपने अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक करवा दिया हो किन्हीं कारणों से, या फिर बैंक द्वारा ही कर दिया गया हो,इसके लिए आप अपने नजदीकी बैंक शाखा से संपर्क जरूर करें फिर भी यदि आपका ATM Card सुचारू रूप में काम नहीं कर रहा है वहां पर आपको एप्लीकेशन कैसे लिखना है वह बताया गया है ।
                     ध्यान देने वाली बात यह है कि जब आपका एटीएम कार्ड खराब हो गया है तो इसके लिए एप्लीकेशन लिखते समय आपको एक नया एटीएम कार्ड बनवाना होगा तो आपको वह एप्लीकेशन कैसे लिखना है वह भी आपको इस आर्टिकल में पता चल जाएगा ।

atm card kharab hone ki application| atm कार्ड खराब हो जाने पर आवेदन पत्र ।

atm card kharab hone ki application| atm कार्ड खराब हो जाने पर आवेदन पत्र ।


सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, दिल्ली
दिनांक- DD/MM/YYYY

विषय : एटीएम कार्ड खराब हो जाने पर आवेदन पत्र ।

महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं हेमेंद्र सिंह (आपका नाम लेकिन ) आपके बैंक का एक खाता धारी हूं। मैंने अपने एटीएम कार्ड से कई बार पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन निकाल नहीं पाया, लगता है मेरा एटीएम कार्ड खराब हो गया है। इसलिए मुझे यह एटीएम कार्ड बंद करवाना है और एक नया एटीएम लेना है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे जल्द से जल्द एक नया एटीएम कार्ड प्रदान करें और स्टॉप इसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा । 

आपका विश्वासी
हेमेंद्र सिंह
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
खराब एटीएम नंबर :

People Also Read this


(PDF) Atm card kharab hone ke Application 




•एटीएम के लिए आवेदन करते वक्त ध्यान देने योग्य बातें 

1. एटीएम के लिए एप्लीकेशन में किसी भी तरह का काट कूट नहीं होनी चाहिए साफ सुथरा लिखें।

2. नए एटीएम के आवेदन देते वक्त अपना बैंक अकाउंट नंबर मोबाइल नंबर एड्रेस वेरीफाई डाक्यूमेंट्स जमा कराने जरूरी होते हैं।

3.बैंक एटीएम का आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से दे सकते हैं।

4. नए एटीएम का आवेदन देते समय आपको एप्लीकेशन में लिखना होगा कि आप कौन सा वेरिएंट यूज़ करना चाहते हैं।

5. अगर आप बैंक जाकर एटीएम कार्ड बंद करवाते हैं तो आपको अपना पहचान सत्यापित करना पड़ेगा।

6. वर्तमान समय में बैंक एटीएम के लिए आवेदन के लिए ग्राहकों को अलग से फोड़ देती है जिसे आपको फील करना होता है इसके लिए आपको एक बार बैंक में जाकर पता कर लेना चाहिए।

•एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

• यदि आपके बैंक खाते पर नेट बैंकिंग चालू है तो उस के माध्यम से नए एटीएम के लिए आवेदन कर सकते हैं।

• अपनी बैंक शाखा में नीचे लेकर गए नए एटीएम के लिए एप्लीकेशन को लेकर अपनी शाखा प्रबंधन के पास जमा करें।

• एटीएम के लिए आवेदन पत्र को शाखा प्रबंधन के द्वारा स्वीकार कर लिए जाने के पश्चात एटीएम डाक द्वारा आपके दिए गए पते पर भेज दिया जाएगा।

• एटीएम प्राप्त कर लेने के पश्चात एटीएम पिन कोड बनाने के लिए आपको अपने बैंक के एटीएम में जाकर बनाना पड़ेगा।

• एटीएम पिन बनाने के पश्चात आप को सर्वप्रथम अपने ही बैंक के एटीएम से पैसा निकालना पड़ेगा।





और नया पुराने

in feeds add

Hot post