leave application|leave application for school
![]() |
Leave application |
Leave application: अगर आप भी छुट्टी लेना चाहते हैं, और छुट्टी के लिए आवेदन पत्र सर्च कर रहे हैं तो आप सही जगह पर आ चुके हैं,छुट्टियां लेने के कारण अलग-अलग हो सकते हैं.सबसे पहले आपको leave application किस विषय में लेना है उसे विषय को जानना होगा । leave application एप्लीकेशन कई प्रकार के होते हैं जिसका विवरण नीचे दिया गया है -
1-अर्जित अवकाश
2-बीमारी अवकाश
3-आकस्मिक अवकाश
4-पितृत्व अवकाश
5- शोक अवकाश
6-पारिवारिक और चिकित्सा अवकाश
7-विशेष अवकाश
8-स्वैच्छिक अवकाश
9-अनैच्छिक का अवकाश
leave application की पूरी लिस्ट दी गई है ऊपर उसे लिस्ट के हिसाब से आप छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिख सकते हैं । आपके यहां पर सभी प्रकार की leave application नीचे दी गई है ।
hindi application for leave in school for fever
यहां पर आपको leave application स्कूल में छुट्टी लेने के लिए बताई जा रही है ।hindi application for leave in school के लिए एप्लीकेशन को किस प्रकार से लिखना है सही जानकारी और आवेदन पत्र लिखते समय क्या सावधानियां रखनी चाहिए इन बातों को भी बताया गया है hindi application leave लिखते समय बहुत सारी गलतियां करते हैं वह गलतियां आपको नहीं करना है ।
hindi application for leave in hindi
अगर आप बीमार हैं और आप अपने स्कूल में दो दिवसीय छुट्टी देनी चाहते हैं तो आप इस प्रकार से आवेदन लिख सकते हैं
सेवा में
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
एक्सीलेंस स्कूल गुना (आपकी स्कूल का नाम लिखें )
मध्य प्रदेश
विषय -अवकाश लेने हेतु आवेदन पत्र (कितने दिन का अवकाश लेना है वह यहां पर लिखें )
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं आपके स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र हूं ।मुझे पिछले दो दिनों से बुखार आ रहा है ।इस कारण में स्कूल आने में असमर्थ हूं ।अतः आपसे निवेदन है कि मुझे दो दिवस का अवकाश देने की कृपा करें ।
मैं आपका सदा आभारी रहूंगा
दिनांक 12/1/25
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम - सौरभ कुशवाहा
कक्षा - 5 वी
hindi application letter for leave
application hindi leave /hindi application for leave pdf
अगर application leave की पीडीएफ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट के नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके छुट्टी के लिए आवेदन पत्र की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकेंगे ।