dispaly

Class 11 Hindi trimasik paper 2022 download/11वी हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022

Class 11 Hindi trimasik paper 2022 download/11वी हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022



Class 11 Hindi trimasik paper 2022 दोस्तों आज की पोस्ट कक्षा ग्यारहवीं के सभी छात्रों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है। जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा मध्यप्रदेश में कक्षा ग्यारहवीं की त्रैमासिक परीक्षाएं चल रहे हैं। 14 अक्टूबर को कक्षा ग्यारहवीं का हिंदी विषय का पेपर है। सभी छात्र हिंदी विषय की तैयारी कर रहे होंगे। 11वी हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 की तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप त्रैमासिक पेपर 2021 को देखें। क्योंकि ओल्ड क्वेश्चन पेपर से आपको प्रश्न पत्र किस प्रकार से बनाया जाता है उसके बारे में जानकारी मिलेगी।



ग्यारहवीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 डाउनलोड कैसे करें


कक्षा ग्यारहवीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 के लिए इस पोस्ट पर आकर आप आए हैं तो बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं क्योंकि इस पोस्ट में कक्षा ग्यारहवीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 का पेपर आपको मिलने वाला है तो इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर देखें। MP Board class 11 Hindi trimaasik paper 2022 करने के लिए इस पोस्ट में नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।


MP Board class 11th Hindi trimasik paper 2022 real paper 

अगर आप गूगल पर कक्षा ग्यारहवीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 के रियल पेपर को ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आ चुके हैं यहां पर आपको कक्षा ग्यारहवीं हिंदी त्रैमासिक पेपर 2022 का  पेपर मिलने वाला है। इस पोस्ट में जितने भी क्वेश्चन से बताए गए हैं वह आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाले हैं इसलिए इस पोस्ट को आप लास्ट तक जरूर।

और आपको यह भी बता दें कि यह एक रियल पेपर नहीं है बल्कि यह एक मॉडल क्वेश्चन पेपर है जो आपके एग्जाम में यहां से 70% क्वेश्चन जाने की संभावना है।

हमारी द्वारा अभी तक जितने भी प्रश्न पत्र आपको प्रोवाइड कराए गए हैं उनमें से अधिकतर क्वेश्चन  तिमाही परीक्षा 2022 में पूछे गए हैं।

(i) मीराबाई के आराध्य देव कौन थे?

(अ) श्री राम

(ब) श्री शिव

(स) श्री राधा

(द) श्री कृष्ण

(i) रमणीयार्थ प्रतिपादक शब्द काव्यम" परिभाषा है

(अ) आचार्य विश्वनाथ की

(ब) आचार्य शुक्ल की

(स) पंडित जगन्नाथ की

(द) मम्मट की


(iv) "फूले न समाना" मुहावरे का अर्थ है

(अ) भूल जाना

(ब) अत्यंत खुश होना

(स) अत्यंत प्रेम करना

(द) अत्यंत दुखी होना


(v) लता के स्वरों में हैं

(अ) निर्मलता

(ब) पवित्रता

(स) मानपन

(द) मीठापन

(ii) "नमक का दरोगा" कहानी का प्रकाशन वर्ष है

(31) 1924

() 1914

(स) 1934

(द) 1904



(vi) किसी सामग्री से उसकी अशुद्धियों को दूर करके उसे पठनीय बनाना कहलाता

है -

(अ) संपादन

(ब) पत्रकारिता

(स) पटकथा

(द) जनसंचार


प्र. 2.


रिक्त स्थान में सही शब्द का चयन कर लिखिए


(1X7=7)


(i) वाणी का डिक्टेटर को कहा जाता है। (मीराबाई / कवीर)


(ii) मीरा ने प्रेम बेलि में... सींचा है।

(आँसुओं का जल / गंगाजल)



(iii) प्रबंध काव्य के अन्तर्गत... आता है 

(सूरसागर / साकेत)


 (iv) मियां नसीरुद्दीन अखबार बनाने वाले और पढ़ने वाले को ... - समझते थे।

(कामकाजी / निठल्ला)


(v) अच्छा अनुच्छेद लिखना एक... कौशल है।

(लेखन / वाचन)


(vi) शास्त्रीय गायन की महफिल. की होती है।

(तीन घंटे / तीन मिनिट)

(VI) हिन्दी का पहला साप्ताहिक पत्र..(उदंत मार्तंड / कर्मवीर)

प्र.3 सही जोड़ी बनाकर लिखिए


(i) हम ती एक एक कर जाना( क) भाव-पल्लवन

(ii) सर्ग में बंधी रचना।  (ख) महाकाव्य

(ii) अपू के साथ ढाई साल( ग) सत्यजीत राय

(iv) किसी विचार या भाप के बारे में लिखना( घ) कबीर(

v) राजस्थान की रजत बूंदे( ङ) अनुपम मिठा(

vi) जनसंचार का अंग्रेजी पर्याय( घ) मास कम्युनिकेशन

(छ) बेबी हालदार।    ( ज) जायसी




Que एक वाक्य में उत्तर लिखिए

(1X7=7)


() मानव शरीर का निर्माण किन पंचतत्व से हुआ है?

कबीर के अनुसार मानव शरीर का निर्माण हवा, अग्नि, जल, आकाश तथा मिट्टी से हुआ है।

(ii) अनुभाव कितने प्रकार के होते ह

 अनुभाव की संख्या 4 कही गई है – सात्विक, कायिक, मानसिक और आहार्य।

(ग) तालीम की तालीम बड़ी चीज है। यह कथन किसका है?

मियाँ नसीरुद्दीन

(W) वंशीधर ने किससे  बैर मोल लिया था?

बंसीधर ने सर्वत और रुसूख़ से बैर मोल लिया था।

(v) विज्ञापन लेखन के समय ध्यान में रखी जाने वाली कोई एक सावधानी लिखिए।


(vi) लता मंगेशकर की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या है? लिखिए।

लता की लोकप्रियता का मुख्य मर्म उसका 'गानपन' ही है। 

(vii) भारतीय टेलीविजन को दूरदर्शन नाम कब  कर दिया गया

1976 में




सत्य-असत्य कथन लिखिए।

(1XB=6)


(i) कवि भवानी प्रसाद मिश्र की माता बहुत पढ़ी लिखी थीं।


(I) मोहन बैल है में अभिया शब्दशक्ति है।

(iii) अपू की मी उसे रोटी-सब्जी खिला रही थी।

(iv) संवाद का सामान्य अर्थ बातचीत है।

(v) संगीत का क्षेत्र विस्तीर्ण है। 

(vi) जनसंचार माध्यमों का लोगों पर केवल सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

1-निर्गुण काव्यधारा के प्रमुख कवि( जायसी / कबीर)

2-वाणी का डिक्टेटर. कबीर) है।(मीराबाई/कबीर

3-पंडित अलोपीदीन का ...र अखण्ड विश्वास था। (सरस्वती / लक्ष्मी)

 4-वाक्यांश होता है। (लोकोक्ति/मुहावरा)

5-काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्व---- -कहलाते है।( अलंकार/रस)

6-कुई की खुदाई का काम (चेजा / चेजाउरो) कहलाता है।

7-निर्गुण काव्यधारा के प्रमुख कवि(जायसी / कबीर)

8-पंडित अलोपीदीन का ... था। (सरस्वती / लक्ष्मी) पर अखण्ड विश्वास

9-घर की याद कविता.... ऋतु में लिखी गई है।

(वर्षा / ग्रीष्म)

10-भारतीय गायिकाओं में - को बेजोड़ गायिक गया है। (लता मंगेशकर / आशा भोंसले )

एक वाक्य में उतर लिखिए

1-रस के कितने अंग होते हे ?

2-छंद के कितने प्रकार है ?

3-मेरे तो गिरधर गोपाल" पंक्ति किस कवयित्री की है ?

4-पालर पानी और पातालपानी के बीच का तीसरा रूप कौन सा है ?

5-जनसंचार के कोई तीन माध्यम लिखिए ।



अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. खंडकाव्य और महाकाव्य में अंतर लिखो

2. रस के अंग लिखो।

3. रस तथा उसके स्थाई भाव लिखो ।

4. संदेह तथा भांति अलंकार में अंतर ।

5. विरोधाभास अलंकार को उदाहरण सहित बताओ।

6. संचारी भाव और स्थाई भाव में दो अंतर लिखो ।

7. शब्द गुण किसे कहते हैं उदाहरण सहित लिखो।

अति महत्वपूर्ण प्रश्न

1. राजभाषा और राष्ट्रभाषा में तीन अंतर लिखो ।

2. क्रिया विश्लेषण किसे कहते हैं? एक उदाहरण दीजिए

3. क्षेत्रीय शब्द से आप क्या समझते हैं।

4. मुहावरे और लोकोक्तियां में तीन अंतर लिखो ।

5. निम्नलिखित का भाव पल्लवन पल्लवन कीजिए कीजिए।


पत्र लखन

1. परीक्षा कॉल में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बजाने पर रोक लगाने हेतु जिला न्यायाधीश को प्रार्थना पत्र लिखो । 2. शाला शुल्क से मुक्ति हेतु विद्यालय के प्राचार्य को एक प्रार्थना पत्र लिखो।


3. अपने मित्र को गर्मियों की छुट्टियों में पंचमणि भ्रमण हेतु साथ में आने के लिए पत्र लिखो ।

अति महत्वपूर्ण प्रश्न


  1. मीरा कृष्ण की उपासना किस रूप में करती थीं ?
  2. धनराम के पिता का व्यवसाय क्या था? कबीर ने संसार को पागल क्यों कहा है? लता जी की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या हैं?
  3. द्विवेदी युगीन दो कवियों तथा उनकी रचनाओं के नाम बताइए ।
  4. अलंकार कितने प्रकार के होते है ? नाम लिखिए
  5. लता जी की लोकप्रियता का मुख्य मर्म क्या हैं?
  6.  छंद की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिये । 
  7. कहानी के तत्वों के नाम लिखिए। जनसंचार माध्यम किसे कहते हैं ?
  8.  प्रयोगवाद के दो कवि तथा उनकी रचना बताइए ।
  9.  हाकाव्यों के नाम तथा एक-एक रचना का नाम लिखिए। 
  10. भारतेंदु युग की दो प्रमुख प्रवृतियां बताइए । 
  11. भारतेंदु युग के किन्हीं दो कवियों तथा उनकी रचना का नाम बताइए ।

MP Board class 11th Hindi त्रैमासिक पेपर 2021 Solution {Pdf} हिंदी  त्रैमासिक पेपर 2022-23
नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं कक्षा 11 वीं हिंदी विषय का त्रैमासिक पेपर का सलूशन दोस्तों अगर आप पूरा सॉल्यूशन देखना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़ें।

त्रैमासिक परीक्षा

कक्षा 11

विषय हिंदी


समय-2:30 घण्टे                                        पूर्णांक-80


निर्देश -

1- सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

2- से कम देना 1 अंक के कुल प्रश्न-05(एक प्रश्न पर 01 अंक)कुल अंक 32 ।

3- 2 अंक के कुल प्रश्न-10(प्रत्येक प्रश्न 02 अंक) कुल अंक 20

4- 3 अंक के कुल प्रश्न- 04( प्रत्येक पर 03 अंक) कुल अंक 12 

5- 4 अंक के कुल प्रश्न-04(प्रत्येक प्रश्न पर 4 अंक) कुल अंक 16 I





प्रश्न. 05 नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व के कौन से दो पहलू उभर कर आते हैं?


उत्तर नमक का दरोगा कहानी में पंडित अलोपीदीन के व्यक्तित्व के दो महत्वपूर्ण पहलू उभर कर सामने आते हैं।पहला को जब वह अपनी धुन के बल पर मुक्त हो जाते हैं और दूसरा वह वंशीधर की ईमानदारी तथा धर्मनिष्टता से प्रभावित होकर उसे अपने यहां उच्च पद पर आसीन करते हैं। 


प्रश्न नमक का दरोगा कहानी के कोई दो अन्य शीर्षक बताते हुए उसके आधार को स्पष्ट कीजिए।


उत्तर नमक का दरोगा कहानी के अन्य शीर्षक ईमानदार दरोगा अथवा कर्तव्य परायण दरोगा रखे जा सकते हैं। कहानी में दरोगा बंशीधर एक ईमानदार व्यक्ति के रूप में चित्रित है। इसलिए पहला शीर्षक उपयुक्त है।वही वह अपना कर्तव्य पूर्ण समर्पण से निभाता है। इसलिए दूसरा शीर्षक भी उपयुक्त है।


प्रश्न मियां नसीरुद्दीन को नान बाइयों का मसीहा क्यों कहा गया है?


उत्तर नान बाइयों का अर्थ है तरह-तरह की रोटी बनाने एवं बेचने वाले। मियां नसीरुद्दीन को नान बाइयों का मसीहा इसलिए कहा गया है क्योंकि वह खानदानी नान भाई थे।उनके पिता बरकत शाही नान बाइ गढ़ैयावाले वाले के नाम से व दादा साहेब मियां कल्लन के नाम से प्रसिद्ध थे।

वे छप्पन प्रकार की रोटियां बना सकते थे। वे रोटी बनाने को एक कला मानते थे और इस कला के उस्ताद थे। अपने काम में आत्मविश्वास से भरे थे ।


प्रश्न लेखिका मियां नसीरुद्दीन के पास क्यों गई थी?

उत्तर लेखिका साहित्यकार है।उनकी रूचि ऐसे व्यक्ति को जानने में हैं जो सामान व्यक्ति ना होकर विशेष हो। मियां नसीरुद्दीन को रोटी पकाने की कला में महारत हासिल है। वे अपने पेशे को कला का दर्जा देते हैं। ऐसे व्यक्ति के व्यक्तित्व रूचियो और स्वभाव को जानने के लिए लेखिका मियां नसरुद्दीन के पास गई।


प्रश्न फूलों की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया ?  उसने फिल्म के कुछ दृश्य को पूरा किया?


पत्थर फूलों की बात खान के दृश्य से पहले ही मृत्यु हो जाने के कारण दूसरा पत्ता लाया गया। अपु की मां अपु की भात खिलाती है, भात का बचा अंश गमले में डाल देती है। इस भात को दूसरा कुत्ता खाकर दृश्य करता है।



प्रश्न स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए

उत्तर


सेवा में,

श्रीमान प्राचार्य महोदय

शा उ. मा. शाला,सतना(म.प्र.)


विषय- स्थानांतरण प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु ।

महोदय,

विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ग्यारहवीं बा का छात्र हूं मेरे पिताजी का स्थानांतरण यहां से जबलपुर हो गया है। इस कारण मैं अपना अध्ययन इस विद्यालय में निरंतर नहीं रख सकता हूं।

अतः मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र प्रदान करने की कृपा करें। मैंने विद्यालय का शुल्क, पुस्तकें आदि सभी वस्तुएं जमा कर दी हैं।

आदेय प्रमाण पत्र संलग्न है।

दिनांक- 


आपका आज्ञाकारी छात्र

अनमोल

कक्षा 11

रोल नंबर



प्रश्न परीक्षा अवधि में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगाने हेतु अपने जिले के जिलाधीश को पत्र लिखिए।

उत्तर

सेवा में,

श्रीमान जिलाधीश महोदय,

गुना (मध्य प्रदेश)


विषय- परीक्षा विधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर रोक बाबत् ।

महोदय,

जैसा की आपको विदित है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं का समय निकट है। समस्त साथ गहन अध्ययन में व्यस्त हैं किंतु शहर में जगह-जगह ध्वनि विस्तारक यंत्र तेज आवाज में बजते रहते हैं। इससे छात्रों को व्यवधान उत्पन्न होता है। विभिन्न सभाओं दुकानों एवं धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निर्बाध रूप से बजाया जा रहा है। इस शोरगुल एवं प्रदूषित वातावरण में हम छात्रों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। हम एकाग्रता के साथ पढ़ने में असमर्थ हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि छात्र हित में उचित कार्रवाई करें।

सधन्यवाद!


निवेदक

गौरव एवं समस्त छात्र




प्रश्न अपने मित्र को अपने बड़े भाई के विवाह में सम्मिलित होने का निमंत्रण पत्र लिखिए।


प्रश्न अपने पिताजी को एक पत्र लिखिए जिसमें परीक्षा की तैयारी के विषय में जानकारी दी गई हो।



प्रश्न रस किसे कहते हैं? इसके 4 अंगो के नाम लिखिए।


पद्य या गद्य को पढने या सुनने से दर्शक या श्रोता को जो आनंद का अनुभव  होता  है, उसी को रस कहते हैं।


रास के चार अंग या अवयव या तत्व निम्नलिखित हैं -

  • स्थाई भाव

  • विभाव

  • अनुभाव

  • संचारी भाव



Mp Board 11th हिंदी Quarterly Exam Paper 2022-23:मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 11वीं के त्रैमासिक  (Quarterly Exam )  सितंबर से शुरू हो रही है ।ऐसे में सभी छात्र अपने एग्जाम की तैयारी में व्यस्त होंगे ।और कक्षा 11वीं क्वार्टरली एग्जाम पेपर की तैयारी कैसे करें अगर समझ नहीं आ रहा है तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें |

11वीं हिंदी  त्रैमासिक पेपर 2022-23

अगर आप भी 11 वी के स्टूडेंट है और त्रैमासिक पेपर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,तो आप सभी छात्रों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है,हम आपके लिए लाए हैं इस पोस्ट में कक्षा 11 वीं हिंदी  के बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि आपके त्रैमासिक पेपर परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.



11th Hindi Quarterly Exam Paper Solution Download

दोस्तों अगर कक्षा 11वीं की तैयारी कर रहे हैं तो आप लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन रहेगा कि आप पिछले साल आए पेपर को देखें और उन्हें सॉल्व करें,दोस्तों आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है आपको कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के ओल्ड पेपर इस वेबसाइट पर मिल जाएंगे, आपको इन्हें हल करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी यह सभी पेपर सॉल्व के साथ पीडीएफ के रूप में आपको प्रोवाइड कराए जाएंगे.






Trimasik Pariksha के अंक वार्षिक परीक्षा में जुड़ेंगे या नहीं

दोस्तों सभी छात्रों के मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि क्या त्रैमासिक परीक्षा 2021 के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाएंगे या नहीं ।आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं क्या यह त्रैमासिक परीक्षा  आपके लिए महत्वपूर्ण है या नहीं ।जैसा कि सभी छात्रों को पता ही होगा कि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण होती है ।क्योंकि कक्षा नवी और कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों के वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट त्रैमासिक, परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा के अंक वार्षिक परीक्षा में जोड़े जाते हैं,लेकिन कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं के लिए की परीक्षा इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती थी.

क्या इस बार कक्षा 10वीं 12वीं के लिए यह परीक्षा महत्वपूर्ण है

दोस्तों विमर्श पोर्टल के द्वारा एक नोटिस जारी किया गया था उसमें स्पष्ट बताया गया है अगर कोरोनावायरस की वजह से कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं नहीं होती है तो बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट   त्रैमासिक परीक्षा ,हाफ इयरली परीक्षा,  प्री बोर्ड परीक्षा की परीक्षाओं के आधार पर बनाया जाएगा ।इसलिए यह परीक्षाएं कक्षा 9वी से लेकर कक्षा 12वीं तक सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है ।









और नया पुराने

in feeds add

Hot post