dispaly

कक्षा 12वी गणित अगस्त मासिक टेस्ट 2021 पेपर

कक्षा 12वी गणित अगस्त मासिक टेस्ट 2021 पेपर |12th Math masik test paper solution



मासिक टेस्ट

माह: अगस्त 2021

कक्षा 12

विषय: गणित


समय: 40 MIN.         M.M: 20 अंक




सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।


Q1. सही विकल्प चुनिये:


1. मान लीजिए कि समुच्चय {1,2,3,4} में


R={(1,2),(2,2),(1,1),(4,4), (1,3), (3,3), (3,2)} द्वारा परिभाषित संबंध R है। निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनिए


(a) R स्वतुल्य तथा सममित है किंतु संक्रामक नहीं है।


(b) R स्वतुल्य तथा संक्रामक है किंतु सममित नहीं है।


(c) R सममित तथा संक्रामक है किंतु स्वतुल्य नहीं है ।


(d) R एक तुल्यता संबंध है।


2. tan √3 - sec (-2) का मान बराबर है:

 


a)π

b)-π\3

C)π\3

D)2π\3



3. 3x3 कोटि के ऐसे आव्यूहों की कुल कितनी संख्या होगी जिनकी प्रत्येक प्रविष्टि 0 या 1 है ?


(a) 27


(b) 18


(c) 81


(d) 512


Q2. मान लीजिए कि 7 किसी समतल में स्थित समस्त त्रिभुजों का एक समुच्चय है | समुच्चय T में R = ( (T T.):T, T के सर्वांगसम है } एक

संबंध है । सिद्ध कीजिए कि संबंध R एक तुल्यता संबंध है। 1


Q3. (1) का मान ज्ञात कीजिए | +2sin


Q4. एक ऐसे 3×2 आव्यूह की रचना कीजिए, जिसके अवयव # द्वारा प्रदत्त हैं।


Q5. सिद्ध कीजिए कि 1 b b = (a-b)(b-c)(c-a).


Q6. dx ज्ञात कीजिए यदि sin' x +cost y=1.


Q7. दिखाइए कि प्रदत्त फलन (v) = 7x 3, R पर एक वर्धमान फलन है।



और नया पुराने

in feeds add

Hot post