एटग्रेड-अभ्यास पुस्तिका-कक्षा-6वीं विज्ञान-अध्याय-11 सम्पूर्ण-हल-2023-24 // atgrade abhyas pustika class 6th science chapter 11 full solution
अध्याय 11
हमारे चारों ओर वायु
नमस्कार हमारे प्रिय छात्रों आज हम इस महत्वपूर्ण आर्टिकल के माध्यम से आपको एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका 2023-24 संपूर्ण हल सहित दिया गया है इस पोस्ट में हम आपको कक्षा - 6 विज्ञान पाठ - 11 हमारे चारों ओर वायु के सभी प्रश्नों के हल देखेंगे जो कि आपकी ऐठ ग्रेड अभ्यास पुस्तिका में दिए गए हैं कक्षा - 6 विज्ञान पाठ - 11 हमारे चारों ओर वायु आपको इस वेबसाइट पर एटग्रेडअभ्यास पुस्तिका 2023-24 के सभी विषयों के संपूर्ण हल देखने को मिल जाएंगे ।
छात्रों के मन में अब यह सवाल आ रहा होगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। तो हम आपको बता दे की इस साल आपका परीक्षा एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका से आने की बहुत अधिक संभावना है इसलिए आपको कक्षा - 6 की सभी एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका तो अच्छी तरीके से याद कर लेना है। कक्षा 7 की सभी एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका का संपूर्ण हल आपको हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। जिसे आप skteach.com पर आसानी से देख और पड़ सकते है। जिससे आप अपने एग्जाम के तैयारी कर सकते है
संपूर्ण सॉल्यूशन पीडीएफ क्लिक करें
बहु विकल्पीय प्रश्न
सही विकल्प का चयन करिए-
प्रश्न 1. बूझो ने एक खाली प्लास्टिक की बोतल ली, उसे उल्टा करके पानी से भरी बाल्टी में डुबो दिया। फिर उसने बोतल को थोड़ा झुकाया और निम्नलिखित प्रेक्षण किए- (L0-606)
(i) बोतल से हवा के बुलबुले निकले ।
(ii) कुछ पानी बोतल में भर गया।
(iii) नाइट्रोजन गैस बुलबुले के रूप में बाहर निकली और ऑक्सीजन पानी में घुल गई।
(iv) कोई बुलबुले नहीं बने, केवल पानी बोतल में भरा गया।
उपरोक्त में से कौन से प्रेक्षण सही है?
(A) (i) व (ii)
(B) केवल (iv)
(C) (iii) व (iv)
(D) केवल (i)
उत्तर- (A) (i) व (ii)
प्रश्न 2 पहेली ने एक गिलास में सूखी मिट्टी का एक टुकड़ा (ढेला) लिया और उसमें तब तक पानी डाला जब तक वह पूरी तरह से डूब नहीं गया। उसने बुलबुले निकलते हुए देखे। ये बुलबुले होते हैं - (LO-605)
(A) जलवाष्प
(B) केवल ऑक्सीजन गैस
(C) वायु
(D) केवल नाइट्रोजन गैस
उत्तर- (C) वायु
प्रश्न 3. बुझो ने भीड़ भरे चौराहे पर एक पुलिसकर्मी को मास्क (मुखौटा) पहनकर यातायात नियंत्रण करते देखा। पुलिस कर्मी ने मास्क क्यों पहना था। (LO-605).
(A) मास्क पहनना पुलिसकर्मी की यूनिफार्म में शामिल है।
(B) पुलिसकर्मी द्वारा अपना चेहरा छुपाने के लिए मास्क पहना।
(C) श्वास लेते समय हानिकारक गैसें और धूल कणों का शरीर में प्रवेश रोकने के लिए।
(D) अपनी सुन्दरता बढ़ाने के लिए।
उत्तर- (C) श्वास लेते समय हानिकारक गैसें और धूल कणों का शरीर में प्रवेश रोकने के लिए।
प्रश्न 4 जलने की प्रक्रिया केवल …….की उपस्थिति में सम्भव है- (LO-605)
(A) कार्बन डाई आक्साइड
(B) ऑक्सीजन
(C) आर्गन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर- (B) ऑक्सीजन
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1 (अ) वायुमंडल किसे कहते हैं?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-116 का पैराग्राफ -4 से उत्तर खोजें व लिखें) (LO-605)
उत्तर- हमारी पृथ्वी वायु की एक पतली परत से घिरी हुई है। इस परत का विस्तार पृथ्वी की सतह से कई किलोमीटर ऊपर तक है तथा इसे वाथुमंडल कहते हैं।
(ब) वायु मे उपस्थित विभिन्न अवयवों के नाम लिखिए। (LO-605)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 116 से बिन्दु 11.2 से खोजें व लिखें)
उत्तर- वायु में उपस्थित विभिन्न अवयव निम्न हैं।
(1) जल
(2) ऑक्सीजन
(3) हाइड्रोजन
(4)कार्बन डाइऑक्साइड
(5) धूल तथा धुआँ
प्रश्न 2. क्या कारण है कि जब हम नाक से साँस लेते है तो वायु में उपस्थित धूल के कण हमारे श्वसन तंत्र में प्रवेश नहीं कर पाते?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-118 का पैराग्राफ -4 से उत्तर खोजें व लिखें) (LO-605)
उत्तर- हमारी नाक में उपस्थित छोटे-छोटे बाल तथा श्लेष्मा वायु में उपस्थित धूल के कणों को हमारे श्वसन तंत्र में प्रवेश नही करने देते।
प्रश्न 3. पाँच क्रियाकलापों की सूची बनाइए जो वायु की उपस्थिति के कारण संभव है। (LO-605)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 120 का अंतिम पैराग्राफ से उत्तर खोजे व लिखें)
उत्तर- 1. कारण हमें पवन ऊर्जा प्राप्त होती है
2. ग्लाइडर, पैराशूट तथा हवाई जहाज का उड़न ।
3. पक्षी वायु के मदद से उड़ पाते हैं।
4. पौधों के परागकण तथा बीज बीज वायु की मदद से इधर-उधर फैलते हैं।
5.जलचक्र में वायु उपयोगी है।
प्रश्न 4. पवन चक्की के उपयोग लिखिए।
(विज्ञान पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-120 का अंतिम पैराग्राफ से उत्तर खोजें व लिखें) (LO-606)
उत्तर- 1. पवन चक्की से हम विद्युत का उत्पादन करते है।
2.पवन चक्की से हम आटा पीस सकते हैं।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 5. वायु की संरचना को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए। (विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-119 का चित्र-15.9) (LO-605)
उत्तर-
प्रश्न 6. क्या कारण है कि जमीन के अंदर रहने वाले जीव भारी वर्षा के समय पर ही जमीन से बाहर आते है?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-120 का प्रथम पैराग्राफ से उत्तर खोजें व लिखें) (LO-606)
उत्तर- जब वर्षा का पानी जमीन के अंदर रहने वाले जीवों की माँद के अन्दर भर जाता है तब वायु को उनकी माँद के अन्दर या बाहर जाने के लिए जगह नहीं मिलती। इस स्थिति में जमीन के अन्दर रहने वाले जीवों को साँस लेने के लिए जमीन से बाहर आना पड़ता है।
प्रश्न 7. क्या कारण है कि पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले जात है? (LO-606)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 119 का बिंदु 11.3 से उत्तर खोजें व लिखें)
उत्तर- जैसा की जानते हैं ऊंचाई बढ़ने के हम साथ-साथ वायु की मात्रा कम होने लगती है अतः पर्वतारोही को इस वायु की मात्रा की पूर्ति हेतु अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने पड़ते हैं।
प्रश्न 8. वायु के निम्न अवयवों के बारे में संक्षिप्त में लिखिए- (LO-606)
(अ) नाइट्रोजन-
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-117 से उत्तर खोजें व लिखें)
उत्तर- वायु का सबसे बड़ा हिस्सा नाइट्रोजन गैस है इसका उपयोग जीवधारी करते हैं और यह गैस आग के जलाने में सहायक नहीं है।
(ब) कार्बन डाईऑक्साइड
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-117 से उत्तर खोजें व लिखें)
उत्तर- हमारे वायु का ए छोटा हिस्सा कार्बन डाइआक्साइड होता है। यह गैस किसी वस्तु के जलने से तथा जीवधारियों के साँस छोड़ने से उत्पन्न होती है इस गैस से वायु प्रदूषित होती है।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 9. पवनचक्की का चित्र बनाकर उसके उपयोग के बारे में लिखिए।
(LO-606, 608) (विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-120 से चित्र 11.12 से उत्तर खोजें व लिखें)
उत्तर-
पवन चक्की के उपयोग निम्नलिखित है।
(1) पवन चक्कीसे विद्युत ऊर्जा उत्पन्न की जाती है।
(2) पवन चक्की से अनाज पीसा जाता है।
(3) पवन चक्की से पानी पंप चलाया जाता है।
प्रश्न 10. 'क्या वायु हमारे चारों ओर हर जगह उपस्थित है'? क्रियाकलाप द्वारा प्रदर्शित कीजिए। (L0-606)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक- 115 का बिंदु- 11.1 से उत्तर खोजें व लिखें)
उत्तर- पेड़ो की पतियों के खड़खड़ान से, कपड़ो के सूखते समय, उनके धीरे धीरे हिलने से वृवा के कारण पतंग के उड़ने से हम यह कह सकते हैं कि वायु हमारे चारों ओर स्थित है।
वायु की उपस्थिति को जाँचने के लिए हम एक फिरकी का प्रयोग करते हैं जब हम किसी की जगह फिर की को आगे पीछे करते वह फिरको करते हैं तो वह फिर की हर जगह वायु की उपस्थिति के कारण घूमती है अत: हम कह सकते की वायु हर जगह उपस्थित है।
प्रोजेक्ट कार्य 1
अपनी फिरकी बनाइए तथा फिरकी को डंडी में लगाकर पकड़िए और खुले क्षेत्र में भिन्न-भिन्न दिशाओं में रखिए, आगे-पीछे कीजिए। अपने सर्वेक्षण तथा अनुभवों को अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर- (1)जब तेज हवा चलती है तो फिरकी भी तेज चलती है
(2) जब हवा धीमी होती है तो फिरकी भी धीमी हो जाती है।
(3) जब हवा चलना बन्द हो जाती है तब फिरकी भी घूमना बन्द कर देती है।
(4) जब फिरकी को हम किसी भी स्थान आगे-पीछे करते हैं तो बन्द हवा में भी फिरकी घूमती है।
(5) फिरकी केवल एक दिशा में घूमती है जिस दिशा से हवा चल रही हो (हवा की विपरीत दिशा में) तथा बाकी दिशाओं में फिरकी बन्द रहती है।