एटग्रेड-अभ्यास पुस्तिका-कक्षा-6वीं विज्ञान-अध्याय-9 सम्पूर्ण-हल-2023-24 // atgrade abhyas pustika class 6th science chapter 9 full solution
अध्याय 9
विद्युत तथा परिपथ
नमस्कार हमारे प्रिय छात्रों आज हम इस महत्वपूर्ण आर्टिकल के माध्यम से आपको एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका 2023-24 संपूर्ण हल सहित दिया गया है इस पोस्ट में हम आपको कक्षा - 6 विज्ञान पाठ - 9 विद्युत तथा परिपथ के सभी प्रश्नों के हल देखेंगे जो कि आपकी ऐठ ग्रेड अभ्यास पुस्तिका में दिए गए हैं कक्षा - 6 विज्ञान पाठ - 9 विद्युत तथा परिपथ आपको इस वेबसाइट पर एटग्रेडअभ्यास पुस्तिका 2023-24 के सभी विषयों के संपूर्ण हल देखने को मिल जाएंगे ।
छात्रों के मन में अब यह सवाल आ रहा होगा कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। तो हम आपको बता दे की इस साल आपका परीक्षा एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका से आने की बहुत अधिक संभावना है इसलिए आपको कक्षा - 6 की सभी एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका तो अच्छी तरीके से याद कर लेना है। कक्षा 7 की सभी एटग्रेड अभ्यास पुस्तिका का संपूर्ण हल आपको हमारी इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाएगा। जिसे आप skteach.com पर आसानी से देख और पड़ सकते है। जिससे आप अपने एग्जाम के तैयारी कर सकते है
संपूर्ण सॉल्यूशन पीडीएफ क्लिक करें
बहु विकल्पीय प्रश्न
सही विकल्प का चयन करिए-
प्रश्न 1 विद्युत बल्ब में लगा तंतु निम्न में से किससे बनता है- (LO-602)
(A) काँच
(B) रबर
(C) धातु
(D) प्लास्टिक
उत्तर- (C) धातु
प्रश्न 2 किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की दिशा का प्रवाह होता है- (LO-602)
(A) सेल के (-) टर्मिनल से (+) टर्मिनल की ओर
(B) सेल के (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर
(C) सेल के (+) टर्मिनल से (+) टर्मिनल की ओर
(D) सेल के (-) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर
उत्तर- (B) सेल के (+) टर्मिनल से (-) टर्मिनल की ओर
प्रश्न 3 दिए गए परिपथ में दोनों तारों के मध्य किस वस्तु को रखने पर बल्ब जल जायेगा? (LO-602)
(A) गंधक
(B) कोयला
(C) लोहे की छड़
(D) लकड़ी
उत्तर- (C) लोहे की छड़
प्रश्न 4 एक वस्तु से दूसरी वस्तु पर विद्युत आवेश को स्थानातरित करना है इसके लिए दोनों वस्तुओं को संयोजन किया जाना चाहिए- (LO-602)
(A) सूती धागे से
(B) प्लास्टिक की डोरी से
(C) ताँबे के तार से
(D) रबड़ के छल्ले से
उत्तर- (C) ताँबे के तार से
प्रश्न 5 निम्न में से विद्युत रोधक पदार्थ है- (LO-602)
(A) लोहे की कील
(B) ऐलुमिनियम की कील
(C) लकड़ी की कील
(D) तॉबे की कील
उत्तर- (C) लकड़ी की कील
प्रश्न 6 सामान्यतः विद्युत सेल में कितने टर्मिनल होने चाहिए। (LO-602)
(A) चार
(B) दो
(C) एक
(D) तीन
उत्तर- (B) दो
प्रश्न 7 विद्युत परिपथ बनाने के लिए आप किसका चयन करेंगे - (LO-602)
(A) जूट की डोरी
(B) धातु की डोरी
(C) ऊन की डोरी
(D) नाइलॉन की डोरी
उत्तर- (B) धातु की डोरी
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1. हमारे घर में विद्युत की आपूर्ति कहाँ से होती है? (LO-602)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-95 का दूसरा पैराग्राफ से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- हमारे घर में विधुत की आपूर्ति बिजली घरों से होती है।
प्रश्न 2. टॉर्च को विद्युत कहाँ से मिलती है? विद्युत सेल का उपयोग किन-किन उपकरणों में किया जा सकता है?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-95 के बिंदु क्र. 9.1 से उत्तर खोजे तथा लिखे।) (LO-602)
उत्तर- टॉर्च को विद्युत विधुत सेल से मिलती है विधुत सेल का उपयोग निम्न उपकरणों में किया जाता है - दीवार व हाथ घड़ी, टी. वी का रिमोट, बच्चों के खिलौना आदि।
प्रश्न 3. दिया गया चित्र आपने कहाँ-कहाँ देखा है तथा यह चित्र किसलिए लगाया जाता है?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-95 से उत्तर खोजे तथा लिखे।) (LO-602, 608)
उत्तर- दिया गया चित्र हमने बिजली के खम्भों डीपियों तथा गहरी नदियों के पास देखा है यह निशान हमें खतरे से अवगत कराने के लिए किया जाता है।
प्रश्न 4. विद्युत सेल, विद्युत उत्पन्न करना कब बंद कर देते हैं? (LO-602)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-95 का चौथा पैराग्राफ से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- जब विधुत - सेल में संचित रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल कर लिए जाते तब विद्युत-सेल विद्युत पैदा करना बंद कर देता है।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 5. विद्युत कार्य के लिए उपयोग में आने वाले विद्युत उपकरणों के भाग जिन्हें लोग स्पर्श कर सकते है। इनको बनाने में प्रायः किस पदार्थ का उपयोग किया जाता है और क्यों?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-101 पाँचवा पैराग्राफ से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- विद्युत - चालक तथा विद्युत्-रोधक हमारे लिए समान रूप से महत्वपूर्ण हैं। स्विच, विद्युत प्लग सॉकेट सुचालक पदार्थों से बनाए जाते हैं। दूसरी ओर विद्युत तारों, प्लग के ऊपर के भाग, स्विच तथा विधुत-उपकरणों के अन्य भाग जिन्हें लोग स्पर्श कर सकते हैं। इनको बनाने के लिए रबड़ तथा प्लास्टिक का उपयोग किया जाता है।
प्रश्न 6. हमें विद्युत सेल के दो टर्मिनलों को तार से क्यों नहीं जोड़ना चाहिए?
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-96, क्रियाकलाप 1 से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- विधुत सेल के दो टर्मिनलों को तार से जोड़ने से विधुत सेल के रासायनिक पदार्थ बड़ी तेजी से खर्च हो जाते हैं और सेल बंद हो जाता है अता हमें विधुत सेल के दो टर्मिनलों को तार से नहीं जोड़ना चाहिए।
प्रश्न 7. कभी-कभी विद्युत बल्ब, विद्युत सेल से जुड़े होने पर भी दीप्त नहीं होता। ऐसा क्यों होता है? कारण सहित समझाइए।
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-98 का पैरा-3 तथा 4 से उत्तर खोजे तथा लिखे। )
उत्तर- ऐसा निम्न कारणों से हो सकता है।
(1) विद्युत बल्ब के फ्यूज होने के कारण
(2) विधुत सेल के टर्मिनलों के बीच विद्युत प्यारा के परिपथ के टूट जाने के कारण
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 8 विद्युत परिपथ को चित्र सहित समझाइये। (LO-602, 608)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-97 बिंदु क्र. 9.3 चित्र क्र. 9.6 से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- "विधुत सेन के दो टर्मिनलों को, बल्ब के दो टर्मिनल से चालक मदद से जोड़ना विधुत परिपथ कहलाता है जिसे की हम उपयुक्त चित्रों में देख सकते हैं।
प्रश्न 9. विद्युत स्विच की क्रिया विधि को चित्र सहित समझाइये। (LO-602, 608)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-99 बिंदु क्र. 9.4 क्रियाकलाप 4 तथा चित्र क्र. 9.8, 9.9 तथा 9.10 से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
उत्तर- विद्युत स्क्वि की निम्न दो स्थितियाँ होती है व) ऑन स्विचन जब विद्युत परिषय में विद्युत धारा बहती है तो उसे ऑन स्क्युि कहते है। (चित्र 3.p b) ब स्विच, जब विद्युत परिषय में विद्युत धारा नही बहती उसे बद स्विच कहते हैं। (चित्र १.१)
प्रश्न10. टॉर्च का आन्तरिक आरेख का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाइये। (LO-602, 608)
(विज्ञान पाठ्य पुस्तक के पृष्ठ क्रमांक-100 के चित्र क्र. 9.11 से उत्तर खोजे तथा लिखे।)
प्रोजेक्ट कार्य 1
अपने माता-पिता या बड़े भाई बहन की सहायता से पिछले साल के ऊर्जा बिलों को इकट्ठा करें और माहवार बिल आँकड़ों को तालिका में भरें एवं विश्लेषण करें।
उत्तर-
प्रश्न 1 किस-किस माह में ऊर्जा बिल भार ज्यादा व्यय वाले हैं तथा किस-किस महीने में ऊर्जा बिल भार कम व्यय वाले हैं?
उत्तर- (1) ज्यादा ऊर्जा बिल भार वाले महीन - मई, जून - जुलाई आदि (2) कम ऊर्जा बिल भार वाले महीने - दिसंबर, जनवरी फरवरी आदि।
प्रश्न 2 यह पता लगाने की कोशिश करें कि जिन महीनों में ऊर्जा बिल अधिक आया है उसका क्या-क्या कारण रहा है?
उत्तर- जिन महीनों में बिजली बिल अधिक आया उनमें गर्मी ज्यादा पड़ रही थी जिसके कारण बहुत से विद्युत के उपकरण चल रहे थे जैसे- कूलर पंखे ए सी आदि।
प्रश्न. 3 विभिन्न तरीकों से पता लगाएं कि आप अपने ऊर्जा बिल की लागत को कैसे कम कर सकते हैं?
उत्तर- जितनी आवश्यकता है हमें उतने ही बिजली के उपकरण चलाना चाहिए ।
प्रश्न 4 विद्यत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए अन्य स्रोतों के नाम लिखिए।
उत्तर- सौर ऊर्जा ।
प्रश्न 5 ऊर्जा खपत कम करने के लिए आप सामान्य बल्ब का प्रयोग करेंगे या LED बल्ब का? अपने विचार व्यक्त कीजिए।
उत्तर- हम LED 'बल्ब का प्रयोग करेंगे क्योंकि LED बल्ब सामान्य बल्ब की तुलना मे कम ऊर्जा की खपत करता है।
प्रोजेक्ट कार्य- 2
निम्न वस्तुओं को एकत्र करिये-
लगभग 12 इंच का संयोजीतार
एक विद्युत सेल
एक विद्युत बल्व
उपरोक्त सामग्री की सहायता से एक विद्युत परिपथ का निर्माण कीजिए और अपने अवलोकनो को लिखिए।
उत्तर हम विद्युत सेल के दोनों टर्मिनलों को संयोजीतार की मदद से बिधुत सेल के दोनों मिनलों से चित्र अनुसार जोड़ देते है जिसके कारण एक विद्युत परिपथ बनकर तैयार हा जाता है और उस वधुत परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है जिससे दिया गया विद्युत बल्ब दीप्तीमान होने लगता है।