एटग्रेड-अभ्यास पुस्तिका-कक्षा-7वीं हिंदी-अध्याय-5 सम्पूर्ण-हल-2023-24 // atgrade abhyas-pustika class-7th-Hindi chapter-5-full solution
पाठ 5 -
मध्यप्रदेश का वैभव
पूर्व तैयारी
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1. जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है?
(A) बालाघाट
(B) भोपाल
(C) पन्ना
(D) मंडला
उत्तर. (D) मंडला
प्रश्न 2. 'अंक' शब्द का एक अर्थ है 'संख्या', दूसरा
अर्थ है।
(A) कीचड़
(B) देखना
(C) गोद
(D) पानी
उत्तर. (C) गोद
अति लघु उत्तरीय
प्रश्न 3. पाठ के अनुसार 'मोक्षदायिनी' नदी किसे कहा गया है? (पृष्ठ क्र.-21 अनुच्छेद-1)
H-710
उत्तर.'मोएदायिनी' नदी नर्मदा को कहा गया है।
प्रश्न 4.पाठ में 'झीलों की नगरी' कौन सा शहर है? (पृष्ठ क्र.-21 अनुच्छेद-2) H-702
उत्तर. पाठ में 'झीलों' की नगरी भोपाल शहर को कहा गया है।
प्रश्न 5.‘सोहन खेलता है और मुनिया पढ़ती है।' वाक्य में से क्रिया शब्दों को छाँटकर लिखिए। (पृष्ठ क्र.-27 H-710
'अब जानिए')
उत्तर. खेलना और पढ़ना
प्रश्न 6. अवन्तिका नगर को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है? (पृष्ठ क्र.-22 अनुच्छेद-4) H-710
उत्तर. "उज्जैनलघु उत्तरीय
लघु उत्तरीय
प्रश्न 7. बुन्देली के प्रसिद्ध लोकनृत्य कौन-कौन से हैं? (पृष्ठ क्र. 23 अनुच्छेद -2)H-719
उत्तर. राई, सैरो, बंधवा और बुंदेली ।
प्रश्न 8. मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध बोलियाँ कौन-कौन सी हैं? (पृष्ठ क्र.-24 अनुच्छेद -1)H-703
उत्तर. बुंदेली, मालवी, निमाड़ी, मीली और बघेली मध्य प्रवेश की प्रसिद्ध बोलियां हैं।
प्रश्न 9. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों में कौन-कौन से जीव पाए जाते हैं? (पृष्ठ क्र.-24 अनुच्छेद -1)H-702
उत्तर. चीतल सांभर, बारहसिंगा, तेंदुआ, नीलगाय भालू मेडिया आदि।
प्रश्न 10. ग्वालियर की किन्हीं तीन विशेषताओं का वर्णन कीजिए ? (पृष्ठ क्र.-22 अनुच्छेद-2) H-710
उत्तर. (1) " ग्वालियर अपनी प्राचीन कला के लिए प्रसिद्ध है।
(2) यहीं पर संगीतान तानसेन और बैजू बावरे के संगीत प्रतिस्पर्धा मौजूद है।
(3) ग्वालियर में महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थान है।
दीर्घ उत्तरीय
प्रश्न 11. मध्यप्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों एवं उनके जिलों के नाम लिखिए? (पृष्ठ क्र. - 24 अनुच्छेद-1)
उत्तर.
(1) बांधवगढ राष्ट्रीय उधान → उमरिया
(2) माधव राष्ट्रीय उद्यान उमरिया →शिवपुरी
(3) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान →होशंगाबाद
(4) पन्ना राष्ट्रीय उधान →पन्ना
(5) जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान →मंडला
(6) वन विहार → भोपाल
प्रश्न 12. मध्यप्रदेश को 'लघुभारत' क्यों कहते हैं? (पृष्ठ क्र.-24 अनुच्छेद-2) H-718
उत्तर. अन्य प्रदेश में विभिन्न धर्मो, रीति रिवाजों व मान्यताओं के लोग परस्पर भाईचारे और सदभाव से निवास करते हैं यहां भारत के अन्य सभी प्रदेशों में मनाए जाने वाले सभी तीज त्यौहार मनाए जाते 'अत: मध्य प्रदेश को लघु भारत कहना ठीक है।