Class 10th First Terminal Exam 2023 Science Question Paper | Class 10th Science First Terminal Exam
Class 10th First Terminal Exam 2023 Science Question Paper: बिहार बोर्ड में कक्षा दसवीं की फर्स्ट टर्मिनल पेपर शुरू हो चुके हैं आज की पोस्ट में हम आपको कक्षा दसवीं विज्ञान विषय के फर्स्ट टर्मिनल एग्जामिनेशन पेपर 2023 के पेपर के बारे में बताने वाले हैं। बिहार बोर्ड के सभी छात्रों के लिए 28 जुलाई को विज्ञान विषय का पेपर होने वाला है इसके लिए सभी छात्र अभी से अपनी तैयारी कर रहे होंगे।
Class 10th First Terminal Exam 2023 Science Question Paper
बिहार बोर्ड क्लास 10th साइंस फर्स्ट ईयर मॉडल पेपर 2023 डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट में दिए गए डाउनलोड लिंक पर क्लिक करके आप सभी लोग Class 10th First Terminal Exam 2023 Science Question Paper डाउनलोड कर पाएंगे। बिहार बोर्ड में कक्षा नौवीं और दसवीं के के दोनों शिफ्ट में Terminal Exam 2023 लिए जा रहे है।
Bihar board class 10th first terminal exam 2023 question paper
बिहार बोर्ड में कक्षा दसवीं की फर्स्ट टर्मिनल एग्जाम 1 अप्रैल को विज्ञान विषय का पेपर होने वाला है इस विषय की तैयारी करने के लिए सभी छात्र के लिए यहां पर आ मॉडल क्वेश्चन पेपर लेकर आ चुके हैं कक्षा दसवीं विज्ञान फर्स्ट टर्मिनल एक्जाम क्वेश्चन पेपर 2023 के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस पोस्ट में हमने बिहार बोर्ड क्लास 10th फर्स्ट टर्म एग्जाम 2023 के लिए इंपोर्टेंट ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन दिए हैं अगर आप किसी भी जिले के हो तो आप एक क्वेश्चन को अच्छी तरीके से याद कर ले।
Matric First Terminal Exam Syllabus Social Science Question Paper
सिलेबस की बात करें तो प्रथम सावधिक परीक्षा में आपके सिलेबस के एक तिहाई भाग से प्रश्न पूछा जाएगा । अर्थात कि जैसे कि आपके गणित में 15 चैप्टर हैं । तो उसमें उसका एक तिहाई अर्थात की 5 चैप्टर से प्रश्न पूछा जाएगा । इसी तरह आप समझ सकते कि सभी विषय के एक तिहाई सिलेबस आएगा । या आप जो सिलेबस बिहार के शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया जाता है । उसको देखकर परीक्षा के सिलेबस समझ सकते हैं ।
Bihar Board Class 1oth First Terminal Exam 2023 Social Science Question Paper
इस परीक्षा का प्रश्न पत्र विद्यालय के स्तर पर सेट किया जाता है । या कभी-कभी बिहार के शिक्षा विभाग के तरफ से भी इसके प्रश्न पत्र को सेट करके भेजा जाता है। अर्थात की प्रथम सावधिक परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड न कर के बिहार का माध्यमिक शिक्षा विभाग करता है । अर्थात कि आप के मैट्रिक के सेंट अप परीक्षा और फाइनल बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड सेट करके भेजता है । वैसे प्रथम या द्वितीय सावधिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तरफ से नहीं सेट किया जाता है ।
1 किस दर्पण की फोकस दूरी चिन्हों के परिपाटी के अनुसार आत्मक मानी जाती है।
अवतल दर्पण
समतल दर्पण
उत्तल दर्पण
इनमें में से कोई नहीं
Ans -अवतल दर्पण
2 प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं।
1
2
3
4
3 लेंस की क्षमता का SI मात्रक क्या है
M
Cm
Cm-1
डायोप्टर
Ans -डायोप्टर
4 किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान क्या होता है -
Ans-Sin I/Sinr
5- पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम मालूम पड़ने का कारण होता है
प्रकाश का परावर्तन
प्रकाश का अपवर्तन
प्रकाश का विक्षेपण
इनमें से कोई नहीं।
Ans -प्रकाश का अपवर्तन
6 निम्नलिखित में से किस लेंस को अभिसारी लेंस कहते हैं
अवतल लेंस को
उत्तल लेंस को
A एवं B दोनों
इनमें से कोई नहीं
Ans -उत्तल लेंस को
7 हजामती दर्पण में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
अवतल लेंस को
उत्तल लेंस को
A एवं B दोनों
इनमें से कोई नहीं
Ans -अवतल लेंस को
8 उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है
हमेशा सीधा
हमेशा उल्टा
सीधा एवं उल्टा
इनमें से कोई नहीं
Ans -हमेशा सीधा
9 गोलीय दर्पण की परावर्तक सतह का केंद्र कहलाता
केंद्र
ध्रुव
वक्रता त्रिज्या
इनमें से कोई नही
Ans -ध्रुव
10 एक प्रकाश किरण एक समतल दर्पण पर लंबवत आपतित होती है परावर्तन कोण का मान होगा
90
45
135
0
Ans -0
11 निम्नलिखित में से किस का अपवर्तनांक सबसे कम होता है।
केरोसिन का
पानी का
तारपीन का
बेंजीन का
Ans -पानी का
12 निम्नलिखित मैं से कौन सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा सकता।
जल
कांच
प्लास्टिक
मिट्टी
Ans -मिट्टी
13- किसी बिंब का वास्तविक तथा समान आकार का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहां रखें ?
लेंस के मुख्य फोकस पर
फोकस दूरी की दुगना दूरी पर
लेंस के प्रकार से केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच
अनंत पर
Ans -फोकस दूरी की दुगना दूरी पर
14 किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले बोलिए लेंस दोनों की फोकस दूरी 15 सेंटीमीटर है दर्पण तथा लेंस है -
दोनो अवतल
दोनो उत्तल
दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल
दोनो उत्तल
Ans -दोनो अवतल
15 कहां पर स्थित होने से वस्तु का प्रतिबिंब अवतल दर्पण की फोकस पर बनता है।
फोकस पर
वक्रता केंद्र पर
ध्रुव पर
अनंत पर
Ans -अनंत पर
16 एक गोलीय दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब का आवर्धन m ऋनात्मक है इसका अर्थ यह है प्रतिबिंब
वस्तु से छोटा
वस्तु तुमसे बड़ा
सीधा
उल्टा
Ans -उल्टा
17 वह अभिक्रिया जिसमे ऊष्मा अवशोषित होती है
अपचयन
ऊष्माशोषी
संयोजन
Ans -ऊष्माशोषी
18 नींबू में कौन सा अम्ल रहता है
लैक्टिक अम्ल
एसिटिक अम्ल
सिट्रिक अम्ल
फार्मिक अम्ल
Ans -सिट्रिक अम्ल
19 शरीर में भोजन का पाचन किस प्रकार की अभिक्रिया है
अभिकरण
ऑक्सीकरण
उदासीनीकरण
विद्युत अपघटन
Ans -उदासीनीकरण
20 कैल्शियम कार्बोनेट को गर्म करने पर कैलशियम ऑक्साइड एवं कार्बन डाइऑक्साइड है यह किस प्रकार की रासायनिक अभिक्रिया है
विस्थापन
अपघटन
उदासीनीकरण
विस्थापन
Ans -अपघटन
21 एक विलयन नीले लिटमस पत्र को लाल कर देता है तो विलयन होगा
अम्ल
छार
लवण
इनमें से कोई नहीं
Ans -अम्ल
Class 10th First Terminal Exam 2023 Science Viral Question Paper
First terminal examination 2023 class 10 science answer key