kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 16 प्रकाश
पाठ 16 प्रकाश
कक्षा 8वी
विषय - विज्ञान
अति लघुउत्तरीयप्रश्न
प्रश्न 1.परावर्तन के नियम लिखिए
उत्तर -
1)परिवर्तन की घटना के दौरान आपतन कोण (i)तथा परावर्तन कोण (r) का मान बराबर रहता है
2)परावर्तन घटना में आपतित किरण परावर्तित किरण तथा अभिलंब तीनों एक ही पल में होते हैं ।
प्रश्न 2 चाक्षुम विकृति वाले व्यक्ति पढ़ने लिखने के लिए किस पद्धति का उपयोग करते हैं इस पद्धति में कितने पार्ट होते हैं -
उत्तर - चाक्षुम विकृति युक्त व्यक्तियों के लिए सर्वाधिक लोकप्रिय साधन ब्रेक कहलाता है इसमें 63 पैटर्न होते है।
प्रश्न 3.मित्रों के लिए बहुत कम या बहुत अधिक प्रकाश हानिकारक क्यों होता है ?
उत्तर - नेत्रों के लिए बहुत अधिक है बहुत कम प्रकाश हानिकारक है क्योंकि और अपर्याप्त प्रकाश से नेत्र खिंचाव तथा सिर दर्द होता है
प्रश्न 4.प्रकाश का विश्लेषण किसे कहते हैं ? विशेषण की घटना को दर्शाने वाला कोई प्रकार एक उदाहरण लिखिए I
उत्तर - प्रकाश की अपनी रंगों में विभाजित होने को प्रकाश का विश्लेषण कहते हैं इंद्रधनुष विश्लेषण को दर्शाने वाली प्राकृतिक घटना है ।
लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 5.रेटिना में पाई जाने वाली तंत्रिका कोशिका के प्रकार एवं उनके कार्य लिखिए ।
उत्तर -रेटीना मैं दो प्रकार की तंत्रिका कोशिका पाई जाती हैं
शंकु और
शलाकाए
इनके द्वारा अनुभव की संवेदना को मस्तिक तक पहुंचाया जाता है ।
प्रश्र 6. मनुष्य मैं होने वाले दृष्टि दोष से आप क्या समझते हो ? इन दोषों का निवारण किस प्रकार किया जाता है ?
उत्तर -मनुष्य में एक दृष्टि स्थिति जिसमें आसपास की वस्तुएं धुंधली नजर आती हैं दृष्टि दोष कहा जाता है इस दोष का निवारण उत्तल लेंस और अवतल लेंस के माध्यम से किया जाता है ।
प्रश्न 7. विसरितएवं नियमित परिवर्तन में कोई दो अंतर लिखिए । क्या विसरित परावर्तन में, परावर्तन के नियमों का पालन होता है?
उत्तर -
उदाहरण : -
प्रश्न 8.आपतित किरण , परावर्तित किरण तथा आपतनबिंदु पर अभिलंब एक ही दिन में स्थित होता है परावर्तन के नियम को दर्शाता हुआ एक किरण आरेख कीजिए ?
उत्तर -
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 9.मानव नेत्र का नामांकित चित्र बनाइए इसके विभिन्न भागों के कार्य लिखिए ।
उत्तर -
हमारे नेत्र की आकृति लागू वह गोलाकार है नेत्र का बाहरी आवरण सफेद होता है यह कठोर होता है ताकि यह नेत्र की आंतरिक भागों की दुर्घटना से बचाव कर सकें इसके पारदर्शी अग्रभाग को कॉर्निया नहीं आया स्वच्छ मंडल कहते हैं ।
प्रश्न 10 (i) कैलाइडोस्कोप निर्माण के विभिन्न बिंदु लिखिए ।
उत्तर -एक दूसरे से किसी कौन पर रखे दर्पण द्वारा अनेक प्रतिबिंब बनने की धारणा का उपयोग कैलाइडो स्कोप मे भांति भांति के आकर्षक पैटर्न बनाने के लिए किया जाता है आपसे हम भी एक केलाइडो स्कोप को बना सकते है।
(ii) कैल्याइडोस्कोप के उपयोग लिखिए ।
उत्तर -कैल्याइडिस्को इसका उपयोग नए नए पैटर्न की कल्पना करने के लिए करते हैं अपने खिलौने को आकर्षक बनाने के लिए आप इस पर रंगीन कागज चिपका सकते हैं
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 16 प्रकाश
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 13 ध्वनि
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 11 - बल तथा दाब
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 5 कोयला और पेट्रोलियम
Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -6 दहन एवं ज्वाला
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -4 धातु एवं अधातु
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 12 घर्षण