kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 12 घर्षण
पाठ - 12 घर्षण
विषय विज्ञान
कक्षा 8 वी
अति -लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.सर्पी घर्षण स्थैतिक घर्षण से कम क्यों होता है ?
उत्तर -सर्पी घर्षण स्थैतिक घर्षण से कम होता है क्योंकि जब कोई वस्तु गतिमान होती है तो उसके पृष्ठ के संपर्क बिंदुओं को उतना समय नहीं मिल पाता कि वे जमीन फर्श के संपर्क बिंदु में घंससके । अत: सर्पी घर्षण स्थैतिक घर्षण के कुछ कम होता है ।
प्रश्न 2. घर्षण को प्रभावित करने वाले कारक कौन-कौन से हैं उत्तर -
उत्तर - घर्षण को प्रभावित करने वाले कारकः
1) परस्पर स्पर्श कर रहे तलो की प्रकृति
2) स्पर्श करने का क्षेत्रफल
3) सामान्य वल जिससेतक एक दूसरे को दबाते हैं ।
प्रश्न 3.माचिस के बॉक्स की खुरदरी सतह पर रगड़ने पर माचिस की तीली में आग क्यों लग जाती है ?
उत्तर -माचिस की सतह पर फास्फोरस युक्त मिश्रण होता है जहां तीली रगड़ने पर चंगारी उत्पन्न होती है माचिस की तीली पर फास्फोरस फ्लोराइड युक्त पदार्थ का लेप लगा पदार्थ चढ़ा होने के कारण वह तीली तुरंत उस चिंगारी से आग पकड़ लेती है और इस तरह तीली जल उठती है ।
प्रश्न 4.कैरम बोर्ड पर महीन पाउडर क्यों चढ़ाते हैं ?
उत्तर -कैरम बोर्ड की गोटी ओ के घर्षण बल को कम करने के लिए कैरम बोर्ड पर महीन पाउडर का छिड़काव किया जाता है जिससे आपको गोटियां शॉट लगाने पर आसानी से कैरम बोर्ड पर फिसल सके
लघुउत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 5.खिलाड़ियों के जूते की तली एवं वाहनों के टायर को खांचेदार क्यों बनाया जाता है ?
उत्तर -खिलाड़ियों की जूतों की तली और वाहनों के टायरों को खांचेदार इसलिए बनाया जाता है क्योंकि वहे घर्षण को बनाए रखने में मदद करता है
प्रश्न 6.हवाई जहाज की आकृति पक्षी की आकृति के समान क्यों बनाई जाती है ?
उत्तर -वायुयान की आकृति पक्षी के समान इसलिए बनाई जाती है ताकि उस पर लगने वाला वायु का कम घर्षण बल लगे पक्षी के शरीर की संरचना इस प्रकार होती है कि उसकी आगे निकली चोंच नुकीली होती है तथा सिर्फ गोल होता है उसे उड़ने में आसानी होती है उस पर वायु का कम दबाव पड़ता है और कम वायु का कम घर्षण बल लगता है
प्रश्न 7. "विराम अवस्था में किसी बॉक्स को गतिशील करना अथवा किसी गतिशील बॉक्स को उसी दिशा में सरकाना " उपयुक्त दोनों कार्यों में से कौन सा कार्य आसान है और क्यों
उत्तर -विराम अवस्था में किसी वॉक को गतिशील करना अपेक्षा किसी गतिशील बॉक्स को उसी दिशा में सरकाना सरल होता है क्योंकि जब बॉक्स सरकाना आरंभ कर देता है तो उसके पृष्ठ के संपर्क बिंदु को इतना समय नहीं मिल पाता कि वे फर्श के संपर्कबिंदु में धंस सके अत: सर्पी घर्षण स्थैतिक घर्षण में कुछ कम हो जाता है।
प्रश्न 8.स्नेहक किसे कहते हैं तथा इसका उपयोग क्यों किया जाता है ?
उत्तर -घर्षण कम करने वाले पदार्थ को स्नेहक कहते हैं उदाहरण : तेल, ग्रेफाइट ,गिरीश
उपयोग : कुछ मशीन में स्नेहक के रूप में तेल का उपयोग करते हैं मैकेनिक मशीन में गतिशील भागों के बीच गिरीश का उपयोग करते हैं ।
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 9.कारण लिखिए -
(i) ' पहिए घर्षण कम कर देते हैं ' दिए गए कथन को क्रियाकलापों द्वारा स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर -क्रियाकलाप :
बेलनाकार आकृति की कुछ पेंसिल लीजिए इन्हीं मेज पर एक दूसरे के समांतर रखिए इनके ऊपर कोई मोटी पुस्तक रखिए और पुस्तक को ढकेलिए आप यह पाएंगे कि पुस्तक के गतिशील होने पर पेंसिल धड़कती है पेंसिल की इस प्रक्रिया को गति को लूटनिक की गति कहते हैं क्या आप यह अनुभव करते हैं कि पुस्तक को सरकार ने की तुलना मे इस प्रकार गतिशील कराने से घर्षण कम हो गया है। यह क्रियाकलाप यह सिद्ध करता है कि पहिए घर्षण कम कर देते है
(ii)सर्दियों में अक्सर लोग हाथ रगड़ते हैं क्यों ?
उत्तर -घर्षण से ऊष्मा उत्पन्न हो सकती है कुछ मिनट तक अपनी हथेलियों को तेजी से एक दूसरे के साथ लगाने पर हमें गर्मी का अनुभव होता है इसलिए अक्सर सर्दियों में लोग हाथ रगडते है
(iii) कमानी द्वारा तुला क्या है ?
उत्तर - कमानीदार तुला वह युक्ति है जिसके द्वारा किसी वस्तु पर लगने वाले बल को मापा जाता है इसमें एक कुंडली कमानी होती है जिसमें बल लगाने पर प्रसार हो जाता है कमाने के इस प्रकार की माप इसके आंशिकित पैमाने पर चलने वाले संकेतक द्वारा की जाती है पैमाने के पाठ युक्त द्वारा बल का परिणाम प्राप्त होता है ।
प्रश्न 10.घर्षण हानिकारक है परंतु अनिवार्य थे इस बात को उदाहरण सहित समझाइए |
उत्तर -घर्षण हानिकारक भी है घर्षण के कारण वस्तुएं घिस जाती हैं चाहे वह पेंच ,बॉल , बेयरिंग अथवा जूते के सोल ही क्यों ना हो आप ने रेलवे स्टेशन पर पैदल ऊपरिपुल की घिसी पिटी सीढिया देखी होगी