kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 13 ध्वनि
पाठ 13 ध्वनि
विषय - विज्ञान
कक्षा - 8 वी
अति लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न1. निम्नलिखित वाद्ययंत्रों के कमपाएमान भाग लिखिए जो ध्वनि उत्पन्न करने में सहायक होता है -
उत्तर -
प्रश्न 2 जब हम बोलते हैं तो हमारे शरीर का कौन सा भाग कंपित होता है स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर -जब हम बोलते हैं तो हमारे गले में वाकयंत्र कंपित करता है।
प्रश्न 3 . मान लीजिए निर्वाति मे घंटी बज रही है क्या आप आवाज सुन पाएंगे कारण सहित समझाइए |
उत्तर - हम निर्वात मे बज रही घंटी को नही सुन पाएगें क्योंकि वहां पर ध्वनि का संचरण नहीं होता है।
प्रश्न 4 मनुष्य कितनी आवृत्ति की दुनिया सुन सकते हैं?
उत्तर - मानव लगभग 20 हार्ट्स से लेकर 20000 हार्ट्स आवृत्ति की ध्वनि तरंगों को ही सुन सकता है।
लघुउत्तरीयप्रश्न
प्रश्न 5 दो अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में एक दूसरे के करीब 10 रहे हैं क्या वे बिना किसी विशेषकरण के एक दूसरे से बात कर सकते हैं कारण सहित लिखिए ?
उत्तर -यदि 2 अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में एक दूसरे के करीब तैर रहे हैं तो वह बिना किसी उपकरण कि एक दूसरे से बात नहीं कर सकते क्योंकि अंतरिक्ष में वायु नहीं होती है
प्रश्न 6.एक वाद्य यंत्र का चित्र सहित वर्णन कीजिए जो हवा में उड़ाकर ध्वनि उत्पन्न करता है ?
उत्तर -एक धातु का गिलास औरएक चाय का चम्मच लीजिए चम्मच को धीरे से गिलास के किनारे से टकराई उत्पन्न हुई ध्वनि को सुननी है अब गिलास पर चम्मच से जोर से आघात कीजिए ।
इस चित्र में थर्माकोल की गेंद कंपायमन को स्पर्श करते हुए ध्वनि उत्पन्न करती है ।
प्रश्न 7 चित्र सहित समझाइए की ध्वनि का संचरण उत्तर द्रव्यों में होता है ?
उत्तर -एक बाल्टी अथवा स्नान - टब लीजिए इसे स्वच्छ जल से भरी एक हाथ मे एक छोटी घंटी लीजिए ध्वनि उत्पन्न करने के लिए इस घंटी को जल में हिलाइए ध्यान रखिए की घंटी बाल्टी यादव की दीवारों को ना चुके आपके कान को जल की सतह पर
प्रश्न 8.संगीतमय ध्वनि एवं पूर्व में अंतर स्पष्ट कीजिए -
उत्तर - जिस ध्वनि को सुनने में हम बाधित होते हैं या वह अवांछित ध्वनि जिसे हम सुनना नहीं चाहते शोर होता है जबकि जिस ध्वनि को सुनने में हमें आनंद की प्राप्ति होती है या सुस्वर ध्वनि को संगीत कहते हैं यदि संगीत को आवश्यकता से अधिक आवाज में सुना जाए यह संगीत की प्रबलता अधिक हो जाए तो वह शोर बन जाती है
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 9.ध्वनि प्रदूषण क्या है ध्वनि प्रदूषण के प्रमुख कारणों का उल्लेख कीजिए ?
उत्तर -ध्वनि प्रदूषण भा अत्यधिक शोर किसी भी प्रकार के अनुप्रयोग ध्वनियों को कहते हैं जिसके मानव को जीव जंतु को परेशानी होती है इसमें यातायात के दौरान उत्पन्न होने वाले शोर मुख्य कारण अत्यधिक शोर से सुनने की शक्ति भी चले जाने का खतरा होता है बढ़ता शहरीकरण परिवहन व खनन के कारण शोर की समस्या गंभीर रूप लेती जा रही है ।
विवाह धार्मिक आयोजन मेला पार्टी में लाउडस्पीकर का प्रयोग और डीजे के चलन भी ध्वनिप्रदूषण का मुख्य कारण है
प्रश्न 10.मानव कर्ण ( कान ) का नामांकित चित्र बनाकर उसकी कार्य प्रणाली को समझाइए |
उत्तर -
कान के बाहरी भाग की आकृति की फलन जैसी होती है जब ध्वनि इस में प्रवेश करती है तो वह एक नलिका से गुजरती है जिसके सिरे पर एक पतली तनित झिल्ली होती हैइस जिंदगी को करण पल्लव कहते हैं यह एक महत्वपूर्ण कार्य करती है
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 16 प्रकाश
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 13 ध्वनि
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 11 - बल तथा दाब
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 5 कोयला और पेट्रोलियम
Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -6 दहन एवं ज्वाला
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य
एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -4 धातु एवं अधातु