dispaly

kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak /Unit-11

kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 11 - बल तथा दाब 



पाठ 11 - बल तथा दाब 

विषय - विज्ञान

कक्षा - 8 वी


अति लघुउत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 1.काटने तथा सुगनी करने वाले औजारों के किनारे सदैव तीक्ष्ण क्यों होते हैं

उत्तर -काटने का सुराग करने वाले औजार के किनारे सदैव तीक्ष्ण होते हैं ताकि सतह क्षेत्र को कम किया जा सके और लागू दबाव को बढ़ाया जा सके ।


प्रश्र 2.किसी पृष्ठ पर लगने वाले दाब को परिभाषित कीजिए व सूत्र विज्ञान लिखिए ।

उत्तर -किसी सताए की इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले अभिलम्ब बन् को (Pressure) कहते हैं इसकी इकाई न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होती है दाब एक आदिश राशि है 

दाब = बल / क्षेत्र कल


प्रश्न 3.बल लगाने पर किसी वस्तु में क्या क्या परिवर्तन होते हैं ?

उत्तर -(i)वस्तु की चाल बदल सकती है

(ii) वस्तु की गति की दशा में परिवर्तन हो सकता है 

(3) इससे वस्तु का आकार परिवर्तित हो सकता है ।


प्रश्न 4.जब किसी गुब्बारे को फुलाते हैं तो गुब्बारे के मुंह को क्यों बंद करना पड़ता है ?


उत्तर -क्योंकि यदि हम को बाहर एक का मुंह ना बंद करें तो गुब्बारे के अंदर भरी हुई हवा बाहर आ जाएगी और गुब्बारा बुझ जाएगा ।


लघु उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 5.निम्नलिखित सारणी में वस्तु की स्थिति के समक्ष कार्य को आकर्षण व अपकर्षण में व्यक्त कीजिए ।

उत्तर -





प्रश्न 6. " द्रव बर्तन की दीवारों पर सामान्य गहराई पर सामान दाग डालते हैं क्रियाकलाप द्वारा दर्शाइए -

उत्तर -इस क्रिया कलाप को करने के लिए सबसे पहले प्लास्टिक की खाली बोतल या फिर बेलनाकार बर्तन लीजिए बोतल के पेंदे के पास चारों दिशाओं में 4 सुराग कीजिए ध्यान दीजिए कि सुराग पेंदे के समान ऊंचाई पर हूं अब बोतल को पानी से भरीये । आप देखेंगे कि सुरखो से पानी बराबर मात्रा में बराबर दूरी मे गिरता है इससे स्पष्ट है कि द्रव्य बर्तन के दीवारो पर दबाव डालते है।



प्रश्न 7.वायुमंडलीय दाब से आप क्या समझते हैं उदाहरण द्वारा समझाइए |

उत्तर -वायुमंडलीय दाब पृथ्वी के वायुमंडल में किसी सतह की इकाई पर उसके ऊपर की हवा के वजन द्वारा लगाया गया बल है अधिकांश परिस्थितियों में वायुमंडल दबाव का लगभग सही अनुमान मापन बिंदु पर उसके ऊपर वाली हवा के वजन द्वारा लगाया जाता है ।


प्रश्र 8.कुली भारी बोझ उठाते समय अपने सिर पर  कपड़े को गोल लपेट कर क्यों रखते हैं ?

उत्तर -कुली भारी बोझ उठाते समय अपने सर पर कपड़े को लपेट कर रखता है ताकि भारी वस्तु का संतुलन बना रहे और वस्तु गिरे नहीं ।




दीर्घ उत्तरीय प्रश्न -


प्रश्र 9.असंपर्क बल किसे कहते हैं स्थिरवैद्युत बल एवं गुरुत्वाकर्षण बल को उदाहरण द्वारा समझाइए |

उत्तर - वह बल जो किसी वस्तु के संपर्क में आए बिना ही वस्तुएँ बल का अनुभव करें असंपर्क बल कहलाता है।

स्थिर वैद्युत बल - एक आवेशित वस्तु द्वारा किसी दूसरी आवेशित अथवा अनोवेशित वस्तु पर लगाया गया बल् स्थिर वैद्युत बल कहलाता है।

गुरुत्वाकर्षण बल - कणों के बीच कार्य करनेवाले पारस्परिक आकर्षण को गुरुत्वाकर्षण तथा उससे उत्पन्न बल को गुरुत्वाकर्षण बल कहते हैं


प्रश्न 10.निम्नलिखित को समझाइए -

(i) द्रवों द्वारा लगाया गया दाब -


उत्तर - द्रव  के अणु के द्वारा बर्तन की दीवार अथवा तली  के प्रति का क्षेत्रफल पर लगने वाला बल को द्रव का दाव कहते हैं द्रव के अंदर किसी बिंदु पर द्रव के कारण दाब द्रव की सतह से उस बिंदु की गहराई (h)द्रव के घनत्व (d) तथा गुरूत्वीय त्वरण (g) के गुणनफल के बराबर होती है।


(ii)चुंबकीय बल .

उत्तर -चुंबकीय बल वह वाले है जो विद्युत आवोशित वस्तुओं के बीच आकर्षण प्रतिकर्षण होता है उनके गति के कारण चुंबक तत्व की मध्यस्था चुंबकीय क्षेत्र द्वारा किया जाता है विद्युत धारा या चुंबकीय द्विध्रुव चुंबकीय क्षेत्र उत्पन्न करता है और बदले में वह क्षेत्र , क्षेत्रों में रहने वाले अन्य कारणों पर चुंबकीय बल प्रदान करता है ।

(iii) पेशीय बल् -

उत्तर - पेशीय बल हमारी मांसपेशियों अनेक कार्य जैसे पानी से भरी बाल्टी  उठाना ,गाड़ी को धक्का देना आदि बल के द्वारा करती है इसी प्रकार बैलो के द्वारा बैलगाड़ी को खींचना घोड़ों के द्वारा सवार को सवारी कराना आदि क्रियाकलाप भी पेशीय बल के द्वारा होते हैं


और नया पुराने

in feeds add

Hot post