dispaly

kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव

kaksha 8vi Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव 



 पाठ - 14

विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव 

कक्षा 8वी

विषय विज्ञान


अति - लघुउत्तरी 

 प्रश्न 1. आसुत जल में विद्युत का चालक क्यों नहीं होता कारण लिखिए 

उत्तर -आसुत जल विद्युत का चालक नहीं होता क्योंकि यह एक संयोजी यौगिक है जिसका आयनीकरण नहीं होता आयनो की अनुपस्थिति ही असवित जल को विद्युत का कुचालक बना देती है।


प्रश्न 2. दिए गए पदार्थ को विद्युत के चालक एवं हो कुचालक पदार्थों के रूप में वर्गीकृत कीजिए तामा ,एलुमिनियम ,रबड़ , प्लास्टिक ,लोहा , लकड़ी 

उत्तर - चालक : तांबा ,एलुमिनियम ,लोहा 

कुचालक  :  रबड़ ,लकड़ी


प्रश्न 3. जब किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके पास रखी चंबा की सुई पर क्या प्रभाव पड़ता है 

उत्तर - जब किसी तार में विद्युत धारा प्रवाहित की जाती है तो उसके पास रखी चुंबकीय सुई विक्षेपित हो जाती है।



प्रश्न 4. विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव से आप क्या समझते हैं 

उत्तर -किसी चालक द्रव्य में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर रासायनिक अभिक्रिया होती है इसे विद्युत धारा का रासायनिक प्रभाव कहते हैं ।


लघु उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 5. चित्र में दर्शाई गई व्यवस्था में बलम नहीं जलता बल्ब ना जलने के संभावित कारण लिखिए -


उत्तर -इस चित्र में द्रव विद्युत धारा को अपने में से प्रभावित नहीं होने देते इसी कारण संपरिक्षेत्र का परिपथ पूरा नही होता और बल नही जलता है।



प्रश्न 6.गीले हाथों से विद्युत उपकरणों को छूने खतरनाक होता है कारण लिखिए ?

 उत्तर -जल विद्युत का सुचालक होता है ऐसे में यदि हम गीले हाथों से विद्युत उपकरणों को छूते हैं तो करंट लगने का खतरा होता है ।


प्रश्न 7.आपको समुद्र समुद्र के जल एवं आसुत जल दिए गए है इनमें से कौन से जल का उपयोग आप परिपथ में चालक के रूप में करेंगे एवं क्यों है कारण लिखिए ।

उत्तर -हम आसुत जल मैं थोड़ा सा नमक मिलाकर इसका उपयोग परिपथ में चालक के रूप में करेंगे क्योंकि यह विद्युत का अच्छा चालक होता है ।



प्रश्न 8.विद्युत लेपन  किसे कहते हैं दैनिक जीवन में विद्युत लेपन में उपयोग बताइए ?

उत्तर -विद्युत धारा द्वारा धातुओं पर लेपन करने की विधि को विद्युत लेपन कहते हैं बहुधालोहे की वस्तु को संरक्षण से बचाने तथा चमक के लिए उन पर तांबे 

निकिल अथवा क्रोमियम , का लेपन किया जाता है



दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 9.विद्युत लेपनको दर्शाता हुआ हरिपथ क्रियाकलाप द्वारा समझाइए |


उत्तर -इस क्रिया कलाप के लिए हमें कॉपर सल्फेट तथा लगभग 10 cm x 40 cmगीता में की दो प्लेट चाहिए इसकी सोच तथा सूखे पीकर मे 250 mlआसुत जल लेकर इसमें चाय की दो चम्मच भरकर कॉपर सल्फेट भूलिए परिपथ पूरा होने पर इसमें 15 मिनट तक विद्युत धारा प्रवाहित रहने दीजिए ।



प्रश्न 10.माचिस की खाली डिब्बी विद्युत तार चुंबकीय सुई एवं बैटरी की सहायता से तैयार परिपथ आरेख खींचिए

उत्तर -


(ii)प्रश्न क्रमांक 10 मे खींचे गए परिपथ क्रियाकलाप 14.3 में दिया परिपथ में तारों के स्वतंत्र शुरू को तालिका में दिए गए पदार्थ को डालने पर होने वाले परिवर्तन को लिखिए ।

उत्तर -


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 16 प्रकाश


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 14 विद्युत धारा के रासायनिक प्रभाव


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 13 ध्वनि


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ 11 - बल तथा दाब 


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 5 कोयला और पेट्रोलियम


Science Ategrade abhyas pustak| एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -6 दहन एवं ज्वाला


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -8 कोशिका संरचना एवं प्रकार्य


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ -4 धातु एवं अधातु


एटग्रेड कक्षा 8वी विज्ञान/पाठ - 12 घर्षण


और नया पुराने

in feeds add

Hot post