dispaly

12वी रसायन शास्त्र अगस्त मासिक टेस्ट 2021 पेपर

12वी रसायन शास्त्र अगस्त मासिक टेस्ट 2021 पेपर |12th Chemistry masik test paper solution


कक्षा 12वीं 

रसायन शास्त्र

सही विकल्प चुनिए |


  1. फलक केंद्रीय - घनीय जालक 

  2. अक्रिस्टलीय ठोस

  3. लोह चुंबकीय


प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।

1

2-π=CRT



प्रश्न 3 निम्न प्रश्नों में से कोई तीन प्रश्न हल करें


2 - डोपिंग -क्रिस्टल में विद्युत चालकता का गुण उत्पन्न करने के लिए उसमें अशुद्धि मिलाई जाती है। इसी क्रिस्टल में अशुद्धि मिलाए जाने की यह क्रिया ही डोपिंग कहलाती है |



3-मोलरता -किसी बिलियन के 1 लीटर में घुले हुए विलेय के  ग्राम मोलो की संख्या विलयन की मोलरता कहते हैं ।


सूत्र   M=w×1000/m×v



जहां W - विलेय की मात्रा

m र्‍ विलेय का अणुभार 

V=बेलन का M1 मे आयतन


4-राउल्ट का नियम -


प्रश्न 04:-आदर्श और अनादर्श विलयन में अंतर लिखिए 

उत्तर :- आदर्श और अनादर्श विलियन में अंतर निम्नलिखित हैं


  आदर्श विलयन

अनादर्श विलयन 

यह सभी सांद्रता और तापों पर राउल्ट के नियम का पालन करते हैं

यह राउल्ट के नियम का पालन नहीं करते ।

आदर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदाबो के योग के बराबर होता है            अर्थात  P = PA + PA

अनादर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदावों के योग के बराबर नहीं होता है।       अर्थात।   P ≠ PA + PA

आदर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर होता है अर्थात.      PA = P°A + XA             PB = P°B + XB

अनादर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर नहीं  होता है अर्थात       PA ≠ P°A + XA

                       PB ≠ P°B + XB

इनके बनने पर आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता है

∆Vmixing = 0


इनके बनने पर आयतन में कोई परिवर्तन  होता है

∆Vmixing ≠ 0

इनके बनने पर एन्थैल्पी में कोई परिवर्तन नहीं होता है

∆Hmixing = 0


इनके बनने पर एन्थैल्पी में कोई परिवर्तन  होता है

∆Hmixing ≠ 0

वास्तव में कोई भी विलयन आदर्श विलयन नहीं होता उसे प्रायोगिक कार्यों के लिए आदर्श मान लिया जाता है

प्रकृति में पाए जाने वाले सभी विलयन अनादर्श विलयन  होते हैं



समपरासरी विलयन - बे बिलियन जिनके परासरण समान होते हैं समपरासरी विलयन ब कहलाते हैं ।

अतिपरासरी विलयन - वह विलियन जिसका परासरण दाब दूसरे विलियन की तुलना में ज्यादा हो अति परासरण बिलियन कहलाता है ।


अल्प परासरी विलयन -वह बिलियन जिसका परासरण दाब कम होता है उसे अल्प परासरी विलयन कहते हैं


और नया पुराने

in feeds add

Hot post