12वी रसायन शास्त्र अगस्त मासिक टेस्ट 2021 पेपर |12th Chemistry masik test paper solution
कक्षा 12वीं
रसायन शास्त्र
सही विकल्प चुनिए |
फलक केंद्रीय - घनीय जालक
अक्रिस्टलीय ठोस
लोह चुंबकीय
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
1
2-π=CRT
प्रश्न 3 निम्न प्रश्नों में से कोई तीन प्रश्न हल करें
2 - डोपिंग -क्रिस्टल में विद्युत चालकता का गुण उत्पन्न करने के लिए उसमें अशुद्धि मिलाई जाती है। इसी क्रिस्टल में अशुद्धि मिलाए जाने की यह क्रिया ही डोपिंग कहलाती है |
3-मोलरता -किसी बिलियन के 1 लीटर में घुले हुए विलेय के ग्राम मोलो की संख्या विलयन की मोलरता कहते हैं ।
सूत्र M=w×1000/m×v
जहां W - विलेय की मात्रा
m र् विलेय का अणुभार
V=बेलन का M1 मे आयतन
4-राउल्ट का नियम -
प्रश्न 04:-आदर्श और अनादर्श विलयन में अंतर लिखिए
उत्तर :- आदर्श और अनादर्श विलियन में अंतर निम्नलिखित हैं
आदर्श विलयन | अनादर्श विलयन |
यह सभी सांद्रता और तापों पर राउल्ट के नियम का पालन करते हैं | यह राउल्ट के नियम का पालन नहीं करते । |
आदर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदाबो के योग के बराबर होता है अर्थात P = PA + PA | अनादर्श विलयन का वाष्प दाब उसमें उपस्थित घटकों के आंशिक वाष्पदावों के योग के बराबर नहीं होता है। अर्थात। P ≠ PA + PA |
आदर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर होता है अर्थात. PA = P°A + XA PB = P°B + XB | अनादर्श विलयन में उपस्थित प्रत्येक घटक का वाष्प दाब उस घटक के शुद्ध अवस्था में वाष्प दाब और उसके मोल प्रभाज के गुणनफल के बराबर नहीं होता है अर्थात PA ≠ P°A + XA PB ≠ P°B + XB |
इनके बनने पर आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होता है ∆Vmixing = 0
| इनके बनने पर आयतन में कोई परिवर्तन होता है ∆Vmixing ≠ 0 |
इनके बनने पर एन्थैल्पी में कोई परिवर्तन नहीं होता है ∆Hmixing = 0
| इनके बनने पर एन्थैल्पी में कोई परिवर्तन होता है ∆Hmixing ≠ 0 |
वास्तव में कोई भी विलयन आदर्श विलयन नहीं होता उसे प्रायोगिक कार्यों के लिए आदर्श मान लिया जाता है | प्रकृति में पाए जाने वाले सभी विलयन अनादर्श विलयन होते हैं |
समपरासरी विलयन - बे बिलियन जिनके परासरण समान होते हैं समपरासरी विलयन ब कहलाते हैं ।
अतिपरासरी विलयन - वह विलियन जिसका परासरण दाब दूसरे विलियन की तुलना में ज्यादा हो अति परासरण बिलियन कहलाता है ।
अल्प परासरी विलयन -वह बिलियन जिसका परासरण दाब कम होता है उसे अल्प परासरी विलयन कहते हैं