dispaly

Atgrade abhyas pustika class 7th science lesson 1 full solution

Atgrade abhyas pustika class 7th science lesson 1 full solution|Class 7th Science Atgrade abhyas pustika All Chapter Solution download pdf 

कक्षा -7 वी 

ग्रेट अभ्यास पुस्तिका 

विज्ञान गणित एवं सामाजिक विज्ञान


Atgrade abhyas pustika class 7th science lesson 1 full solution|Class 7th Science Atgrade abhyas pustika All Chapter Solution download pdf


Question 1पोषण किसे कहते है? भोजन के प्रमुख घटकों से नाम लिखिए।

Ans- सजीवों द्वारा भोजन ग्रहण करने एवं इसके उपयोग करने की विधि को पोषण कहते है ।

 

भोजन के प्रमुख घटक  - कार्बोहाइड्रेड , प्रोटीन, वसा, विटामिन, खनिज लवण जल तथा आहारी रेशे है ।



प्रश्न दो पौधों के किस भाग को पौधों के खाद्य फैक्टीरिया कहा जाता है एवं क्यों

उत्तर -

पतियों को पौधों की खाद्य फैक्ट्रियां कहा जाता है क्योंकि हरी पत्तियों के द्वारा ही पादप के लिए भोजन बनाने की प्रक्रिया उत्पन्न होती है ।


प्रश्न 3 मरुस्थलीय पादपों में पत्तियां और शल्क रूपी हो जाती हैं क्यों?

उत्तर मरुस्थलीय पादपों में पत्तियां शुल्क और स्कूल में रूपांतरित हो जाती हैं ताकि जल की हानि को रोका जा सके ।


प्रश्न 3 (ब)क्या हरी पत्तियों के अतिरिक्त अन्य वर्ण रंग की पत्तियां भी प्रकाश संश्लेषण की क्रिया करती हैं ।

उत्तर -हरी पत्तियों के अतिरिक्त अन्य वर्ण रंग की पत्तियों में भी क्लोरोफिल होता है। इसलिए इन पत्तियों में भी प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है।


प्रश्न चार जड़ द्वारा अवशोषित जल एवं खाने की पत्ती तक किस प्रकार पहुंचते हैं ।

उत्तर -जड़ द्वारा अवशोषित जल एवं खनिज वाहिकाओं द्वारा पत्तियों तक पहुंचाए जाते हैं यह वाहिकाएं नली के समान होती हैं 


लघु उत्तरीय प्रश्न


प्रश्न 5 स्वपोषी तथा विषमपोषी को वर्गी कृत कीजिए ।

उत्तर स्वपोषी -ऐसे पौधे जो अपना भोजन स्वयं बनाते हैं उन्हें स्वपोषी कहते हैं ।


विषमपोषी -ऐसे पौधे जो भोजन के लिए अन्य पौधों पर आश्रित रहते हैं उन्हें विषमपोषी कहते हैं ।


प्रश्न 6 पादपों में सहजीवी संबंध को उदाहरण सहित समझाइए '


उत्तर -कुछ पादप एक दूसरे के साथ रहते हैं तथा अपना आवास एवं पोषक तत्व एक दूसरे के साथ बांटते हैं। आधारित दो अलग-अलग प्रजातियां बिना एक दूसरे को हानि पहुंचाए एक साथ रहते हैं।

उदा -गरम मसाले में पाए जाने वाला लाइपेज इसमें एक शैवाल तथा दूसरा कवक है।


प्रश्न 7 परजीवी एवं मृतजीवी को उदाहरण सहित समझाइए |

परजीवी -कुछ पौधों दूसरे जीवो से अपना पोषण प्राप्त करते हैं परजीवी कहलाते हैं ।

उदा. -अमरबेल एक परजीवी है


मृतजीवी -ऐसे जीव जो किसी मृत एवं विघटित जैविक पदार्थों से पोषक तत्व  प्राप्त करते हैं मृतजीवी कहलाते हैं '

उदा. कवक , यीस्ट आदि


प्रश्न 8  कीटभक्षी पादप भोजन का भक्षण किस प्रकार करते हैं ।

Ans-कीटभक्षी पादप दलदली क्षेत्रों में पाए जाते हैं तथा पोषक नाइट्रोजन की पूर्ति हेतु घड़े के समान दिखने वाली सरचना इसमें एक ढक्कन लगा होता है और अंदर चिपचिपा पदार्थ तथा रोम होता है ।जब कोई कि इसके अंदर आ जाता है तो ढक्कन बंद कर लेते हैं जिसके कारण कीट की मृत्यु हो जाती है तथा पौधा उससे पोषक तत्व अवशोषित कर लेता है ।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post