Class 8th Science Half yearly paper 2022/ आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक प्रश्न पत्र 2022
Class 8th Science ardhvaarshik mulyankan prashn Patra 2022 |
Class 8th Science half yearly paper 2022: बोर्ड में कक्षा आठवीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। 8वी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू हो रही थी। सातवीं का 10 सितंबर को Science का पेपर होने वाला है। सभी छात्र अर्धवार्षिकपरीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। कि इस पोस्ट में कक्षा आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन पेपर हम आपको प्रोवाइड कराने वाले हैं।
कक्षा आठवीं विज्ञान हॉफ ईयरली पेपर 2022 डाउनलोड
कक्षा आठवीं के विज्ञान के हाफ इयरली पेपर 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। आठवीं विज्ञान के पेपर के लिए इस पोस्ट में इंपोर्टेंट क्वेश्चंस और साथ में हाफ ईयरली मॉडल क्वेश्चन पेपर 2022 को बताया गया है। पोस्ट में जितने भी प्रश्न बताए गए हैं वह प्रश्न हाफ इयरली पेपर 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से तैयार कर लें।
Class 8 Science half yearly paper 2022 download PDF
कक्षा आठवीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों के लिए यह परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक आपके वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।
Note - सभी छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित जरूर हो कि इन परीक्षाओं की अंक वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाते हैं।
आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022
आठवीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए नीचे मॉडल प्रश्न पत्र दिया गया है जिसे अच्छी तरीके से तैयार कर लें। जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए आठवीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।
Class 8 Science varshik paper 2022/आठवीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2022
Class 8 Math varshik paper 2022/आठवीं गणित वार्षिक पेपर 2022
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10)
निर्देश: प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए
प्र-1.भारत देश में मौसम की रिपोर्ट किस विभाग द्वारा तैयार की जाती है?
(1 अंक)
(A) शिक्षा विभाग द्वारा
(B) मौसम विज्ञान विभाग द्वारा
(C) गृह विभाग द्वारा
(D) स्वास्थ्य विभाग द्वारा
उत्तर(B) मौसम विज्ञान विभाग द्वारा
प्र-2.LED का हिन्दी में पूरा नाम है -(1 अंक)
(A) प्रकाश अवशोषक डायोड
(B) प्रकाश परावर्तक डायोड
(C) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
(D) प्रकाश आपतन डायोड
उत्तर(C) प्रकाश उत्सर्जक डायोड
प्र-3.निम्न में से कौन से परिवर्तन से पदार्थ अपनी अवस्था पुनः प्राप्त कर सकता। है
(A) भोजन का पाचन
(B) बर्फ का पिघलना
(D) का लगना
(C) लकड़ी का जलना
उत्तर (B) बर्फ का पिघलना
Que.4 एक किसान अदरक की खेती करना चाहता है, यह परिवर्धन की कौन सी विधि प्रयोग में लाएगा?(1 अंक)
(A)मुकुलन
(B) कायिक प्रवर्धन
(C) खण्डन
(D) बीजाणु निर्माण
उत्तर (B) कायिक प्रवर्धन
Que.5 क्या कारण है कि ध्रुवीय भालू अधिकतम समय विश्राम करने में व्यतीत करता है।(1 अंक):
(A) अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचाने के लिए।
(B)भोजन को पचाने के लिए।
(C) अपने शरीर को ठंड से बचाने के लिए।
(D) आराम करने के लिए।।
(A) अपने शरीर को बहुत अधिक गर्म होने से बचाने के लिए।
-6.पहेली मेले में 'मेरी गो राउंड' (गोल झूला) में झूल रही थी। झूलते समय पहेली की गति निम्न में से कौन सी होगी ?
(A) दोलन गति
(B) वर्तुल गति:
(C) सरल रेखीय गति
(D)कोई गति नहीं होगी
उत्तर (D)कोई गति नहीं होगी
प्र-7.दंत चिकित्सक द्वारा मरीज के दाँतों का बड़ा प्रतिबिम्ब देखने के लिए किस दर्पण का उपयोग किया जाता है- (1 अंक)
(A)अवत्तल- उत्तल दर्पण
(B)अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल दर्पण
उत्तर(B)अवतल दर्पण
-8.क्षारीय विलयन में हल्दी पाउडर मिलाने पर विलयन निम्न में से किस रंग में परिवर्तन होगा?(1 अंक)
(A) लाल
(B) हरा
(C) नीला
(D) पीला
उत्तर (A) लाल
Que.-9.बूझो ने कॉपर सल्फेट के विलयन में एक लोहे की कील डाल दी। कुछ देर रखा रहने के बाद विलयन का रंग नीला हो गया। इस प्रक्रिया में निम्न में से कौन सा परिवर्तन हुआ
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) रासायनिक परिवर्तन
(C) उदासीनीकरण
(D) कोई परिवर्तन नहीं
Ans- (B) रासायनिक परिवर्तन
10. दिये गए निम्न कथनों में से कौन से कथन सत्य है
(i) गुलाब एवं चंपा के पौधे कलम द्वारा लगाए जाते हैं।
(ii) ब्रायोफिलम में पत्ती के किनारे में कलिकाएँ होती हैं।
(iii) निषेचन के पश्चात् अंडाशय फूल में विकसित होता हैं।
(iv) प्राकृतिक रूप से बीजों का प्रकीर्णन पवन और जल द्वारा होता हैं।
(A) 'केवल कंथन (1) सत्य है
(B) (B) केवल कथन (i), (if) एवं (iv) सत्यं है
(C) केवल कथेन
(iii) सत्य है (D) कोई भी कथंन सत्य नहीं है।
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्र-11 श्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना है ? सभी रंगों के नाम क्रम से लिखिए।
(3) उत्तर निश्वेत प्रकाश सात रंगो का मिश्रण है: स्याल, 'क्रम'- बैंगनी, जामुनी, तीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल
प्र-12 'लकड़ी का काटना एक भौतिक परिवर्तन है' परंतु लकड़ी का जलना एक रासायनिक परिवर्तन है' स्पष्ट करिए ।
उत्तर- लकड़ी के काटने पर उसके मूल अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आता है,इसलिए यह भौतिक परिवर्तन है जबकि जलने पर वह अपनी मूल अवस्था को खो देता है इसलिए यह एक रासायनिक परिवर्तन है ।
प्र-13 दो स्टेशनों के बीच की दूरी 320 किलोमीटर है,कोई रेलगाड़ी दूरी को तय करने में 4 घंटे लेती है । रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए ।
उत्तर- रेलगाड़ी की चाल = दूरी/समय
=320/4
=80km/h
प्र-14 'किसी स्थान की जलवायु के विषय में पूर्वानुमान आसान है,जबकि मौसम के विषय में पूर्वानुमान कठिन है'कारण लिखिए ।
उत्तर - जलवायु दीर्घकालिक होती है जबकि मौसम अति सूक्ष्म में समय में कई बार उत्पन्न होता रहता है,इसलिए मौसम के विषय में पूर्वानुमान कठिन है ।
प्र-15 पादप में जनन कितने प्रकार से होता है? अलैंगिक जनन की कोई दो विधियों के नाम उदाहरण सहित लिखिए ।
उत्तर - पादप में जनन दो प्रकार से होता है -
1.लैंगिक जनन
2.अलैंगिक जनन
अलैंगिक जनन की दो विधियां निम्नलिखित हैं -
1.खंडन
2.मुकुलन
प्र-16 भूजल स्तर को बढ़ाने में वन किस प्रकार सहायक है?
उत्तर - वन ही बादलों को आकर्षित करके वर्षा कराने में सहायक होते हैं । जान ज्यादा बंद होते हैं वहां वर्षा अधिक होती है और भूजल स्तर भी बना रहता है ।
प्रश्न 18 विद्युत के कार्य में उपयोग किए जाने वाले औजारों जैसे पेचकस प्लायर आदी के हाथों पर प्राया प्लास्टिक यार रबड़ के आवरण क्यों चढ़ाए जाते हैं
उत्तर -विद्युत के कार्य में उपयोग किए जाने वाले औजारों जैसे पेचकस, प्लायर्स आदि के हत्थों पर प्राया प्लास्टिक किया रबड़ का आवरण इसलिए चढ़ाया जाता है क्योंकि प्लास्टिक या रबड़ विद्युत की कुचालक होती है जिससे हमें करंट नहीं लगता ।
प्रश्न - 19 हमारे आसपास में वन कम क्यों होते जा रहे हैं? कोई तीन कारण लिखिए
उत्तर - हमारे आसपास के वन निम्नलिखित कारणों से कम हो रहे हैं -
1-फर्नीचर दरवाजे आदि के लिए वनों की कटाई
2-शहरो का निर्माण
3- मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी बनो का दोहन हो रहा है ।
प्रश्न 20 रोगी वाहनों पर एंबुलेंस शब्द उल्टा क्यों लिखा जाता है ।
उत्तर - वाहनों पर एंबुलेंस उल्टी अक्षरों में इसलिए लिखा होता है ताकि पीछे से अगर एंबुलेंस की गाड़ी आ रही हो तो आगे गाड़ी चलाने वाला व्यक्ति अपने गाड़ी की कांच में देखकर यह समझ जाएगा कि पीछे एंबुलेंस आ रही है और साइड में हो जाए ।
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
निर्देश नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्र-11 श्वेत प्रकाश कितने रंगों से मिलकर बना है ? सभी रंगों के नाम क्रम से लिखिए।
(3) उत्तर निश्वेत प्रकाश सात रंगो का मिश्रण है: स्याल, 'क्रम'- बैंगनी, जामुनी, तीला, हरा, पीला, नारंगी, लाल
प्र-12 'लकड़ी का काटना एक भौतिक परिवर्तन है' परंतु लकड़ी का जलना एक रासायनिक परिवर्तन है' स्पष्ट करिए ।
उत्तर- लकड़ी के काटने पर उसके मूल अवस्था में कोई परिवर्तन नहीं आता है,इसलिए यह भौतिक परिवर्तन है जबकि जलने पर वह अपनी मूल अवस्था को खो देता है इसलिए यह एक रासायनिक परिवर्तन है ।
प्र-13 दो स्टेशनों के बीच की दूरी 320 किलोमीटर है,कोई रेलगाड़ी दूरी को तय करने में 4 घंटे लेती है । रेलगाड़ी की चाल ज्ञात कीजिए ।
उत्तर- रेलगाड़ी की चाल = दूरी/समय
=320/4
=80km/h
प्र-14 'किसी स्थान की जलवायु के विषय में पूर्वानुमान आसान है,जबकि मौसम के विषय में पूर्वानुमान कठिन है'कारण लिखिए ।
उत्तर - जलवायु दीर्घकालिक होती है जबकि मौसम अति सूक्ष्म में समय में कई बार उत्पन्न होता रहता है,इसलिए मौसम के विषय में पूर्वानुमान कठिन है ।
प्र-15 पादप में जनन कितने प्रकार से होता है? अलैंगिक जनन की कोई दो विधियों के नाम उदाहरण सहित लिखिए ।
उत्तर - पादप में जनन दो प्रकार से होता है -
1.लैंगिक जनन
2.अलैंगिक जनन
अलैंगिक जनन की दो विधियां निम्नलिखित हैं -
1.खंडन
2.मुकुलन
प्र-16 भूजल स्तर को बढ़ाने में वन किस प्रकार सहायक है?
उत्तर - वन ही बादलों को आकर्षित करके वर्षा कराने में सहायक होते हैं । जान ज्यादा बंद होते हैं वहां वर्षा अधिक होती है और भूजल स्तर भी बना रहता है ।
प्र-21. विद्यालय की पिकनिक यात्रा पर जाते समय बूझो ने पिकनिक स्थल पर पहुँचने तक हर 30 मिनट के पश्चात् बस के पथमापी का पाठ्यांक को नोट कर उसने निम्न तालिका बनाई
1]दूरी समय का ग्राफ खींचिए। पैमाना - 30Min = 1 cm, 20 km = 1.cm
(2)
Ans-बस की चाल = दूरी / समय
=20/1/2
= 40 किमी/घंटा
Que 22
(क)(i) अब परिपथ में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है।
(ii) बल्ब का तंतु टूटने पर परिपथ पूरा नहीं होगा, जिससे बल्ब जलेगा।
(iii) जब विद्युत बल्ब का स्विच ऑफ हो
(ख)जब स्विच को 'ऑन' की स्थिति में लाते हैं तो बल्बों A, B तथा C के दीप्त होने का क्रम क्या होगा ?
Ans- "जब स्विच को ऑन की स्थिति में लाते हैं तब तीनों बल्ब एक साथ दीप्त होंगे क्योंकि वह एक ही बैटरी और स्विच से जुड़े हैं….