Class 8th ardhvaarshik mulyankan prashn Patra 2022/ आठवीं हिंदी अर्धवार्षिक प्रश्न पत्र 2022
1 सोने से सुन्दर पर' पंक्ति में अलंकार है
(A) श्लेष
(B) यमक
(C) रूपक
2 म.प्र. में साँची का स्तूप..
(A) ग्वालियर
(B) विदिशा
(C) जबलपुर
(D) इन्दौर
Que.भोपाल का प्रसिद्ध स्थान है
(A) जहाज महल
B-भेड़ाघाट
(C) महाकाल मंदिर
(D) भारत भवन
Que.काव्य की शोभा बढ़ाने वाले तत्वों को कहते हैं
(A) रस
(B)छन्द
C अलंकार
(D) गुण
Que.पुजारी शब्द में मूल शब्द है
- पूजक
- जारी
- पूजा
- आरी
B 2
C 8
D 6
प्रश्न माताजी को पत्र लिखते समय अभिवादन में लिखते है।
(A) खुश रहो
(B) नमस्कार
(C) प्रणाम
(D) शुभाशीष
प्रश्न- 8 वीर रस का स्थायी भाव हैं
(A) विस्मय
(B) उत्साह
(C) क्रोध
प्रश्न-9 संचारी भावों की संख्या हैं
(A) 33
प्रश्न-10 पुत्र के प्रति माता के प्रेम को कहते हैं
(A) आशीर्वाद
(B) वात्सल्य
(C) विभाव
(D) अनुभाव
प्रश्न 11'मेरी भावना' कविता में किन-किन नैतिक मूल्यों की बात की गई है ? (कोई तीन)
उत्तर
(1) हमें सभी जीवों और प्राणियों के प्रति मित्रता व दया की भावना।
2- सभी लोगों के प्रति समानता की भावना
(3) जीवन में परोपकारी करना चाहिए
प्रश्न-12 नीचे दिए गए शब्दों में से पुनरुक्त शब्द छाँटकर लिखिए
सोना-चाँदी, अच्छा-बुरा,फर-फर,धूप-छाँव
पुनि-पुनि,फल-फूल,कहीं-कहीं,धीरे-धीरे
Ans-
"फर फर ,पुनि-पुनि, कहीं-कहीं,धीरे-धीरे
प्रश्न-13 दिए गए शब्दों में से मूल शब्द व प्रत्यय शब्दांश अलग करके लिखिए
प्रश्न-14 'रसरी आवत जात ते सिल पर करत निसान' इस पंक्ति में मात्रा गिनती के चिह्न लगाकर मात्राओं की संख्या व छन्द का नाम बताइए
उत्तर
प्रश्न-16 नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़िए और उचित विराम चिह्न लगाकर फिर से लिखिए 'राम को बाजार में श्याम मिला राम ने कहा अरे तुम रोज-रोज कहाँ जाते हो'
उत्तर
राम को बाजार में स्थान मिला, राम अरे तुम रोज-रोज कहाँ जाते हो।
प्रश्न-17 नीचे दिए गए शब्दों में से उपसर्ग से बने शब्द पहचानकर लिखिए03 अंक)
गणतन्त्र, परिवेश, विशेष, बबूल, आजीवन, वैज्ञानिक, जानकारी, पराजय, बिजली, अधर्म, सुविचार, साबुन
उत्तर
परि+वेश परिवेश
गण+तंत्र = गणतंत्र
"आ"+ जीवन =आजीवन
परा +जय =पराजय
प्रश्न-19] नाक शब्द से प्रारम्भ होने वाले कोई तीन मुहाबरे
(03 अंक)
1- नाक में दम करना -
(2) नाक फुलाना
(3) नाकों चना चवाना।
प्रश्न-19 'काली घटा का घमण्ड पटा' प्राक्ति से 'घट' दो शब्द से बार आया है। दोनों बार 'घटा' शब्द का अर्थ बताकर अलंकार लिखिए-
अलंकार- यमक
इस पंक्ति में पहली बर घटा शब्द का अर्थ- काले बादल 'और दूसरी बार ' घटा' का अर्थ 'कम' होने से है।
प्रश्न-20 निम्नलिखित शब्दों में से प्रत्यय से बने शब्द पहचानकर लिखिए
सैनिक, अधर्म मानवता, सुमार्ग, विशेष, भारतीय, साप्ताहिक, आसमान पठनीय नरबंदी, लकड़हारा, अज्ञान
उत्तर -
मानवता, भारतीय, सामाहिक पठनीय, लकड़हारा
प्रश्न-21 अपने मित्र को उसके उत्तीर्ण होने पर बधाई देने के लिए एक पत्र लिखिए
उत्तर
23 गाँधी मंत्र, कटनी
दिनांक 7 /11 /2022
प्रिय विनय,
"मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि तुमने सातवी - परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण लेकर संस्था में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। तुम्हारी इस शानदार सफलता पर मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता है। और अशा करता है कि आगामी परीक्षाओं में भी तुम्हें ऐसी ही "सफलता मिलती रहेगी आदरणीय पिताजी तथा माताजी को मेरो प्रणाम , छोटे भाइयो को स्नेह
तुम्हारा मित्र
आशीष
प्रश्न-22 रंगों का त्योहार 'होली' विषय पर दस वाक्य लिखिए।
उत्तर
- होली हिन्दुओं का प्रमुख त्यौहार है जिसे हर साल धूम-धाम से मनाया जाता है।
- Holi के दिन सभी लोग अपने रिश्तेदारों के घर जा कर एक दूसरे पर रंग लगाते हैं।
- हर साल होली फागुन (मार्च) के महीने में मनाई जाती है।
- होली के दिन सभी लोग अपने घरों में अलग-अलग पकवानों को बनाते हैं।
- होली के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों व छात्रों को दो दिन का अवकाश दिया जाता है।
- होलिका दहन को बुराई ख़त्म करने का प्रतीक माना जाता है।
- हर साल होली के पहले दिन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन की जाती है।
- होली के त्यौहार को भारत व अन्य देशों में भी मनाया जाता है।
- होली के दिन सभी लोग अपनी दुश्मनी को भूल कर ख़ुशी से होली मनाते हैं।
- सभी लोगों को होली के दिन गुलाल का प्रयोग करना चाहिए।