Class 7th Science Half yearly Paper 2022/ 7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक प्रश्न पत्र 2022
Class 7th science half yearly paper 2022: बोर्ड में कक्षा 7वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। 7वी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू हो रही थी। सातवीं का 9 सितंबर को विज्ञान का पेपर होने वाला है। सभी छात्र अर्धवार्षिकपरीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। कि इस पोस्ट में कक्षा 7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन पेपर हम आपको प्रोवाइड कराने वाले हैं।
कक्षा 7वीं विज्ञान हॉफ ईयरली पेपर 2022 डाउनलोड
कक्षा 7वीं के विज्ञान7 के हाफ इयरली पेपर 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। 7वीं विज्ञान के पेपर के लिए इस पोस्ट में इंपोर्टेंट क्वेश्चंस और साथ में हाफ ईयरली मॉडल क्वेश्चन पेपर 2022 को बताया गया है। पोस्ट में जितने भी प्रश्न बताए गए हैं वह प्रश्न हाफ इयरली पेपर 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से तैयार कर लें।
Class 7th Science half yearly paper 2022 download PDF
कक्षा 7वीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों के लिए यह परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक आपके वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।
Note - सभी छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित जरूर हो कि इन परीक्षाओं की अंक वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाते हैं।
7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022
7वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए नीचे मॉडल प्रश्न पत्र दिया गया है जिसे अच्छी तरीके से तैयार कर लें। जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए 7वीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।
निर्देश: प्रश्नों को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए(1 अंक)
प्र-1.
(a) वसा. (i) गाजर
(b) विटामिन A. (ii) घी, तेल
(c) विटामिन C. (iii) सूर्य का प्रकाश
(d) विटामिन D. (iv) ऑवला
उपरोक्त तालिका का सही मिलान है
(A) (a)-(i), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(iv)
(B) (a)-(iv), (b)-(i), (c)-(iii), (d)-(ii)
(C) (a)-(ii),(b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)
(D) (a)-(iii),(b)-(ii), (c)-(i), (d)-(iv)
Ans -(C) (a)-(ii),(b)-(i), (c)-(iv), (d)-(iii)
प्र-2.कौन-सा पदार्थ जल में पूर्णतः विलेय है
(A) चायपत्ती
(B) चाक पाउडर
(C) बालू
(D.) चीनी
उत्तर-(D.) चीनी
प्र-3. उत्क्रमित किए जाने वाले परिवर्तन का उदाहरण है
(A) दूध से दही का बनना
(8) गीले कपड़े से सूखे कपड़े
(C) कली से फूल का बनना
(D) अनाज से बनाया गया आटा
उत्तर(8) गीले कपड़े से सूखे कपड़े
प्र-4.पर्वतीय प्रदेशों के वृक्षों के पत्ते होते है
A) चौड़े फलक वाले
(B) सुई के आकार के
(C) कोटेदार
(D) गोल आकार के
उत्तर -(B) सुई के आकार के
प्र-5.हमारे परिवेश में होने वाले परिवर्तन जिनके प्रति हम अनुक्रिया करते है, कहलाते है
(A) उद्दीपन
(B)श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) वृद्धि
उत्तर(A) उद्दीपन
-6.सिलाई मशीन में सुई का गति करना, निम्नि में से किस गति का उदाहरण है
(A) रेखीय गति
(B) आवर्ती गति
(C) दोलनी गति
(D) वृत्ताकार गति
Ans- (A) रेखीय गति
7.दिए गए परिपथ में दोनों तारों के मध्य किस वस्तु को रखने पर बल्ब जल जायेगा:
(A) गंधुक
(B) कोयला
(C) लोहे की छड़
(D) लकड़ी
Ans-(C) लोहे की छड़
8.दिए गए चित्र में बूझो एक जलती हुई मोमबत्ती को दो भिन्न नलिकाओं चित्र अ एवं व में देखता है। से मोमबत्ती स्पष्ट रूप से दिखाई देगी
(B) केवल (ब) चित्र में
(A) केवल (अ) चित्र में
(B) केवल (ब) चित्र में
(D) (अ) और (ब) चित्र दोनों में ही नहीं
(C) (अ) और (ब) चित्र दोनों में
उत्तर A) केवल (अ) चित्र में
9-दो युवकों के समान ध्रुवों को समीप लाने पर क्या होगा
(A) सदैव आकर्षण
(B) सदैव प्रतिकर्षण
(D) कुछ नहीं होगा
(C) कभी आकर्षण कभी प्रतिकर्षण
उत्तर (B) सदैव प्रतिकर्षण
प्र-10.लंबाई का SI मात्रक है
A) मीटर
B) सेंटीमीटर
(C) मिलीमीटर
(D) किलोमीटर
उत्तर(A) मीटर
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
Que. 11शरीर में आयोडीन, लौह व कैल्सियम की कमी से कौन से रोग हो सकते है, प्रत्येक की कमी से होने वाले रोगों के नामः तथा इनकी कमी को पूरा करने के लिए आवश्यक स्त्रोत क्या है? लिखिए (3 अंक)
Ans- शरीर में आयोडीन की कमी से घेंघा रोग, लौह की कमी से एनीमिया रोग, और कैल्सियम की कमी से ऑस्टियोपीनिया हो सकता है।
आवश्यक स्त्रोत- दूध, अंडा, मछली, पालक
Que 12 कठोर पदार्थ तथा कोमल पदार्थ किसे कहते हैं? दोनों के दो-दो उदाहरण दीजिए?
Ans
वे पदार्थ जिन्हें आसानी से संपीडित किया जा सके कोमल पदार्थ और जिन्हें आसानी से नहीं किया जा सके कठोर पदार्थ ।
कठोर पदार्थ
1. लोहा
2.पत्थर
कोमल पदार्थ
1. मोम
2. रुई
प्र-13. बैलगाड़ी के पहिए पर धातु की रिम को कैसे चढ़ाया जाता है?(3 अंक)
उत्तर- लकड़ी से बने बैलगाड़ी के पहिल पर लोहे की रिम "कसने के लिए रिम को गर्म किया जाता है जिससे रिम का आकार बढ़ जाता है जिसे चढ़ने के बाद ठंडा कर लेते है।
प्र-14 वास स्थल में रहने वाले किन्हीं दो जीवों का उदाहरण देकर उन्हें उस परिस्थिति में रहने हेतु कौन से गुण उनमें परिलक्षित होते हैं? लिखिए। (3 अंक)
उत्तर-घास स्थल में रहने वाले जीव जिराफ, और हिरण है। घास स्थल में रहने वाले जीव को वर्षा का सामना करना पड़ता है जिसके वो आदि हो जाते है।
प्र-15. उद्दीपन कैसे कहते है? पौधों तथा जंतुओं में उद्दीपन के प्रति अनुक्रिया के कोई एक-एक उदाहरण लिखिए- (3 अंक)
उत्तर उद्दीपन -: वाह वातावरण में होने वाले परिवर्तनों के प्रति अनुक्रिया को उद्दीपन कहते है।
उदाहरण - पौधों मे - छुई-मुई के पौधे की पत्तियाँ छूने पर बंद हो जाती है।
जंतुओ - जब रात मे बल्ब जलाते है तो कॉकरोच अचानक भाग जाते है।
Que-16. किसी चलती हुई साइकिल के रहिए तथा चलते हुए छत के पंखे की गतियों में समानताएँ तथा असमानताएँ लिखिए? (3 अंक)
उत्तर -चलते साइकिल के पहिए और चलते हुए छत के पंखे की गति में समानता है कि दोनो में घूर्णन गति है। जबकि असमानता यह है कि साइकिल का पहिया स्थानांतरण गति करता है और छत का पंखा स्थानांतरण गति नही करता।
प्रश्न 17 प्रकृति में आप कोई परावर्तन की घटना देखते हैं? कोई एक क्रियाकलाप द्वारा स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर-
हां ! प्रगति में हम परावर्तन की घटना को देख सकते हैं। उदाहरण अंधेरे कमरे में प्रवेश करने पर कुछ भी नहीं दिखाई देता है लेकिन एक बार जब आप रोशनी चालू करते हैं तो सब को सब कुछ दिखाई देगा। यह परावर्तन का एक अच्छा उदाहरण है ।
Que 18 विद्युत स्विच किसे कहते है? स्विच ऑफ तथा ऑन दोनों में से किस स्थिति में विद्युत परिपथ पूरा होगा?(3 अंक)
Ans - किसी विद्युत परिपथ में विद्युत धारा के प्रवाह को नियंत्रित करने अर्थात प्रारंभ व समाप्त करने के लिए प्रयोग की जाने वाली युक्ति को विद्युत स्विच कहते हैं
विद्युत स्विच की जिस स्थिति में विद्युत परिपथ पूरा हो जाए, उसे विद्युत स्विच का ऑन होना कहते हैं।
विद्युत स्विच की जिस स्थिति में विद्युत परिपथ पूरा नही जाए, उसे विद्युत स्विच का ऑफ होना कहते हैं।
प्रश्न 19 विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की दिशा क्या होगी? चित्र द्वारा दर्शाइए |
प्रश्न 20 चुंबकीय पदार्थ तथा चुंबकीय पदार्थ में उदाहरण देकर अंतर स्पष्ट करिए?
उत्तर-
चुंबकीय पदार्थ - चुंबकीय पदार्थ ऐसे पदार्थ होते हैं जो चुंबक की को आकर्षित होते हैं। कुछ चुंबकीय पदार्थ हैं लोहा, स्टील, कोबाल्ट आद
अचुंबकीय पदार्थ- जो पदार्थ चुंबक की तरफ आकर्षित नहीं होते उन्हें चुंबकीय पदार्थ कहते हैं जैसे लकड़ी प्लास्टिक कागज आदि
Que21. अनुकूलन किसे कहते हैं? मरूस्थल में रहने हेतु ऊँट में कौन-कौन सी विशेषताएँ पाई जाती हैं? लिखिए।(5 अंक)
उत्तर— मरुस्थलीय अनुकूलन (Desert adaptation) -
(1) नमी या आर्द्रता प्राप्ति (Moisture getting)- नमी प्राप्ति के लिए मरुस्थलीय जन्तु निम्न प्रक्रिया करते हैं
(i) बहुत से मरुस्थलीय जन्तु जलीय स्थलों के पास आवास बनाए। रखते हैं।
(ii) कुछ जन्तुओं की त्वचा ब्लोटिंग पेपर के समान होती है जो आसपास के वातावरण की नमी को सोखकर शरीर को भेज देते हैं।
(iii) कुछ जन्तु उपापचयी क्रिया द्वारा जल उत्पन्न कर शरीर में पानी की कमी को पूरा करते हैं।
(iv) कुछ जन्तु पानी की जरूरत पूरा करने के लिए माँसल पौधों पर निर्भर रहते हैं, जैसे खरगोश व कछुएँ आदि।
(v) कुछ कार्निवोरस जन्तु शिकार (prey) से नमी प्राप्त करते हैं।
प्र-22.मोमबत्ती का जलना तथा मोम को गर्म करना दोनों परिवर्तनों को स्पष्ट करिए?
उत्तर
मोमबत्ती का जलना रासायनिक व भौतिक दोनों ही प्रकार के परिवर्तन है। क्योंकि जो मोम जल चुका है वह उष्मा व प्रकाश में परिवर्तीत हो चुका है उसे पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता है। यह परिवर्तन स्थाई है। लेकिन जो मोम निचे बच गया है उसका रासायनिक संघटन मोमबत्ती के समान है। तथा उससे पुनः मोमबत्ती बनाई जा सकती है। अतः यह भौतिक परिवर्तन है।
मोम का पिघलना एक भौतिक परिवर्तन है लेकिन मोम का जलना एक रासायनिक परिवर्तन है।