Class 6th science Half yearly paper 2022/ 6वीं विज्ञान अर्धवार्षिक प्रश्न पत्र 2022
Class 6th science half yearly paper 2022: बोर्ड में कक्षा 6वीं की अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। 6वी अर्धवार्षिक परीक्षाएं 7 सितंबर से शुरू हो रही थी। सातवीं का 9 सितंबर को विज्ञान का पेपर होने वाला है। सभी छात्र अर्धवार्षिकपरीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे। कि इस पोस्ट में कक्षा 6वीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर के लिए महत्वपूर्ण क्वेश्चन पेपर हम आपको प्रोवाइड कराने वाले हैं।
कक्षा 6वीं विज्ञान हॉफ ईयरली पेपर 2022 डाउनलोड
कक्षा 6वीं के विज्ञान के हाफ इयरली पेपर 2022 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें। 6वीं विज्ञान के पेपर के लिए इस पोस्ट में इंपोर्टेंट क्वेश्चंस और साथ में हाफ ईयरली मॉडल क्वेश्चन पेपर 2022 को बताया गया है। पोस्ट में जितने भी प्रश्न बताए गए हैं वह प्रश्न हाफ इयरली पेपर 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से तैयार कर लें।
Class 6th science half yearly paper 2022 download PDF
कक्षा 6वीं के लिए अर्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। छात्रों के लिए यह परीक्षाएं महत्वपूर्ण हैं क्योंकि अर्धवार्षिक परीक्षा के अंक आपके वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाएंगे।
Note - सभी छात्र इन परीक्षाओं में सम्मिलित जरूर हो कि इन परीक्षाओं की अंक वार्षिक परीक्षा में भी जोड़े जाते हैं।
6वीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022
6वीं अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 के लिए नीचे मॉडल प्रश्न पत्र दिया गया है जिसे अच्छी तरीके से तैयार कर लें। जो भी प्रश्न बताए गए हैं वह परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए 6 वीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा 2022 की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें
बहुविकल्पीय प्रश्न ( प्र 1-10)
1 सोनू ने चोटियों की कतार के बीच में पेंसिल रखकर उनका रास्ता रोका तो कुछ चोटिया अपनी कार से अलग चलने लगती है क्योंकि
(A) वे रास्ता भटक जाती हैं
(B) वे घबरा जाती हैं
(C) उन्हें अपन साथी चींटी की गंध नहीं आती (D) वे अपने साथियों को टूटती है
Ans-(c) उन्हें अपने साथी चींटी की गंध नहीं आती
प्र-2कुछ पक्षियों की दृष्टि इतनी तेज होती है कि वे हमसे भी चार गुना अधिक दूरी से वस्तु का देख सकते हैं। ऐसे पक्षियों का समूह कौन सा है
(A) मोर मुर्गा चील
(B) गिद्ध कौआ तोता
(C) चील, बाज गिद्ध चील,
(D) मोर बाज कौआ
उत्तर(C) चील, बाज गिद्ध चील,
3.जब एक बर्तन में तेल और पानी को मिलाया जाता है तो निम्निलिखित में से क्या होगा
(A) तेल नीचे बैठ जायेगा एवं पानी ऊपर तैरेगा (B) पानी नीचे बैठ जायेगा एवं तेल ऊपर तैरेगा
(C) तेल एवं पानी दोनों आपस में घुल जायेंगे
(D) पानी एवं तेल की अलग-अलग कई परतें बनेंगी
Ans-(B) पानी' नीचे बैर जायेगा एवं तेल और तैरना
Que.4 प्रदूषण रहित वाहनों का समूह है
(A) जहाज, कार, आटोरिक्शा
B) ट्रक बस स्कूटर
(D) बस, कार रेलगाड़ी
(c) साइकिल बैलगाड़ी घोड़ागाड़ी
Ans- (c) साइकिल, बेलगाड़ी, घोड़ागाड़ी
Que5 बीजों को अंकुरित करने के लिये निम्न में से क्या आवश्यक है
(A) बीजों को पानी में डुबा कर रखना
(B) बीजों को धूप में रखना
(C) बीजों को गीले कपड़े में लपेट कर रखना
(D) बीजों को डिब्बे में बन्द करके रखना
Ans-C) बीजों को गीले कपड़े में लपेट कर रखना
प्र-6.निम्न में से कौन सी वस्तु पानी में तैरती है
(A) पत्थर
(B) सुई
(C) प्लास्टिक से बनी गेंद
(D) लोहे की कील
Ans- (C) प्लास्टिक से बनी गेंद
7.इनमें से कौन सा पौधा हवा के द्वारा अपने बीजों का प्रकणन करता हैं
A- आंवला
D) कमल
(C) आम
(B) नारियल
Ans- (C) आम
8.चींटी अपने भोजन को कैसे पहचान सकती हैं
(A) देखकर
(B)सूंघ कर
(C) स्पर्श द्वारा
(D) सुनकर
उत्तर(B)सूंघ कर
-9.एक गिलास पानी में साबूत नीबू को हम तैरा पायेंगे जब हम
(A) पानी को गर्मे करेंगे
(B) पानी को ठंडा करेंगे
(C) पानी में नमक डालेंगे,
(D)पानी में बर्फ डालेंगे
Ans- C) पानी में नमक डालेंगे
प्र-10. रात के समय बाघ अपने शिकार की स्थिति का पता करने के लिये अपने शरीर के किस अंग की सहायता लेता है
(A) कान
(B) नाक
(D) आँखे
(C) मूछें
उत्तर-(C) मूछें
Que- 11लंगूर पक्षी और मछली तूफान या आने वाले अन्य खतरों को कैसे पहचान लेते हैं? उस समय वे क्या प्रतिक्रिया करते हैं
Ans-
जंगल में ऊँचे पेड़ पर बैठा लंगूर को जब लगता है कि कोई मुसीबत आने वाली है, यानी शेर, चीता जैसा कोई जानवर आने वाला है तो वह इन जानवरों को देखकर एक खास तरह की आवाज निकाले लगता है और अपने साथियों तक संदेश पहुंचा देता है। इससे उसके साथी लंगूर सतर्क हो जाते हैं
उदाहरण के लिए ऊँचे पेड़ पर बैठा लंगूर किसी भी आने वाले खतरे को देखकर एक खास तरह की आवाज निकालता है, जिसे उसके साथी लंगूर पहचान जाते हैं। कई तरह के पक्षी भी इसी तरह की विशिष्ट आवाज निकाल कर अपने साथियों को सचेत करते हैं
मछलियां एक दूसरे को आने वाले किसी भी खतरे की चेतावनी विद्युत तरंगों के माध्यम से देती हैं।
प्र-12.मृत सागर में हम ऐसे तैर सकते हैं जैसे आराम से लेटे हों, क्यों? इसका कारण लिखिये
Ans-मृत सागर के पानी में बहुत ही ज्यादा नमक होता है, जिसके कारण यहां का पानी इतना सघन होता है की अगर हम इस पानी में सीधे लेट जाते है तो भी नहीं डूबेंगे और बिना किसी डर के आसानी से तैर सकते है।
que 13 जीवों में संवेदी इंद्रियाँ कौन-कौन सी होती हैं कोई तीन इंद्रियों के नाम लिखिये
-14.साँप के काटने पर जहर से बचने के क्या उपाय हैं?
उत्तर
प्र-16.हमारे देश में बाघ एवं अन्य जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए नेशनल पार्क कहाँ-कहाँ हैं?
Ans-
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान (उत्तराखंड) — बाघ, चीता, हिरण, भालू, नीलगाय, सांभर, जंगली शूकर तथा हाथी आदि।
कैमूर वन्य जीव अभ्यारण्य (बिहार) — बाघ, नीलगाय, सांभर, जंगली शूकर तथा घड़ियाल आदि।
गिर राष्ट्रीय उद्यान (गुजरात) — शेर, सांभर, जंगली शूकर तथा तेंदुआ आदि
प्र-17क्षेत्रफल किसे कहते है? समझाये।
Ans-समतल आकृति में सीमा रेखाओं से घिरी हुई समतल सतह के क्षेत्र को उस आकृति का क्षेत्रफल कहते है। क्षेत्रफल की इकाई को वर्ग-इकाई अर्थात् (m)2, (cm)2, (mm)2 आदि में व्यक्त किया जाता है।
18.अच्छी सेहत के लिए हमें अपने भोजन में क्या-क्या लेना चाहिए?
उत्तर अच्छी सेहत के लिए हमे हरी सब्जियों का सेवन करना चाहिए। पालक, मूली,जैसे हरी सब्जियों को अपने भोजन में शामिल करना चाहते
(i)प्रियंका ने कितने विषयों की परीक्षा दी
उत्तर- 5 विषय
(ii)प्रियंका को सबसे ज्यादा अंक किस विषय में मिले?
Ans-हिंदी
(Iii)प्रियंका को किस विषय में कम अंक मिल?
Ans- संस्कृत
(iv)प्रियंका को विज्ञान में कितने अंक मिल
Ans-70 अंक
(v)प्रियंका को कौन कौन से विषयों में समान अंक मिले?
Ans- गणित अंग्रेजी