dispaly

Mp Board 10th Science half yearly paper 2021

Mp Board 10th Science half yearly paper 2021/दसवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2021





MP Board 10th Science half yearly paper 2021 :दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कक्षा दसवीं विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं ।कक्षा दसवीं के अर्धवार्षिक पेपर कब से लिए जाएंगे इसके बारे में भी जानकारी बताएंगे ।दसवीं विज्ञान अर्धवार्षिक परीक्षा का syllabus कैसा रहेगा .इसके बारे में भी हम इस पोस्ट में बताएंगे ।साथ में हम आपको कक्षा दसवीं विज्ञान विषय के previous half yearly paper आपको प्रोवाइड कर आएंगे ।और आप की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से हो पाए इसके लिए हम आपको कक्षा 10 में विज्ञान विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको प्रोवाइड कर आएंगे जो हाफेली परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे ।


एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा कब होगी /MP Board ardhvaarshik pariksha kab hogi 

मध्य प्रदेश बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षा अगस्त महीने में संपन्न हुई है ।छात्रों के मन में यह सवाल है कि अर्धवार्षिक परीक्षा कब शुरू होगी ।अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बहुत सारे सवाल छात्रों के मन में है तो आपको सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले हैं ।आपको बता दूं कि अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है जैसे ही समय सारणी जारी की जाएगी या फिर बोर्ड के द्वारा तारीख तय की जाती है तो हम हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से आपको प्रोवाइड करा देंगे ।

एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें । MP Board 10th Hindi half yearly syllabus download 2021


छात्रों को पता ही होगा कि मध्य प्रदेश बोर्ड के अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं छात्रों को परीक्षा के बारे में जो जानकारी मिल गई होगी अब छात्रों के मन में सवाल यह है कि अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस क्या रहने वाला है  ।अगर आपको अर्धवार्षिक  परीक्षा की तैयारी करना है तो सबसे पहले आपको सिलेबस के बारे में जानना होगा सिलेबस कैसे डाउनलोड करना है नीचे हमें कुछ स्टेप बताएं उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं ।


-अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा


-अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा ।

-इसके बाद आपको 10th क्लास का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड करें ।


छात्र ऊपर दिए गए सभी Step फॉलो कर के ardhvaarshik परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमारी इस वेबसाइट की मदद से भी कक्षा दसवीं के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।

Click here download Syllabus

यह भी पढ़ें👉

बेसलाइन टेस्ट पेपर का टाइम टेबल डाउनलोड करें ।

बेसलाइन टेस्ट पेपर क्या है ।


____________________________________

👉 *12th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *10th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *11th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *9h Baseline Test Solution Click Here*

___________________________________


Baseline video solution click here *

__________________________________

MP Board ardhvaarshik pariksha time table 2021/मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021

मध्य प्रदेश बोर्ड के अदवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है अब छात्र समय सारणी का इंतजार कर रहे हैं कि समय सारणी कब तक जारी होगी ।विद्यार्थियों को समय सारणी परीक्षा के 2 सप्ताह पहले जारी कर दी जाती है ।अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी की जाती है । जैसे ही अदवार्षिक परीक्षा 2021 की समय सारणी जारी कीअदवार्षिक जाती है आप नीचे दिए गए टेबल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं ।


एमपी अर्धवार्षिक परीक्षा का पैटर्न में क्या होगा ?

जैसा कि सभी छात्रों को विदित होगा कि अर्धवार्षिक की परीक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है ।ऐसे में सभी छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा ।जिन छात्रों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है तो छात्रों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर हम बताने जा रहे ।

अर्धवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे ।

40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे ।

20% समाज परक वाले क्वेश्चन पूछे जाएंगे ।

कक्षा 9 विषय कक्षा बारहवीं का यही पैटर्न रहेगा और अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंक का आने वाला है ।

✓Objective type question= 40%

✓Subjective type question =40%

✓Analytical type questions=40%

✓Maximum marks=80%


Mp ardhvarshik Pariksha model paper 2021


दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं ।और अर्ध वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं ।तो आप एक बार मॉडल क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करें ।यह सभी मॉडल पेपर अनुभवी टीचर द्वारा तैयार किए गए हैं ।


MP Board 10th Hindi model paper download set 1

MP Board half yearly 10th Hindi model set paper set-2

MP Board 10th Hindi half yearly paper set-3

कक्षा दसवीं हिंदी विषय के 40 % ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट देखें ।

10th Hindi Kritika 1 mock test



वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए हिंदी विषय के महत्वपूर्ण कवि परिचय लेखक परिचय ।

महत्वपूर्ण कवि और लेखक परिचय


बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आप भी बोर्ड परीक्षा इस वर्ष देने वाले हो ।और आप को अभी तक यह पता नहीं है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल देखा इसे आप पढ़ सकते 'इसमें हमने बताया है कि जो टॉपर होते हैं वह किस तरीके से अपनी तैयारी को करते हैं और अपनी परसेंट को अच्छी बनाते हैं ।

बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें


कक्षा दसवीं के सभी छात्रों को इंतजार है कि उनकी परीक्षा अध्ययन या परीक्षा बोर्ड कब तक आएंगे अगर आप जानना चाहते हैं कि अब की परीक्षा बोध और परीक्षा दिन कब तक आएंगे तो नीचे दिए गए पोस्ट पर क्लिक करें ।

परीक्षा अध्ययन कब तक आएंगे 2021


अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22

विषय: विज्ञान

कक्षा: 10वीं



समय: 3 घंटा                                          पूर्णांक: 80




निर्देश: 

1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। 

2. प्रश्न क्रमांक 1 से 4 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।

3. प्रश्न क्रमांक 5 से 14 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैंप्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 30 शब्द ।

4. प्रश्न 15 से 18 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 75 शब्द ।

5. प्रश्न 19 से 22 तक विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द I



प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए-


(i) दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं -

A. द्रुमिका,

B. सिनेप्स,

C. एक फोन,

D. आवेग ।

उत्तर. सिनेप्स


(ii) निम्नलिखित में से कौन सा भौतिक परिवर्तन नहीं है?

A. खौलते पानी से जलवाष्प बनना,

B. बर्फ का पिघलकर जल बना,

C. नमक का पानी में घोल ना,

D. L.P.G का दहन।

उत्तर. L.P.G का दहन।


(iii) कोई बिलियन लाल लिटमस को नीला कर देता है इसका pH संभवत: क्या होगा? [Skteach.com]

A.1

B. 4

C. 5

D. 10

उत्तर. 10


(iv) मानव नेत्र के जिस भाग पर किसी वस्तु का प्रतिबिंब बनता है, वह है-

A. कॉर्निया

B. परितारिका

C. पुतली

D. दृष्टि पटल

उत्तर. दृष्टि पटल


(v) रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थ कहलाते हैं - [skteach.com]

A. उत्पाद

B. अभिकारक

C. यौगिक

D. मिश्रण

उत्तर. अभिकारक


(vi) टमाटर में कौन सा अम्ल उपस्थित होता है?

A.एसिटिक अम्ल

B.ओक्जेलिक अम्ल

C.साइट्रिक अम्ल

D.टार्टरिक अम्ल

उत्तर


(vii) लेंस की क्षमता का S.I मात्रक है-

A. मीटर

B. सेंटीमीटर

C. किलोमीटर

D. डाई आप्टर

उत्तर.  डाई आफ्टर


(viii) स्वस्थ मनुष्य के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है -

A.20 cm

B. 25 cm

C. 10 cm

D. 30 cm.

उत्तर 25 cm.


प्रश्न 2 रिक्त स्थानों को भरिए -


(i) सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का सामान्य नाम ….. होता है।

(ii) सर्वाधिक क्रियाशील ….. धातु होती है।[Skteach.com]

(iii) द्रव अवस्था में पाई जाने वाली अधातु ….. होती है।

(iv) कैल्शियम ऑक्सिक्लोराइड का सामान्य नाम ….. होता है।

(v) तंत्रिका तंत्र की प्रमुख इकाई …. होती है।

(vi) धात्विक ऑक्साइड प्रायाः …. होते हैं।[skteach.com]

(vii) हमारे शरीर में नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य ... तथा ... द्वारा होता है।

(vii) शरीर में उपस्थित अपशिष्ट हानिकारक एवं विषैले पदार्थों का शरीर से बाहर निकालने का प्रक्रम …. कहलाता है। [skteach.com]


प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए - [skteach.com]



स्तंभ 'अ'

स्तंभ ' ब'

1.द्रव अवस्था में पाई जाने वाली धातु

पारा

2. विद्युत ऊर्जा का मात्रक

आघातवर्धनीयता

3. धातुओं के खींचने का गुण

तन्यता

4. धातुओं को पीटकर चादर बनाने का गुण


जूल

5. विरंजक चूर्ण

Caocl2

6. प्लास्टर ऑफ पेरिस

CH3COOH

7. जिप्सम

CaSO4.½ H2O

8. सिरका

CaSO4.2H2O


www.skteach.com


प्रश्न 4 एक शब्द / वाक्य में उत्तर दीजिए-


1. दर्पण सूत्र लिखिए।[skteach.com]

2. लेंस की क्षमता की परिभाषा देते हुए इसका मात्रक लिखिए।

3. नींबू और संतरे में उपस्थित अम्ल का नाम लिखो।

4. अष्टक नियम किसने प्रतिपादित किया?[skteach.com]

5. खाना बनाते समय बर्तन की भारी सतह काली हो जाती है?

6. समूह 17 के तत्वों को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

7. शुद्ध जल का pH मान क्या है?[skteach.com]

8. अम्ल एवं क्षार की अभिक्रिया से क्या बनता है।


प्रश्न 5 विस्थापन अभिक्रिया किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए

अथवा

वायु मैं जलाने से पूर्व मैग्नीशियम रिबन को साफ क्यों किया जाता है? [skteach.com]


प्रश्न 6. लोहे को जंग से बचाने के लिए दो तरीके बताइए।

अथवा

आधुनिक आवर्त नियम क्या है? परिभाषा दीजिए।


प्रश्न 7. आयनिक यौगिक उच्च गलनांक के क्यों होते हैं?

अथवा

अभिकारक एवं उत्पाद की परिभाषा दीजिए।


प्रश्न 8. परावर्तन के नियम लिखिए।[www. skteach.com]

अथवा

अपवर्तन के नियम लिखो।


प्रश्न 9. विद्युत विभव किसे कहते हैं? इसका मात्रक लिखिए।

अथवा

अपवर्तनांक से आप क्या समझते हैं?


प्रश्न 10. लेंस की क्षमता से आप क्या समझते हैं? इसका मात्रक लिखिए। www.skteach.com

अथवा

न्यूलैंड का अष्टक नियम बताते हुए इसकी सीमाएं लिखिए?


प्रश्न 11. 2 मीटर फोकस दूरी वाले अवतल लेंस की क्षमता ज्ञात कीजिए। 

अथवा

एक गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 20 सेंटीमीटर है। इसकी फोकस दूरी क्या होगी? www.skteach.com


प्रश्न 12. शासन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं?

अथवा

संक्षारण एवं विकृतगंधिता को उदाहरण सहित समझाइए।


प्रश्न 13. सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है? www.skteach.com

अथवा

ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया को परिभाषा देते हुए समझाइए।


प्रश्न 14. प्रबल अम्ल एवं प्रबल क्षारों के नाम लिखिए।

अथवा

मेंडलीफ की आवर्त सारणी से क्या समझते हो?


प्रश्न 15. तारे क्यों टिमटिमाते हैं? समझाइए

अथवा

प्रिज्म से प्रकाश के अपवर्तन का नामांकित चित्र बनाइए।


प्रश्न 16. विद्युत मोटर का सिद्धांत लिखिए।

अथवा

विद्युत जनित्र का सिद्धांत समझाइए। www.skteach.com


प्रश्न 17. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया में अंतर लिखिए।

अथवा

रासायनिक समीकरण से आप क्या समझते हो? किसी संतुलित समीकरण का उदाहरण दीजिए।


प्रश्न 18. अम्ल एवं क्षार में अंतर लिखिए। www.skteach.com

अथवा

धातु एवं अधातु में चार प्रमुख अंतर लिखिए


प्रश्न 19. हमारे आमाशय में अम्ल की भूमिका क्या है?

अथवा

भोजन के पाचन में लार की क्या भूमिका है? www.skteach.com


प्रश्न 20. मानव के उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए?

अथवा

तंत्रिका कोशिका का नामांकित चित्र बनाते हुए, इसके प्रमुख कार्य लिखिए।


प्रश्न 21. पुष्प की अनुदैर्ध्य काट का स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइए। www.skteach.com

अथवा

अमीबा में द्विखंडन की विभिन्न अवस्थाओं का क्रमवार चित्र बनाइए।


प्रश्न 22. अवतल, उत्तल एवं समतल दर्पण के उपयोग लिखिए। www.skteach.com

अथवा

ठोस चालक के लिए कुछ प्रतिरोध का मान किन किन बातों पर निर्भर करता है और किस प्रकार?




Download modal paper class 10th half yearly paper

Class 10th science half yearly paper 2021

प्रश्न सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर क्यों रखा जाता है? 

उत्तर सोडियम सर्वाधिक क्रियाशील धातु है सोडियम सामान्य ताप पर भी वायु में उपस्थित नमी तथा ऑक्सीजन के साथ तेजी से अभिक्रिया करती है और खुले में रखने पर आग पकड़ लेती है। किंतु एक केरोसिन तेल के साथ ना तो कोई अभिक्रिया करती है और ना ही इसमें गलती है और ना ही वायु के संपर्क में आती है। इसलिए सोडियम को केरोसिन तेल में डुबोकर रखा जाता है।


प्रश्न संयोजकता की परिभाषा लिखिए

उत्तर किसी तत्व का एक परमाणु हाइड्रोजन या अन्य तत्व के परमाणु कितने परमाणुओं के साथ सहयोग करता है वह संख्या उस तत्व की संयोजकता होती है।


प्रश्न धोने का सोडा एवं बेकिंग सोडा के दो प्रमुख उपयोग लिखिए।


धोने का सोडा के प्रमुख दो उपयोग निम्नलिखित हैं


1.कपड़े धोने का सोडा का उपयोग कांच साबुन तथा कागज उद्योग में किया जाता है।

2.घरों में साफ-सफाई के लिए तो होने की सोडा का उपयोग किया जाता है।


बेकिंग सोडा के दो प्रमुख उपयोग निम्नलिखित है-

1.सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट का उपयोग एंड टीचर के संगठन के रूप में किया जाता है। क्षारीय होने के कारण यह उधर में अम्ल की आदि क्य मात्रा को उदासीन बना कर राहत पहुंचाता है।

2.इसका उपयोग सोडा अम्ल  अग्निशामक में तथा बेकिंग पाउडर बनाने में किया जाता है।


प्रश्न न्यूलैंड का अष्टक सिद्धांत की क्या सीमाएं हैं लिखिए

उत्तर न्यू लैंड के अष्टक सिद्धांत की प्रमुख सीमाएं निम्नलिखित हैं.


1.यह नियम केवल कैल्शियम तक के परमाणु भार वाले तत्वों को वर्गीकृत कर पाता है। इसके बाद आत्मा तत्व प्रथम तत्व के गुणधर्म से समानता प्रदर्शित नहीं करता है।


2.अष्टक सिद्धांत की आवाज हल्की तत्वों के लिए ही लागू हो पाता है। नीलांश ने कल्पना की थी कि केवल 56 तत्व विद्वान हैं तथा भविष्य में अन्य कोई तत्व नहीं मिलेगा।


प्रश्न तारे क्यों टिमटिमाते हैं?

उत्तर गर्म और ठंडी हवाओं के कारण पृथ्वी के वायुमंडल का अपवर्तनांक लगातार परिवर्तित होता रहता है। तारों से आने वाली प्रकाश किरणों का इस वायुमंडल से होकर आना होता है इसलिए प्रकाश का लगातार अपवर्तन होते रहने से प्रकाश की किरणों की दिशा बदलती रहती है इस कारण प्रकाश गिरने की चक्की आंखों तक नियमित रूप से आती हैं। इसके कारण तारों की आभासी स्थिति बदलती रहती है और तारे टिमटिमाते नजर आते हैं।


प्रश्न ओम का नियम समझाइए।

उत्तर ओम के नियमानुसार“किसी विद्युत परिपथ में धातु के तार के दोस्तों के बीच विभवांतर उसमें प्रभावित होने वाली विद्युत धारा के समानुपाती होता है परंतु तार का ताप समान रहना चाहिए। इसे ओम का नियम कहते हैं।"








और नया पुराने

in feeds add

Hot post