Baseline test 9th to 12th DPI Order- कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं तक विद्यार्थियों का होगा बेसलाइन टेस्ट
*Click here to download baseline test paper*
Baseline सर्वे 9वी - 12वी DPI order
कक्षा नौवीं से बारहवीं तक विद्यार्थियों का होगा बेसलाइन सर्वे। लोक शिक्षण संचनालय मध्यप्रदेश ने जारी किए दिशा निर्देश।
दोस्तों मध्य प्रदेश मैं कक्षा नवी से लेकर कक्षा 12वीं तक की सभी छात्रों का अब होगा बेसलाइन सर्वे टेस्ट। यह बेसलाइन टेस्ट 23 अगस्त से 28 अगस्त के बीच में चलेगा।
बेसलाइन टेस्ट का उद्देश्य विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन करना है।टेस्ट स्कूल परिसर में ही आयोजित किया जाएगा।
बेसलाइन सर्वे 9th 12th स्टूडेंट
उपरोक्त कारण से उपचारात्मक कक्षाओं के संचालन हेतु वर्तमान में विद्यार्थियों के सीखने के स्तर का आकलन करना होगा। इस हेतु कक्षा 9वीं से 12वीं तक की सभी विद्यार्थियों के लिए एक बेसलाइन सर्वे आयोजित किया जा रहा है। यह सर्वे दिनांक 23 से 28 अगस्त 2021 वाले सप्ताह में स्कूल परिसर में संचालित किया जाएगा ।
बेसलाइन सर्वे का उद्देश्य :
कोविड संक्रमण के कारण नियमित कक्षाएं संचालित ना होने के कारण विद्यार्थियों के सीखने के स्तर पर हुए प्रभाव का आकलन करना।
बेसलाइन सर्वे के प्रपत्र का प्रारूप :
कक्षा नवी एवं दसवीं के लिए अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित का तथा कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं के लिए विज्ञान संख्याएं भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र जीव विज्ञान एवं गणित अंग्रेजी का बेसलाइन सर्वे किया जाएगा ।
सभी कक्षाओं के बेस लाइन सर्वे के प्रपत्र दो भागों में यथा भाग-1 एवं भाग-2 में विभाजित किए गए हैं |
भाग-1 में वर्तमान कक्षा से दो-तीन साल पूर्व पढ़ाई गई विषय वस्तु जो वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी से संबंधित स्तर का आकलन होगा ।
भाग-2 में पिछले वर्ष की कक्षा में पढ़ाई गई विषय वस्तु जो वर्तमान कक्षा के पाठ्यक्रम की विषय वस्तु को समझने में सहायक होगी से संबंधित सीखने के स्तर का आकलन किया जाएगा ।
कक्षा 9वी में विज्ञान के अतिरिक्त अन्य विषयों हिंदी अंग्रेजी एवं गणित के बेस लाइन सर्वे हेतु ब्रिज कोर्स का पेपर उपयोग किया जाएगा।
कक्षा 10वीं 11वीं 12वीं में अंग्रेजी विषय के अतिरिक्त सभी विषयों का MCQ वैकल्पिक प्रश्न ही होंगे.
प्रश्न पत्र का प्रारूप
बेसलाइन टेस्ट पेपर कहां से डाउनलोड करेंगे ।
दोस्तों बेसलाइन टेस्ट आपकी स्कूल टीचर की आईडी पर ही आएंगे ।और आप इन सभी पेपर को स्कूल परिसर से ही प्राप्त करेंगे ।
Class 11th August 2021 Baseline test
class 12th August 2021 Baseline test