dispaly

Mp Board Class 12th Baseline Test Solution All pdf download

Mp Board Class 12th Baseline Test Solution All pdf download

Mp Board baseline test 2021:दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं baseline test 2021 के पेपर का हल ।यह बेसलाइन टेस्ट कक्षा 9वी से कक्षा 11 वी  के छात्रों के पेपर चल रहे हैं ।baseline test 23 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेंगे ।आपको इस वेबसाइट पर कक्षा नवी से कक्षा बारहवीं तक के सभी सब्जेक्ट के baseline test के पेपर का हल मिल जाएगा |


Note- बहुत जल्द सभी विषयों का हल अपडेट किया जाएगा |इसलिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें


____________________________________

👉 *12th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *10th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *11th Baseline Test Solution Click Here*


👉 *9h Baseline Test Solution Click Here*

___________________________________


Baseline video solution click here *

__________________________________

Class 12th baseline test paper Solution Pdf

कक्षा 12वीं के बेसलाइन टेस्ट पेपर  विषयों के होंगे ।

  • गणित
  • अंग्रेजी
  • हिंदी
  • Biology
  • Physics
  • Chemistry


Class 

Subject

Download

12th

Physics

Download

12th

Math

Download

12th

English

Download

12th

Chemistry

Download

12th

Biology

Download

class 12th August 2021 Baseline test 


Mp Board Class 12th biology Baseline Test Solution|कक्षा दसवीं विज्ञान बेसलाइन 2021 पेपर हल



Mp Board Class 12th English Baseline Test Solution|कक्षा 12वीं अंग्रेजी बेसलाइन 2021 पेपर हल

Part A


Q.1-Read the following passage carefully and answer the questions that follow.


In July 1976, my wife Mary, son Jonathan, 6, daughter Suzanne, 7, and I set sail from Plymouth, England, to duplicate the round the-world voyage made 200 years earlier by Captain James Cook. For the longest time, Mary and I - a 37-year-old businessman had dreamt of sailing in the wake of the famous explorer, and for the past 16 years we had spent all our leisure time honing our seafaring skills in British waters.


Questions:


1.When did the author start his sail ?


Ans- tha author start his sail in july 1976


2. Whom did the author want to duplicate ?


Ans- tha author want to duplicate tha round world voyage made 200 year earlier by James cook.


3. Who all were the family members of the author ?


Ans- his wife mary ,son jonatham , daughter Suzanne are family matter of author


4.Write the superlative degree of 'earlier'.


Ans- Earliest


5. What is the noun form of 'dreamt'.


Ans- Dream


Q.2-Read the following passage carefully and answer the questions that follow.


I was born into a middle-class Tamil family in the island town of Rameshwaram in the erstwhile Madras State. My father, Jainulabdeen, had neither much formal education nor much wealth; despite these disadvantages, he possessed great innate wisdom and a true generosity of spirit.


He had an ideal helpmate in my mother, Ashiamma. I do not recall the exact number of people she fed every day, but I am quite certain that far more outsiders ate with us than all the members of our own family put together.


I was one of many children - a short boy with rather undistinguished looks, born to tall and handsome parents. We lived in our ancestral house, which was built in the middle of nineteenth century.



1. What is the name of the child's father ?


Ans- jainulabdeen is tha name of child'S father 


2.Describe the physique of the child ?


Ans- Daya child is a soil boy with rather unaishinguished looks 


3. Where was he born?

Ans- he was born in the Iceland town of Ramesh In tha mother state


4.Write the adjective form of 'wisdom'.


Ans- wise(adjective form)


5.Write the antonym of 'tall' from the passage.

Ans- short  (Antonym of tall)


3-Read the following poem carefully and answer the questions that follow.


The cardboard shows me how it was


When the two girl cousins went paddling


Each one holding one of my mother's hands,


And she the big girl - some twelve years or so.


All three stood still to smile through their hair


Ans- 


1- poet- Shirley

Poem- A Photography


2- three members went to the beach.


3-the poet's mother was a girl's of twelfth so photograph has captured the smiling face of old mother.


4-she was just there Terribly 

transient text.


5-the poet's mother was 12 years old in the photographs.


Q.4 - Write a short paragraph on the benefits of Yoga. (50-60 words)





Part B


Q.5 You want to sell your flat. Draft a suitable advertisement in NOT more than 50 words giving all the necessary details.


Q.6 Write a letter to the Postmaster of your area to complain against the carelessness of the postman of your area.


OR


Write a letter to your friend congratulating him on his brilliant success in HSC Exam.



Q.7- Fill in the blanks (any four)


i------- birds are sitting on the roof .(some, more, much)


ii.I saw ----------- European.(a, an ,the)


I did not ---------- my homework. (did, do, done)


iv. What does 'transient' mean in the poem? (immortal, 

permanent, short lived) 'inter alia' means -


V. among other things 


Q.8 - Do as directed.


1. Write the following sentence in passive voice. People speak English all over the world.


Ans- English is spoken by people all over the world.


2. Rearrange the words to make a meaningful sentence in/Romans/Do/the/While/Rome. /as/do


Ans- while in Rome do as the Romans do


3. Rewrite the sentence using comparative degree without changing the meaning. Mango is the sweetest fruit of the world.


Ans- the mango is sweeter than any other fruit.


4. Put the appropriate conjunction to complete the sentence. Sit down you may go. (or, but, and)


Ans- or


5. Use suitable modal to fill in the following sentence.

I buy this picture if I had money.


(could, must, may)



Ans- must



6. Frame a question of this sentence using 'where".

He will take admission in the Arts college of Agra.


Ans- where he will take admission in Agra ?


Q. 9-Match the words of column A and B to make right combination of words. (2)


Ans-




Falling

leaves

Lost

opportunities

Breaking

news

Turning.

point




Mp Board Class 12th hindi Baseline Test Solution|कक्षा 12वीं Hindi बेसलाइन 2021 पेपर हल


Mp Board Class 12th Chemistry Baseline Test Solution|कक्षा 12वीं Chemistry बेसलाइन 2021 पेपर हल

लोक शिक्षण संचालनालय

बेसलाइन टेस्ट 2021

कक्षा-12

विषय-रसायन विज्ञान


Part-A


1. ग्रीष्म काल में जल को मिट्टी के बर्तन में रखने पर किस परिघटना के कारण वह ठंडा हो जाता है-

Ans. वाष्पन


2. कुछ पदार्थों के कणों के मध्य आकर्षण बलों के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया गया है-

निम्नलिखित में से कौन सा सही व्यवस्था को निरूपित करता है?

Ans. नमक, रस, वायु


3. निम्नलिखित में से कौन सामांगी प्रकृति का है-

Ans. बर्फ


4. निम्नलिखित में से रासायनिक परिवर्तन है-

Ans. लोहे में जंग लगना


5. सोडियम का रासायनिक प्रतीक है-

Ans.Na


6. रदरफोर्ड के अल्फा कण प्रकीर्णन प्रयोग के परिणाम स्वरूप खोज किया गया-

Ans. परमाणु में नाभिक


7. एल्यूमीनियम के एक परमाणु में इलेक्ट्रॉनों का वितरण होता है-

Ans.2,8,3


8. एक बीकर में 3.42 ग्राम सुक्रोज को 18 ग्राम जल में विलेय किया जाता है। विलियन में उपस्थित ऑक्सीजन परमाणुओं की संख्या है-

Ans.6.09×1022


9. एक तत्व X में इलेक्ट्रॉनों की संख्या 15 और न्यूट्रॉनों की संख्या 16 है। निम्नलिखित में से कौन सा तत्व का सही प्रदर्शन है-

Ans. 31X16


10. निम्नलिखित इलेक्ट्रॉनिक में कौन सा परमाणु के बोर मॉडल का सही प्रदर्शन नहीं करता-

Ans. 2,3,8


11. निम्नलिखित अभिक्रिया का उदाहरण है-

4NH3(g)+5O2(g)-----4NO(g)+6H2O(g)

Ans. उपचयन-अपचयन अभिक्रिया का


12. जल का विद्युत-अपघटन एक अभिक्रिया है। जल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है-

Ans. 2:1


13. सामान्य लवण रसोई में उपयोग किए जाने के अतिरिक्त किस के निर्माण में कच्चे माल के रूप में उपयोग में आता है-

Ans. बेकिंग सोडा


14. दांत के इनेमल में कैल्शियम फास्फेट होता है। इसकी प्रकृति है-

Ans. उदासीन


15. निम्नलिखित में से कौन आयनिक यौगिक नहीं है-

Ans. HCL


16. धातुएं सामान्यत: क्षारीय ऑक्साइड बनाती हैं। निम्नलिखित में से कौन सी धातु एक उभयधर्मी ऑक्साइड बनाती हैं-

Ans. AL


17. निम्नलिखित में से कौन एक ही समजातीय श्रेणी से संबंधित नहीं है-

Ans. CH4


18. बेंजीन का संरचनात्मक सूत्र है-

Ans. (c)


19. आवर्त-2 के तत्वों के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कोश बाह्तम है-

Ans. Lकोश


20. आधुनिक आवर्त सारणी के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है-

Ans. 18 ऊर्ध्वाधर कालम जो समूह है


21. निम्नलिखित में से कौन सी राशियां मात्रक रहित है-

Ans. द्रव्यमान प्रतिशत


22. आयनिक त्रिज्याएं होती है-

Ans. प्रभावी नाभिकीय आवेश के व्युत्क्रमानुपाती


23. इलेक्ट्रॉन के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है-

Ans. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान न्यूट्रॉन के द्रव्यमान के बराबर होता है


24. तीसरी कक्षा से संबंधित कक्षकों की कुल संख्या कितनी होगी-

Ans. 4


25. यदि किसी तत्व का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 1S2,2S2,2P6,3S2,3P6,3d2,S2 है, तो रासायनिक बंध बनने में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रॉन क्या होंगे-

Ans. 3p6, 3d2, 4s2


26. तत्वों की मानक अवस्था में उनकी एंथैल्पी को शून्य माना जाता है। योगिक के विरचन की एंथैल्पी-

Ans. सदैव ऋणात्मक होती है


27. अभिक्रिया H2(g)+I2(g)2HI(g) में मानक मुक्त ऊर्जा ∆GQ gretter than 0 है। साम्य स्थिरांक (K) का मान होगा-

Ans.K greater than 1


28. अपने यौगिकों में निम्नलिखित बाह्रतम इलेक्ट्रॉनिक विन्यास वाले कौन से परमाणु, एक से अधिक ऑक्सीकरण संख्या दर्शाएंगे-

Ans.3S1


29. शुष्क बर्फ है-

Ans.ठोस CO2


30. केंद्रीय परमाणु के रक्षकों के संकरण के प्रकार की जानकारी से संकुल स्पीशीज की ज्यामिति को समझा जा सकता है।

Ans.dsp2


31. निम्न यौगिक का आईयूपीएसी नाम लिखिए-

Ans. 1-क्लोरो-4 मेथिल-2 नाइट्रो बेंजीन


32. पेपर क्रोमेटोग्राफी में प्रयुक्त सिद्धांत है-

Ans. वाष्पशीलता


33. सहसंयोजक बंध का विखंडन दो प्रकार से हो सकता है। CH3--Br के विषमांग विखंडन को दर्शाने का सही तरीका है-

Ans.(d)


34. नीचे दिए संरचना सूत्र में एरोमेटिक संरचना को चुनिए-

Ans.(d)


35. निम्नलिखित योगिक के सही आयूपीएससी पद्धति में नाम कौन से हैं-

Ans.(a)


36. वे प्रदूषक जो स्रोतों से सीधे वायु में आते हैं, प्राथमिक प्रदूषक कहलाते हैं। प्राथमिक प्रदूषक कभी-कभी द्वितीयक प्रदूषक में परिणत हो जाते हैं। निम्नलिखित में से कौन सा वायु प्रदूषक हैं-

Ans. हाइड्रोजन


37. निम्नलिखित में से किसमें प्रकार्यात्मक समूह समावयवता संभव नहीं है-

Ans. एल्किल हैलाइड


38. Carbocylik अम्ल का क्रियात्मक समूह है-

Ans.-COOR


39. रेडियोधर्मी तत्व अल्फा, बीटा तथा गामा किरणों को उत्सर्जित करते हैं तथा अपनी अर्ध आयु द्वारा अभिलक्षणिक होते हैं। हाइड्रोजन का रेडियोधर्मी समस्थानिक है-

Ans. ट्राईटीरियम


40. निम्नलिखित कथनों में से कौन से कथन सही है-

Ans. वर्ग 14 के सभी तत्व इलेक्ट्रॉन परिशुद्ध हाइड्राइड बनाते हैं।





Mp Board Class 12th physics Baseline Test Solution|कक्षा 12वीं भौतिक शास्त्र बेसलाइन 2021 पेपर हल

लोक शिक्षण संचनालय

बेसलाइन टेस्ट 2021

कक्षा- 12

विजय भौतिक विज्ञान


Part -A

1. हम दर्पणो की पहचान कर सकते हैं।

Ans- दर्पण से बनने वाले प्रतिबिंब के आधार पर


2. एक लेंस की छमता -0.5 डायोप्टर है इसकी फोकस दूरी हो गई होगी।

Ans- 200cm


3. निम्न में से किस पदार्थ का लेंस बनना संभव नहीं है।

Ans- सिलिकॉन


4. किसी लेंस द्वारा बनाए गए प्रतिबिंब का आवर्धन 1/3 प्राप्त होता है।

Ans-कोई नहीं


5. किसी व्यक्ति की नेत्र के लिए निकट बिंदु 50 सेंटीमीटर पर यह कौन से दृष्टि दोष से पीड़ित है, तथा निवारण के लिए कौन सा लेंस उपयोग तो होगा।

Ans- निकट दृष्टि दोष ,उत्तल लेंस


6. आकाश के नीले रंग का कारण है।

Ans- प्रकाश का प्रकीर्णन


7. अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है।

Ans- कॉर्निया द्वारा


8. रात्रि के समय आकाश में तारों के बीच गृह भी दिखाई देते हैं ग्रह को कैसे पहचानेंगे।

Ans- तारे टिमटिमाते हैं, परंतु ग्रह टिमटिमाते नहीं है


9. वह युक्ति जो किसी चालक के सिरों पर विभांतर बनाए रखती है।

Ans- विद्युत सेल


10. किसी तार को खींचकर 3 गुना लंबा कर दिया जाता है इसका प्रतिरोध प्रारंभ की तुलना में हो जाएगा।

Ans- 9 गुना


11. 12v विभवांतर के दो बिंदुओं के मध्य 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य करना होगा।

Ans- 24j


12. 2 ओम 3 ओम एवं 6 ओम के तीन प्रतिरोध आपके पास हैं आप निम्न में से कितना परिणामी प्रतिरोध इन से प्राप्त नहीं कर सकते यदि किसी भी प्रकार के संयोजन एवं जितने भी प्रतिरोध प्रयुक्त करने की छूट हो।

Ans- 4 ओम


13. विद्युत धारा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति कहलाती है।

Ans- विद्युत मोटर


14. पश्चिम की ओर प्रेरित कोई गाना घनावेश कण किसी चुंबकीय क्षेत्र द्वारा उत्तर की ओर विक्षेपित हो जाता है चुंबकीय क्षेत्र की दिशा होगी।

Ans- ऊपरी मुखी


15. तांबे के तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घोड़े गति कर रही है इस कुंडली में प्रेरित धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के बाद परिवर्तन होता है।

Ans- चौथाई


16. किसी कुंडली के पास एक अन्य कुंडली रखी है प्रथम कुंडली में इस प्रकार का सिस्टम संयोजित है।

Ans- धारा को एक समान प्रभावित किया जा सके


17. ऊर्जा का अनवीनीकरण स्त्रोत है।

Ans- भूतापीय ऊर्जा


18- जितने ऊर्जा स्त्रोत हम उपयोग में लाते हैं उनमें से अधिकांश और ऊर्जा को निरूपित करते हैं निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा स्त्रोत अनंता सौर ऊर्जा से वितरण नहीं है।

Ans- जैव मात्रा


19. वायु से होकर विद्युत कल प्रभावित हो सकती है।

Ans- जबकि वायु में जलवाष्प अधिक हो 2 मिनट


20. न्यूट्रॉन का द्रव्यमान होता है।

Ans- प्रोटॉन के तुल्य


Part -B


21. संख्याओं 0.0530 एवं 0.0530 मे क्रमशः सा सार्थक अंकों की संख्या है।

Ans- 4,3


22-कोई भौतिक राशि निम्न अनुसार संबंधित है।

Ans- 8%


23. एक गेंद को ऊर्ध्वाधर ऊपर की ओर 2m/s के वेग से फेंका जाता है अधिकतम ऊंचाई की स्थिति में इस पर त्वरण होगा।

Ans- -9.8/s2


24. निम्न में से सदिश राशियों का समूह है।

Ans- जड़त्व ,आघूर्ण बल ,आघूर्ण विस्थापन


25. निम्न में से किन कोणों के जोड़ों के लिए क्षैतिज पर आ सामान रहेगा।

Ans- 40%50%


26. 2 सदस्यों एवं वी के मध्य कोण हो तो इनके परिणामी सदिश का परिमाण होगा।

Ans- 


27. समतल सड़क पर किसी कार्य का वेग एक समान बनाए रखने के लिए।

Ans- नेट बल शून्य होना चाहिए।


28. बाहुय बल की उपस्थिति में किसी निकाय का संवेग।

Ans- उपरोक्त में से कोई नहीं


29.1kg के पत्थर को 1 मीटर लंबे धागे से बांधकर क्षैतिज स्थल में 1 मीटर के एक समान ले कि वेद से वृत्तिय मार्ग में घुमाया जाता है दागे में तनाव होगा।

Ans- 1 N


30. अप्रत्याशित संगटट में सदस्यता रहता हैं।

Ans- संवेग


31. जब कोई संरक्षी बल किसी वस्तु पर धनात्मक करता है तो उसकी स्थिति ऊर्जा।

Ans- बढ़ती है।


32. एक दृढ़ पिंड को यांत्रिक संतुलन में होने के लिए।

Ans- नेट बाहय बल आघूर्ण शून्य होना चाहिए


33. गुरुत्वीय स्थितिज ऊर्जा सुन होती है।

Ans- हमारे चयन अनुसार कहीं भी


34. किसी पिंड की पृथ्वी से पलायन चाल निर्भर करती है।

Ans- पृथ्वी पर बिंदु की स्थिति पर


35. जल का घनत्व सर्वाधिक होता है।

Ans- -10c


36. दाब बढ़ने पर किसी पदार्थ का गलनांक।

Ans- बढ़ जाता है।


37. रिदोषम में प्रसार में निकाय की कुल ऊर्जा।

Ans- कम हो जाता है।


38. संबंध pv= नियतांक मे r है।

Ans- 


39.किसी डोरी में तनाव बढ़ाने पर तरंग की चाल।

Ans- इनमें से कोई नहीं।


40. प्रणोदितो दोलनो में ब्राह आवर्ती बल की आवृत्ति ढोलक की प्राकृतिक आवर्ती के बराबर होने पर जो परी घटना होती है उसे कहते हैं।

Ans- अनुनाद।



Mp Board Class 12th Math Baseline Test Solution|कक्षा 12वीं math बेसलाइन 2021 पेपर हल

Ans-
  1. B
  2. B
  3. C
  4. D
  5. B
  6. B
  7. D
  8. C
  9. C
  10. C
  11. B
  12. B
  13. A
  14. A
  15. B
  16. A
  17. A
  18. C
  19. B
  20. C
  21. A
  22. C
  23. B
  24. B
  25. B
  26. C.
  27. A
  28. B
  29. A
  30. A
  31. C
  32. D
  33. C
  34. B
  35. C
  36. B.
  37. D
  38. B
  39. B
  40. D


और नया पुराने

in feeds add

Hot post