dispaly

chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020

chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020 (संशोधित)

छतीसगढ New time table class 10th 12th 2020


Dosto chhattisgarh board time table new 2020 jari kar diya gaya .dosto Ise aap official website par jakar download kar sakte hai .

दोस्तों कोरोनावायरस की वजह से सभी राज्यों के पेपर को रद्द कर दिया गया है।तो फाइनली छत्तीसगढ़ राज्य ने अपना नया टाइम टेबल जारी कर दिया है। छत्तीसगढ़ बोर्ड न्यू टाइम टेबल क्लास  10th और 12th जारी कर दिया गया है यह टाइम टेबल आप यहां से डाउनलोड कर पाएंगे।


chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020 (संशोधित)


MP Board new update exam time table 2020




दोस्तों छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वी और 12वीं संशोधित परीक्षा समय सारणी जारी कर दी गई है । शेड्यूल यहां अपडेट किया गया है ,छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन रायपुर ने कक्षा 12वीं और कक्षा दसवीं दोनों के लिए छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2020 की घोषणा की है।


 CGBSE Board नियमित और व्यवसायिक दोनों पाठ्यक्रमों के लिए डेट शीट घोषित कर दी है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा आमतौर पर मार्च के महीने में होगी सीजी बोर्ड टाइम टेबल आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा है क्योंकि वे परीक्षाओं को कि सही समय सारणी और दो पेपर के बीच उपलब्ध दिनों की संख्या प्रदान करते हैं छात्र नीचे से कक्षा 10वी  और 12वीं की डेटशीट देख सकते हैं।
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 21 मार्च से 31 मार्च तक की परीक्षा स्थगित की गई थी

   नई डेट शीट के मुताबिक 4 दिन में ही शेष बची हुई परीक्षाएं आयोजित कर ली जाएंगी । दसवीं की परीक्षा 4 और 5 मई को होंगी जबकि 12वीं की परीक्षा 4 ,5 है और 8 मई को आयोजित की जाएंगी। 12वीं वोकेशनल कोर्स की परीक्षा 5 और 8 मई को आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षा सुबह 9:00 बजे से आयोजित की जाएंगी।

परीक्षाएं स्थगित होने से पहले दशमी की प्रमुख विषयों की परीक्षा हो गई थी।अब नई समय सारणी के तहत दसवीं में 4 मई को दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक बधिर छात्रों के लिए संगीत और ड्राइंग एंड पेंटिंग का पेपर होगा।

4 मई 12 वीं भूगोल एवं नवीनतम पाठ्यक्रम भूगोल की परीक्षा हो गई। 5 मई को वोकेशनल कोर्स में ऑर्गेनाइज रिटेलिंग इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन हेल्थ केयर एग्रीकल्चर मीडिया एंटरटेनमेंट टेलीकम्युनिकेशन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।

5 मई को वाणिज्य गणित मराठी उर्दू पंजाबी सिंधी बंगाली गुजराती तेलुगू तमिल मलयालम कन्नड़ उड़िया पर्यावरण संस्कृति विशिष्ट नवीन पाठ्यक्रम संस्कृत संस्कृत और कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर होगा।

100 Marks social science VVI Question Answer 6 मई को भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टाइपिंग, कृषि, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, होम साइंस, आर्ट्स,नवीन पाठ्यक्रम समाजशास्त्र -मनोविज्ञान के पेपर होंगे

Oficial website -cgbse.nic.in 



chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020 (संशोधित

chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020 (संशोधित

chhattisgarh board New time table class 10th 12th 2020 (संशोधित




अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख सकते हैं आप





और नया पुराने

in feeds add

Hot post