dispaly

important question of gk in hindi...


नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है yet study for all मै है ,

आज मै आपको GK के 30 Important question बताऊगा । जो की हर competitive exam में पूछें जाते है।



important question of gk in hindi
Important question gk in Hindi 

Gk question in Hindi


1-भारत  मैं सबसे पहले सूर्य अरुणाचल प्रदेशराज्य में निकलता है ।

2-भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है      -भारत रत्न

3-भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय महिला कौन थी- (1971) में इंदिरा गांधी ।

4- केरल राज्य मानसून सबसे पहले आता है ।

5- भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति बोधगया स्थान पर हुई थी ।

6-भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लॉर्ड विलियम बेंटिक था


7-चंद्रमा पर मानव भेजने वाला प्रथम देश संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) है।

8- कागज का आविष्कार चीन देश ने किया था।

9- सौर प्राणी के खोजकर्ता कॉपरनिकस है।

10- हिंदी भाषा की लिपि  देवनागरी लिपि है ।

11-इंसुलिन का प्रयोग मधुमेह के इलाज में बीमारी के इलाज के लिए किया जाता है ।

12-टेलीविजन का आविष्कार जॉन लोगी बेयर्ड ने किया था ।

13-सर्वाधिक चमकीला एवं गर्म ग्रह शुक्र ग्रह है।

14-भारत और पाकिस्तान के बीच की सीमा रेखा रेडक्लिफ रेखा है ।

15-ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय थे।

16- भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई हैं ।

17-बक्सर का युद्ध 1764 में हुआ था।

18- वास्कोडिगामा का भारत आगमन 1498 ईस्वी में हुआ था ।

19-भारत का स्विट्जरलैंड कश्मीर  को कहा जाता है।

20-वास्कोडिगामा पुर्तगाल  का रहने वाला था ।

21-सर्वाधिक सीमाओं वाला देश चीन है ।

22- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है।

23- ओणाम भारत के  केरल राज्य का प्रसिद्ध त्योहार है।

24-जनसंख्या  एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी  है ।

25-पंजाबी भाषा गुरुमुखी  लिपि में लिखी जाती है।

26-कलम का सिपाही मुंशी प्रेमचंद को कहा गया है ।

27-  भारत का अंतिम गवर्नर जनरल लार्ड कैनिंग था।

28-रेशम बनाने की तकनीक का आविष्कार सर्वप्रथम चीन में हुआ था ।

29-भारत  का बोस्टनअहमदाबाद को कहाँ जाता है ।

30-Pakistan शब्द का पहली बार चौधरी रहमत अली ने प्रयोग किया ।



🤔 यह भी पड़े



और नया पुराने

in feeds add

Hot post