dispaly

भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर

नमस्कार दोस्तों  आपका स्वागत है tet study for all में इस पोस्ट में आपको बताऊंगा संविधान की  most important जो कि हर कॉन्पिटिटिव एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं ।


भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर


भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर
भारतीय संविधान प्रश्न उत्तर


1-किस व्यक्ति ने वर्ष 1922 में यह मांग की भारत के संविधान की संरचना हेतु गोलमेज सम्मेलन बुलाना चाहिए ।

Ans- मोती लाल नेहरू।

2- कांग्रेश ने किस वर्ष किस प्रकार के हस्तक्षेप के बिना भारतीय जनता द्वारा संविधान के निर्माण की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।
Ans- 1936 ।

3-वर्ष 1938 में किस व्यक्ति ने वयस्क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की मांग की ।
Ans-   जवाहरलाल नेहरू।

4- वर्ष 1942 में किस योजना के तहत यह स्वीकार किया गया कि भारत में एक निर्वाचन संविधान सभा का गठन होगा जो युद्ध उपरांत संविधान का निर्माण करेगी
Ans-  क्रिप्स योजना।

5- राज्यसभा के लिए नामित प्रथम फ़िल्म अभिनेत्री कौन थी।
Ans-  नरगिस दत्त ।

6-संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है।
Ans- 5 प्रकार से ।

7-कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा के लिए कुल कितने सदस्य होने चाहिए।

Ans-  389।

8-संविधान के लिए चुनाव कब निश्चित हुआ।
Ans- जुलाई 1946।

9- किस क्षेत्र को अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसे है ।
Ans-  राष्ट्रपति को ।

10-संविधान सभा को किसने मूर्त रूप प्रदान किया।
Ans- जवाहरलाल नेहरू ने।

11- भारत में कुल कितने उच्च न्यायालय हैं।
Ans-21।

12-संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी।
Ans-9 दिसंबर 1940 1947 में।

13- पुनर्गठन के फलस्वरुप वर्ष 1947मैं  संविधान सभा के सदस्यों की संख्या कितनी रखी गई थी ।
Ans-  299।

14-संविधान सभा में किस देश के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था ।
Ans-हैदराबाद ।

15-भारतीय संविधान में किस अधिनियम के ढांचे को स्वीकार किया गया ।
Ans-भारत शासन अधिनियम ।

16-राष्ट्रपति चुनाव संबंधी मामले किसके पास भेजे जाते हैं ।               
Ans-उच्चतम न्यायालय।

17- प्रथम लोकसभा का अध्यक्ष कौन था ।
Ans-जी.बी. मावलंकर।

18- पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया ।
Ans-20 जुलाई 1951।

19- संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब बनाया।
Ans-1955।

20-लोकसभा नेहरू के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ।
Ans-सितंबर 1946 ।

21- भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था।
Ans- संविधान द्वारा।

21-  भारत के प्रथम  सिख प्रधानमंत्री कौन थे ।
Ans-मनमोहन सिंह ।

22-प्रधानमंत्री पद से त्यागपत्र देने वाले प्रथम व्यक्ति कौन है          
Ans-मोरारजी देसाई

23- भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है।
 Ans-  राष्ट्रपति।

24- भारतीय संविधान में किस भाग को उसकी आत्मा की व्याख्या प्रदान की गई है।
Ans-प्रस्तावना

25- केरल का उच्च न्यायालय कहां स्थित है।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post