dispaly

important question of gk in Hindi

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है yet study for all मै है ,

आज मै आपको GK के 37 Important question बताऊगा । जो की हर competitive exam में पूछें जाते है।


Gk question in Hindi


1-भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार पत्र बंगाल गजट था।

2- नार्वे की राजधानी ओस्लो है।

3-प्लीहा को ब्लड बैंक कहा जाता है ।

4-सबसे लवणीय सागर मृत सागर है ।

5-मैथिलीशरण गुप्त को प्रथम राष्ट्रकवि होने का गौरव प्राप्त है ।

6-हिद्कल  परियोजना घटप्रभा नदी पर है।

7- नेपोलियन बोनापार्ट फ्रांस का निवासी था।

8- भारत के साथ पुर्तगाली ने सर्वप्रथम व्यापार संबंध बनाए थे ।

9-मनुष्य के शरीर में सबसे छोटा ग्रंथि पिट्यूटरी ग्रंथि है ।

10-कालाहारी रेगिस्तान दक्षिण-पश्चिम अफ्रिका में है ।

11-रुपए का सिक्का भारत में पहली बार शेरशाह सूरी के। शासन में बनाया गया

12-पनडुब्बी का आविष्कारक डेविड बुशनेल था।

13- लिबिया अमरीका महाद्वीप का स्थित है ।

14-पोलियो के टीके का निर्माता जोन्स साल्क साल  है।

15- किडनी रोगी को डायलिसिस पर रखा जाता है ।

16-भारतीय थल सेना का सर्वोच्च पद जनरल होता है।

17- देश में स्टॉक एक्सचेंजो  को SEBI नियमित करता है।

18-एशिया का क्षेत्रफल 44 मिलियन वर्ग किलोमीटर है।

19- शेर शाह का वास्तविक नाम फरीद खान है।

20-धुआंदार जलप्रपात नदी नर्मदा नदी पर स्थित है ।

21-राज्यसभा एक स्थाई सदन है ।

22-राष्ट्रपति का आपात अधिकार अनुच्छेद 352 में वर्णित है ।

23-कालीबंगा भारत के राजस्थान राज्य में स्थित है ।

24-सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से संसद के परामर्श पर राष्ट्रपति हटा सकता है।

25- संसद द्वारा अनुमोदन होने पर भी राष्ट्रीय आपातकाल छह  माह तक लागू रह सकता है।

26-भारत की सबसे लंबी नदी गंगा तथा चौड़ी नदी ब्रह्मपुत्र है।

27-पृथ्वी के विषुवत रेखा पर सूर्य का प्रकाश सर्वदा समान होता है ।

28-जब राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति दोनों का पद देखते हो तो भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ।

29-अलबरूनी महमूद गजनी के शासनकाल में इतिहासकार था ।

30-गोवा भारत का 25 बार राज्य है ।

31-आराम हराम है का नारा जवाहरलाल नेहरू ने दिया था।

32-भारत में टेलीविजन कार्यक्रम का प्रसारण 1959 में हुआ था।

33-नोबेल पुरस्कार 1901 में आरंभ किए गए ।

34-मनुस्मृति सबसे प्राचीनतम  स्मृति है ।

35-शरीर का सबसे बड़ा अंग (आंतरिक) यकृत है।

36- अलाउद्दीन खिलजी ने मूल्य नियंत्रण नीति सैनिकों के भले के लिए लागू की थी।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post