नमस्कार दोस्तो आज मै आपको GK के 30 IMPORATANT question बताऊगा। gk in hindi .
Important to question in hindi
1-ऑस्ट्रेलिया देश में सबसे अधिक निवासी शहरो मै रहते हैं ।
2-बौद्ध गाथाओं में हाथी बुद्धि के जन्म का प्रतीक है।
3- बीजापुर का गोल गुंबज युसूफ आदीलशाह स्थापत्य कला का उदाहरण है
4-भारत आयरन अयस्क का सबसे अधिक निर्यात जापान देश में करता है ।
5-सबसे अधिक उद्योग पर आधारित अर्थव्यवस्था सिंगापुर में है ।
6-सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या मापने वाला विद्वान इरैटोस्थ्नीज था ।
7- विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय खेल फुटबॉल है ।
8-वॉलीबॉल की टीम में खिलाड़ियों की संख्या 6 होती है ।
9-₹10 के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर का हस्ताक्षर होता है ।
10-लेंस की क्षमता का मात्रक डाई आफ्टर है।
11- ऋग्वेद में गायत्री मंत्र सावित्री को संबोधित करता है
12-अकबर ने गुजरात राज्य पर विजय के उपलक्ष पर बुलंद दरवाजा बनावाया गया था ।
13-भारत में न्यूनतम 10 वर्ष रहने के बाद यहां की नागरिकता के लिए आवेदन दे सकता है ।
14-केंद्र शासित प्रदेश का दैनिक प्रशासन लेफ्टिनेंट गवर्नर देता देखता है।
15- तांबे का एक प्रमुख उत्पादक राज्य झारखंड है।
16- विजया लक्ष्मी पंडित वह पहली महिला है जो संयुक्त राष्ट्र आम सभा की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी ।
17-गांधीवादी अर्थव्यवस्था ग्रामीण सहकारिता के सिद्धांत पर आधारित है ।
18-संयुक्त राष्ट्र संघ की मुख्य शाखा जनरल असेंबली है ।
19-ज्ञानपीठ पुरस्कार का आरंभ के.के. बिरला फाउंडेशन ने किया था।
20- दिल्ली सल्तनत में 5 राज्यों द्वारा शासन किया जाता है ।
21-भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3: 2 होता है ।
22-शक संवत् का आरंभ कनिष्क ने किया था।
23-गैलिलियो एक खगोलम थे
24-मानव शरीर में आहार (भोजन)मुख्य्ता छोटी आत में पचता है
25-विश्व का एकमात्र हिंदू राष्ट्र नेपाल है ।
26-पौधों में श्वसन से प्रकाश संश्लेषण अधिक तेजी से होता है।
27-अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों को होता है।
28-जंतर मंतर का निर्माण जयसिंह ने करवाया था ।
29-भारतीय संविधान में आपातकाल की अवधारणा जर्मनी देश से ली गई है।
30- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का प्रथम विजेता विश्वनाथन आनंद है ।
31-भारत की सबसे पुरानी गुफा भीमबेटका है
32-बंगाल का बाघ आशुतोष मुखर्जी को कहा जाता है ।
33-बेलूर मठ के संस्थापक स्वामी विवेकानंद थे।
34- भारत का प्रथम संचार उपग्रह का नाम एप्पल था।
35- मुगलों के विरुद्ध शिवाजी द्वारा प्रयुक्त रणनीति गुरिल्ला युद्ध थे ।
36-पेशवा बाजीराव प्रथम द्वारा बुंदेलखंड नहीं जीता गया था।
37- मानव नेत्र के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी 25 सेंटीमीटर होती है।
🤔 यह भी पड़े