dispaly

MP board class 10th result kab aayega 2025 |Class 10th result date 2025

MP board class 10th result kab aayega 2025 |Class 10th result date 2025

MP board class 10th result kab aayega 2025 |Class 10th result date 2025

एमपी बोर्ड के सभी छात्रों को बेसब्री से इंतजार रहता है की जैसी ही पेपर हो जाते हैं उसके बाद Result  2025 कब तक आएगा ।अभी विज्ञान विषय का पेपर बचा हुआ है ।लेकिन आपको बता दे की कक्षा दसवीं के जैसे-जैसे पेपर होते जाते हैं उनका मूल्यांकन भी शुरू कर दिया जाता है ।Class 10th बोर्ड परीक्षा 2024 -25 का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है ।

कक्षा 10वीं फाइनल रिजल्ट 2025 कब आएगा ।

कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल महीने में आ सकता है ।जैसे ही इससे रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण अपडेट आएगा आपको बता दिया जाएगा ।कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के कगार पर है उससे पहले बोर्ड परीक्षाओं के पेपर का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है ।

कक्षा दसवीं का रिजल्ट कैसे देखें 2025

कक्षा दसवीं के रिजल्ट को देखने के लिए कुछ स्टेप्स नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट देख सकते हैं ।

1-सबसे पहले आपको एमपी बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट mpbse.nic.in पर जान है ।

2- इसके बाद Result के  Option पर Click करना होगा।

3-रिजल्ट के Option पर क्लिक करने के बाद Class  10th Result 2025 पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद एक नया पेज Open होगा ।

4-यहां पर अपनी जानकारी जैसे enrollment और roll number  को भरना होगा ।

5-इसके बाद आपको submit बटन पर Click कर देना है ।

6-इसके बाद आपके सामने आपका Result दिखाई देगा इसको आपको print out करके रख लेना है ।

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू:शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल व्यंकट क्रमांक-1 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा 47,900 उत्तर पुस्तिकाएं इस केंद्र पर पहुंची है, जिनमें 10वीं की 23,600 और 12वीं की 24,300 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल है। यहां 100 वैल्यूअर लगे है, जिनकी देख-रेख में मूल्यांकन कार्य हो रहा है। इस प्रक्रिया में प्रेक्षक एवं पूर्व अपर कलेक्टर आरसी दुबे, मूल्यांकन केंद्र अधिकारी सुनील निगम और सहायक मूल्यांकन अधिकारी डॉ उदय चतुर्वेदी शामिल हैं। 13 से 16 मार्च के बीच 20 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। 7 कमरों में कार्य चल रहा है, और उत्तर पुस्तिकाओं की जांच मंडल की गाइडलाइनों के अनुसार की जा रही है। बताया गया कि ड्यूटी के हिसाब से सतना व मैहर जिले से कम मूल्यांकनकर्ता आ रहे हैं। वैल्यूअर की घटती संख्या को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने चिंता जाहिर की। दावा किया गया कि मूल्यांकन केंद्र से जानकारी एकत्र की जा रही है। एक-दो दिन में अनुपस्थित वैल्यूअर को नोटिस जारी किए जाएंगे।

और नया पुराने

in feeds add

Hot post