dispaly

10th class Sanskrit subject question paper original

10th class Sanskrit subject question paper original /Bihar board class 10th Urdu subject


10th sanskrit subjective question answer,10 वीं कक्षा संस्कृत पुस्तक pdf Bihar Board 2022,संस्कृत ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन

10th Sanskrit Question Paper – इस पोस्ट में कक्षा 10 वीं के प्रथम सावधिक परीक्षा 2022 के Sanskrit का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । अब्जेक्टिव का उत्तर नीचे दिए गए टेबल से आप देख सकते है । और सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।


1. 'गिरीश' में कौन सन्धि है?


(A) स्वर

(B) व्यञ्जन 

(C) विसर्ग

(D) संयोग


2. 'उमा + ईश' से कौन-सा शब्द बनेगा?


(A) उमीश

B) उमेश

(C) उमिश

(D) उमेश


3.  'तथागत' का सही सन्धि-विच्छेद कौन-सा है?


 (A) तथा + गत

(B) तथ+ आगत

(C) तथा + आगत

(D) तथा अगत


4. व्यञ्जन सन्धि का उदाहरण कौन-सा है? 

(A) नीरोग

 (B) तथैव

(C) अन्वय

(D) जगन्नाथ


5. किस शब्द में विसर्ग सन्धि नहीं है? 


(A) मनोहर

(B) निश्शब्द

(C) निश्चल

(D) गणेश


6. स्वर सन्धि के प्रमुख भेद ----- हैं।


(A) 5

(B) 3

(C) 4 

(D) 2


7. ----के मेल को सन्धि कहते हैं। 

(A) शब्दों

(B) वर्णों

(C) वाक्यों

D)इनमें कोई नहीं


Class 10th Sanskrit Subjective Original paper download (BSEB Board)



8. 'विकार' का होना अनिवार्य है


(A) समास में

(B) सन्धि में

(C) संयोग में

(D) सवर्ण में



9. 'यथा' क्या है?




Bihar Board Class 10th Sanskrit Question paper First Terminal Exam | Class 10 Sanskrit First Terminal Exam


खण्ड 'ब' (विषयनिष्ठ प्रश्न )


1. निम्नांकित गद्यांशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दें।


(अ) विश्वस्य प्राचीनतमाः रचना: वेदाः सन्ति । वेदाः चत्वारः सन्ति । तेषु ऋग्वेदः प्राचीनतमः विद्यते। वेदाः ज्ञानस्य विज्ञानस्य च आगारः । भारतीय संस्कृतेश्च आधारः । अस्मिन् वैशम्यपूर्णे समये वेदाः एव अस्माकम् उपकारकाः।



(क) एक पदेन उत्तरत


(i) कति वेदा: ?

उत्तर -विश्वस्य प्राचीनतमाः रचना: वेदाः सन्ति


(ii) वेदाः केषाम् उपकारकाः ?

उत्तर -अस्मिन् वैशम्यपूर्णे समये वेदाः एव अस्माकम् उपकारकाः।



(ख) पूर्ण वाक्येन उत्तरत


(i) वेदेषु कः प्राचीनतम : ?

उत्तर -ऋग्वेदः

ii) वेदाः केषाम् आगार : ?

उत्तर -ज्ञानस्य विज्ञानस्य



(ग) प्रस्तुत अनुच्छेद का एक समुचित शीर्षक लिखें।


(ब) उत्तर प्रदेशे अनेकानि तीर्थ स्थानानि सन्ति । तेषु वाराणसी अपि एका अस्ति। वाराणसी गङ्गायाः पावने तटे विराजमाना वर्त्तते । अत्र गङ्गायां स्नानाय बाबा विश्वनाथस्य दर्शनाय च सदैव भिन्न-भिन्न स्थानेभ्यः जनाः समागच्छन्ति । वाराणसी शिक्षायाः केन्द्रम् अपि विद्यते । 


(क) एक पदेन उत्तरत


(i) वाराणसी कस्याः केन्द्रम् अस्ति ?


(ii) वाराणस्यां कस्य दर्शनाय जनाः समागच्छन्ति ?


(ख) पूर्ण वाक्येन उत्तरत


(i) वाराणसी कुत्र विराजमाना वर्त्तते?


(ii) जनाः कथं वाराणसी समागच्छन्ति ?




2. निम्नलिखित में किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर दें


(i) नवम वर्ग में नामांकन हेतु विद्यालय प्रधान को एक आवेदन-पत्र संस्कृत में लिखें।


सेवायाम्


श्रीमान्तः प्रधानाचार्य महोदया


राजकीय उच्च विद्यालय (विद्यालयका पता


विषय- नवम वर्ग प्रवेशार्थम विषय-नवम

महाशयः


संविनयम निवेदनम् अस्ति अंत अहम् भवत! विद्यालये नवम वर्ग प्रवेश प्राप्तुम इच्छामि। अस्मिन वर्षे मया । विद्यालय का नामा अठवीं वर्ग  उत्तीणी: जात: । अस्मिन विचालये

-प्रवेश ग्रहणस्ययम तीव्र अभिलाषा अस्ति । भवान प्रवेश दत्वा माम अनुग्रहित करो 


                भक्ता महतो कृपा भविष्यति


दिनांक :


                           भवतः आज्ञापालक शिष्य

                              नाम

      कक्षा 

     क्रमांक


 (ii) अपनी बड़ी बहन की शादी में सम्मिलित होने के लिए दो दिनों के अवकाश हेतु विद्यालय प्रधान को एक आवेदन-पत्र संस्कृत में लिखें।


उत्तर -

संवायाम

   प्रधानाचार्य महोदया

    मध्यमिक विद्यालया राजकीय उच्चतर

   (स्कूल का पता


मान्या प्राच चार्यमहोदय ! 

              सादरम अहं प्रार्थना करोमियत अभि मे मासे मम भगिन्या : विवाह भविष्यति अहं स्वभगिन्या' एकांकी माता पितरो तु एकस्मात मासात प्रभूति अस्मिन कार्य व्यग्रो सम कृत न्यूनतम सप्ताहैकचावद अवकाश: अनिवार्य अता कृप्या महामू अक्टूबर मासस्य पंचमदिनांकाद दादशदिनांक भोषद अवकाश देया


स्वपरिश्रमेण पुना स्वाध्ययन पूर्णकमि



प्रार्थी

हमन्ता

नवमी बे 



(iii) प्रथम सावधिक परीक्षा की तैयारी का वर्णन करते हुए अपने पिताजी को संस्कृत में एक पत्र लिखें।


(iv) पटना भ्रमण का वर्णन करते हुए अपने मित्र को एक पत्र संस्कृत में लिखें। 



3.निम्नलिखित किसी एक विषय पर सात वाक्यों का संस्कृत में अनुच्छेद लिखें। 7


(i) होलिकोत्सवः

 (ii) पाटलिपुत्रम्

 (iii) हिमालयः 

(iv) रामायणम् 


4.अधोलिखित किन्हीं छह वाक्यों का अनुवाद संस्कृत में करें।


(i) गंगा हिमालय से निकलती है। 

(ii) पटना गंगा तट पर अवस्थित है।

(iv) यह बिहार राज्य की राजधानी है।

(iii) यह प्राचीन नगर है।

(v) पाणिनी की परीक्षा यहीं हुई थी।

(vi) मैं भी पटना में रहता हूँ।

(vii) पटना शिक्षा का केन्द्र है।

(viii) श्यामू एक सुन्दर लड़का है।

(ix) क्या तुम शम्भू को जानते हो? 

(x) वह मेधावी लड़का है।


(i) Ans: - गंगा हिमालयात निःसरति । -


(111) . वाराणसीसुविख्यात आ प्राचीन नगरी

पाटलिपुत्रमवर्तती 


5. निम्नलिखित में किन्हीं आठ प्रश्नों के उत्तर दें

8×2=16




(i) उपनिषद् और गीता कैसा ग्रन्थ है?


(ii) 'असतो मा सद्गमय... । ' - यह मंत्र किस उपनिषद् से संकलित है?


(iii) उपनिषद् में किनके विचार हैं?


(iv) 'ईशस्तुति: ' पाठ में किसकी स्तुति की गई है?


(v) 'ईशस्तुति: ' पाठ में गीता के कितने श्लोक हैं?


(vi) 'लोभाविष्टः चक्रधर: ' पाठ किस ग्रन्थ से संकलित है तथा उनके लेखक कौन हैं?


(vii) पञ्चतन्त्र के कितने भाग हैं और कौन-कौन?


(viii) ब्राह्मणपुत्रों ने क्या विचार किया ?


(ix) ब्राह्मणपुत्रों को प्रथम बार खुदाई में क्या मिला था ?


(x) सरोवर का स्वामी कौन था और उसका शर्त क्या था ?


(xi) ज्ञान और शम क्या है?


(xii) साधु और असाधु पुरुष कौन हैं?


और नया पुराने

in feeds add

Hot post