ऐच्छिक एवं अनैच्छिक पेशियों में अंतर|aichhik peshiyan anaichhik peshiyon Mein Antar likhiye
ऐच्छिक पेशी तथा अनैच्छिक पेशी में क्या अन्तर है? प्रत्येक के दो-दो उदाहरण लिखिये,ऐच्छिक पेशी और अनैच्छिक पेशी में अंतर लिखिए, ऐच्छिक पेशियां, अनैच्छिक पेशियां, Voluntary muscles
ऐच्छिक एवं अनैच्छिक पेशियों में अंतर
different between voluntary and involuntary muscles
ऐच्छिक पेशियों -
- अधिकांश शरीर के अधिकांश वाह्य अंगो में पाई जाती है।
- इनका संचालन मनुष्य की इच्छा से होता है ।
- यह मस्तिष्क द्वारा नियंत्रित रहती हैं ।
- रेखित पेशीयाँ कहलाती हैं ।
- इनकी कोशिकाएं तंतु के रूप में होती है ।इनमें धारियां बनी होती हैं ।
- इनकी रचना में गहरी वा हल्की की पट्टियां एकांतर क्रम में व्यवस्थित होती हैं।
- ये पेशियां थकने के बाद विश्राम करती हैं।
- प्रत्येक जंतु के कोशिका द्रव में अनेक केंद्रक होते हैं।
अनैच्छिक पेशियों
- यह शरीर के उन रंगों में पाई जाती है जो हमारी इच्छा के अधीन रहकर कार्य नहीं करते हैं।
- इनका संचालन स्वयं होता है।
- इन पर मस्तिष्क का कोई नियंत्रण नहीं होता है ।
- यह अरेखित पेशियां कहलाती है।
- इनमें धारिया नहीं होती हैं।
- इनकी रचना में गहरी बाहर की पट्टियां एकांतर क्रम में व्यवस्थित नहीं होती हैं।
- यह जीवन पर्यंत अपना काम करती है।
- प्रत्येक तंतु के कोशिका द्रव में केवल एक ही केंद्र होता है।