Que रक्त एवं लसिका में अंतर लिखिए(rakt lasika mein antar)
रक्त (Blood)
1-यह गहरी लाल रंग का ऊतक द्रव है
2-इस में लाल रक्त कणिकाएं उपस्थित होती हैं।
3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं कम संख्या में होती है।
4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ कम मात्रा में रहते हैं।
5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व अधिक होते हैं .
लसिका(Lymph)
1-यह रंगहीन ऊतक द्रव्य है ।
2-इसमें लाल रक्त कणिकाओं का अभाव होता है।
3-इसमें श्वेत रक्त कणिकाएं अधिक संख्या में होती हैं।
4-इसमें अपशिष्ट पदार्थ अधिक मात्रा में रहते हैं।
5-इसमें O2 तथा पोषक तत्व कम होते हैं।