MP board class 7th science varshik paper 2023/ एमपी बोर्ड कक्षा 7वीं विज्ञान वार्षिक पेपर 2023
Mp Board class 7th Science varshik paper 2023: मध्य प्रदेश बोर्ड में कक्षा 7वीं की वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। कक्षा 7वी का पहला पेपर vigyan विषय का 8 अप्रैल को हो होना है। अब सभी छात्र कक्षा 7वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 की तैयारी में लगे हुए होंगे। 7वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 की तैयारी करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें ।
MP Board Class 7 Science varshik paper 2023 PDF download
इस पोस्ट के माध्यम से हम कक्षा 7वी science वार्षिक पेपर 2023 के लिए इंपोर्टेंट पीडीएफ लेकर आ चुके हैं यह पीडीएफ आपके कक्षा 7 विज्ञान वार्षिक पेपर 2023 के लिए अति महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इस पीडीएफ के माध्यम से हमने ऐसे प्रश्न की श्रंखला आपको दी है जिसमें आपको previous question paper और modal Question paper दिए गए हैं। यह सभी क्वेश्चन से अति महत्वपूर्ण है इसलिए इन प्रश्नों को जल्दी से याद करें।
Kaksha 7vi vigyan varshik paper 2023 solution
- सबसे पहले विज्ञान विषय के ब्लूप्रिंट को देखें
- सभी ओल्ड क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें
- सभी मॉडल क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करें
- क्वेश्चन पेपर 2023 को सॉल्व करें
- सभी प्रश्नों को लिखकर अवश्य देखें।
- हाफ इयरली पेपर को सॉल्व करें
- त्रैमासिक पेपर को सॉल्व करें
- परीक्षा हॉल में समय से पहुंचे
- एडमिट कार्ड को लेकर साथ जाएं
Download Class 7th science Trimashik Paper 2023
Class 7th Varshik worksheet Pariksha paper 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2022– 23
कक्षा- 7
विषय– विज्ञान (हिंदी माध्यम)
प्रश्न- 1 वायुमंडल से मुख्यतः जिस भाग द्वारा पादप कार्बन डाइऑक्साइड प्राप्त करते हैं वह है
(A) जड। (B) तनआ
(C). गुप। (D) पत्तियां
उत्तर- (D) पत्तियां
प्रश्न- 2 अद्रात्र की आंतरिक निनि पर उंगली के समान अनेक प्रवर्धन होते हैं जो कहलाते हैं
(A) पाचक रस। (B) दीर्घ रोम
(C) खाद्य धानी। (D) यकृत
उत्तर- (B) दीर्घ रोम
प्रश्न- 3 मानव शरीर का सामान्य ताप कितने डिग्री सेल्सियस होता है।
(A) 37° C (B) 42°C
(C) 40°C (D) 27°C
उत्तर- (A) 37° C
प्रश्न- 4 निम्न में से कौन से परिवर्तन मे पदार्थ अपनी मूल अवस्था को पुनः प्राप्त कर सकता है।
(A) भोजन का पाचन (B) बर्फ का पिघलनआ
(C) लकड़ी का जलना (D) लोहे में जंग का लगनआ
उत्तर- (B) बर्फ का पिघलनआ
प्रश्न- 5 पंख युक्त बीज किस पौधे में पाए जाते हैं ?
(A) पपीता (B) नीम
(C) जैथियम (D) सहजन (ड्म स्टिक)
उत्तर- (D) सहजन (ड्म स्टिक)
प्रश्न- 6 नर तथा मादा युग्मक का संलयन कहलाता है।
(A) निषेचन (B) परागण
(C) जनन (D) बीजनिर्माण
उत्तर- (C) जनन
प्रश्न- 7 निम्न में से कौन सा संबंध सही है?
(A) चाल = दूरी x समय (B) चाल = दूरी / समय
(C) चाल = समय / दूरी (D) चाल = 1 / दूरी x समय
उत्तर- (B) चाल = दूरी / समय
प्रश्न- 8 पहेली मेले में 'मेरी गो राउंड गोल झूला झूल रही थी झूलते समय पहेली की गति निम्न में से क्या होगी?
(A) दोलन गति (B) सरल रेखीय गति
(C) वर्तुल गति (D) कोई गति नहीं
उत्तर- (D) कोई गति नहीं
प्रश्न- 9 निम्न में कौन सा विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग हैं-
(A) विद्युत सेल (B) विद्युत इस्त्री
(C) विद्युत लेपन (D) विद्युत घंटी
उत्तर- (B) विद्युत इस्त्री
प्रश्न- 10 वाहनों के पार्श्व दर्पणों (बैक ब्यू मिरर) में उपयोग किए जाने वाले दर्पणों की पहचान है-
(A) उत्तल दर्पण के रूप में
(B) अवतल दर्पण के रूप में
(C) समतल दर्पण के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A) उत्तल दर्पण के रूप में
प्रश्न- 11 पादपों में पोषण की विधियों के नाम लिखिए। 3
उत्तर- पादप में दो प्रकार का पोषण होता है
(1) स्वपोषण
(2)परपोषण
प्रश्न- 12 आहार नाल के कौन से भाग द्वारा निम्न क्रियाएं सम्पादित होती है ? 3
अ. पचे भोजन का अवशोषण-
ब - भोजन को चबाना -
स. जीवाणु नष्ट करना-
उत्तर- (अ) छोटी आत के अंतिम भाग द्वारा
(ब) दातों द्वारा
(स) अमाशय द्वारा
प्रश्न-13 गर्मियों मे सफेद या हल्के रंग के वस्त्र तथा सर्दियों में गहरे रंग के वस्त्र पहनना आरामदायक क्यों होता है ? कारण लिखिए। 3
उत्तर- चूँकि हल्के रंग के कपडे अपने ऊपर पड़ने वाले ऊष्मीय विकिरणों के अधिकांश आग को परावर्तित कर देते है, इसलिए गर्मियों में हल्के रंग के वस्त्र पहनने चाहिए।
प्रश्न- 14 परावर्तन से आप क्या समझते है ? परावर्तन के नियम बताइए।
उत्तर-प्रकाश का किसी सतह से टकराकर पुन: अपने प्रारंभिक माध्यम में या माध्यम में 'लौटना प्रकाश का परावर्तन कहलाता है।
प्रश्न - 15 वनों से होने वाले लाभों को समझाइए?
उत्तर- बनो से हमें कई लाभ होते हैं -
1. वन वर्षा में सहायक होते है
2.वन प्रदूषण को कम काम करने मे हमरी मदद करते है।
3.भूमि कि उर्वरता को बढ़ाते है।
4.रोग मुक्ति में हमें पेड़ो से सहायता मिलती है
5.बन बाद बाबू को नियंत्रित करते है।
प्रश्न 16 वायवीय और अवायवीय श्वसन के बीच समानताएँ और अंतर बताइए।5
उत्तर- वायवीय श्वसन कोशिका के जीव दृव्य और माइट्रोकॉन्ड्रिया में होती है जबकि अवायवीय श्वसन जीव द्रव्य में ही पूर्ण होती है। वायवीय श्वसन ग्लूकोज का पूर्ण ऑक्सीकरण करता है तथा अवायवीय ग्लूकोज का अपूर्ण ऑक्सीकरण करता है