Class 7th Social Science Varshik Paper 2022 /7वी सामाजिक विज्ञान वार्षिक पेपर 2022
Varshik Paper Social Science kaksha 7वीं:
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कक्षा 7वीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट जो राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं इस आर्टिकलमेंआपको हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान सामाजिक विज्ञान, गणित सभी के वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के साथ प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा ।जैसा कि आप जानते हैं कि आप के कक्षा 7वीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर एक अप्रैल से लिए जाएंगे ऐसे में पेपर लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 अंक का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा । और साथ ही साथ आपको स्कूल में जाकर वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट देना है वह भी आपको यहां पर सलूशन सहित मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
ध्यान रहे कि यह 60 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको स्कूल में बैठकर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा 7वीं के सभी विषयों के varshik mulyankan worksheet और प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा.
Telegram Group Join Now 👇
ऐठ ग्रेड पेपर कक्षा आठ के सभी विषयों का सॉल्यूशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Class 7th Varshik worksheet Pariksha paper 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
विषय - सामाजिक विज्ञान ' (हिंदी माध्यम )
कक्षा - 7
विद्यार्थी के लिए निर्देश ( निम्नांकित जानकारी अनिवार्यत; भरे और दिए गए स्थान मे उत्तर लिखे )
विधार्थी का नाम -
पिता का नाम -
शाला का नाम -
कक्षा -
प्रश्नो की कुल संख्या = खण्ड अ ( लिखित : 24 = 26
खण्ड ब ( प्रोजेक्ट : 02
महत्वपूर्ण निर्देश -
कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाए।
● वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
__________________________________
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
(खण्ड - अ)
बहुविकल्पी प्रश्न ( प्र.1 - 10 )
निर्देश :-प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए -
प्रश्न 1.ऐसा स्थान जहां दस्तावेजों और पांडुलिपियों को संग्रहित किया जाता है, को कहते हैं
(A) अभिलेखागार
(B) शिलालेख
(C) विद्यालय
(D) कोषालय
उत्तर अभिलेखागार
प्रश्न-2 किस सुल्तान द्वारा सैनिकों को नगद वेतन दिए जाने की व्यवस्था की गई थी
(A) गयासुद्दीन बलबन
(B) अलाउद्दीन ख़लजी
(C) इल्तुतमिश
(D)बहलोल लोदी
उत्तर -
प्रश्न 3 राजराजेश्वर मंदिर का निर्माण किस वंश के शासक द्वारा कराया गया था
(A) चालुक्य वंश
(B) चंदेल वंश
(C) चौहान वंश
(D) चोल वंश
उत्तर चोल वंश
प्रश्न-4 रानी दुर्गावती का संबंध किस राज्य से था
www.skteach.com
(A) गढ़ कटंगा
(B)मराठा
(C) मालवा
(D) अहोम
उत्तर - गढ़ कटंगा
प्रश्न-5 शैलों की परतों में दबे मृत पौधों एवं जन्तुओं के अवशेषों को कहते हैं.
(A) अवसाद
(B) जीवाश्म
(C) मैग्मा
(D) खनिज
प्रश्न-जीवाश्म
6 'काई एवं लाइकेन' वनस्पति किस क्षेत्र में पाई जाती है
(A) रेगिस्तानी क्षेत्रों में
(B)उष्ण कटिबंधीय क्षेत्रों में
(C) ध्रुवीय प्रदेशों में
(D) भूमध्यसागरीय क्षेत्रों में
प्रश्न - 7 'गंगा नदी' की सहायक नदी नहीं है -
(A) घाघरा
(C) सोन
(B) चंबल
(D) ताप्ती
उत्तर -चंबल
प्रश्न- 8 सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का अर्थ है
www.skteach.com
(A) सभी वयस्क नागरिकों को वोट देने का अधिकार
(B) सभी वयस्क नागरिकों को शिक्षा का अधिकार
(C) सभी वयस्क नागरिकों को आवास का अधिकार
(D) सभी वयस्क नागरिकों को स्वतंत्रता का अधिकार
उत्तर -सभी वयस्क नागरिकों को वोट देने का अधिकार
प्रश्न- 9 'विधायक' का चुनाव किसके द्वारा होता है
(A) जनता द्वारा
(C) सरपंचों द्वारा
(B) पंचों द्वारा
(D) पार्षदों द्वारा
उत्तर -जनता द्वारा
प्रश्न- 10 इलेक्ट्रानिक मीडिया के अंतर्गत आता हैं
www.sktech.com
(A) टेलीविजन
(B) अखबार
(C) पत्र
(D) पत्रिकाएँ
उत्तर -टेलीविजन
लघुउत्तरीय प्रश्न ( प्रश्न 11-20) निर्देश- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित है।
प्रश्न पांडुलिपियों के उपयोग में इतिहासकारों के सामने कौन-कौन सी समस्याएं आई?
उत्तर -
पांडुलिपियों के उपयोग में इतिहासकारों को निम्न समस्याओं का सामना करना पड़ा - www.skteach.com
1.कई बार पांडुलिपियों की लिखावट को समझने में दिक्कत आती हैं ।
2.आज हमें लेखक की मूल पांडुलिपि शायद ही कहीं मिलती है।
3.मुझे पांडुलिपि को नई प्रतिलिपि बनाते समय लिपिक छोटे-मोटे फेरबदल करते चलते थे कहीं कोई शब्द कहीं कोई बात लिख देते इन सभी को समझने में इतिहासकारों को दिक्कत आती थी ।
प्रश्न- 12 राजाओं द्वारा एकत्रित संसाधनों का क्या उपयोग किया जाता था?
उत्तर -
प्रश्न- 13'मनसबदार' से क्या आशय है, लिखिए।
उत्तर -
प्रश्न-14 सिक्खों द्वारा स्थापित 'राखी व्यवस्था' किससे सम्बन्धित थी? www.skteach.com
उत्तर -
प्रश्न- 15 भूकंप के दौरान बचाव के लिए हमें कहाँ आश्रय लेना चाहिए?
उत्तर -
प्रश्न- 16 अस्थायी बस्तियों के लोग पक्के घर क्यों नहीं बनाते हैं?
उत्तर -
प्रश्न- 17 जनसंख्या घनत्व से क्या आशय है?www.skteach.com
उत्तर -
प्रश्न 18. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किसे कहा जाता है? www.skteach.com
उत्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एक प्रकार के ऐसे स्वास्थ्य केंद्र हैं जिनकी सहायता से हम गांव की जनता तक स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं पहुंचा सकते हैं ।
प्रश्न- 19 रूढ़िवादी धारणाएँ महिलाओं के जीवन को कैसे प्रभावित करती हैं?www.skteach.com
उत्तर -
प्रश्न- 20 मताधिकार से समानता की भावना कैसे विकसित होती है?
उत्तर -
दीर्घउत्तरीय प्रश्न (प्रश्न 21-24) निर्देश- नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रत्येक प्रश्न के लिए 5 अंक निर्धारित हैं।
प्रश्न- 21 चोल राजाओं के समय कृषि एवं सिंचाई की क्या व्यवस्थाएं थी?
उत्तर -
प्रश्न - 22 प्राचीनकाल में मंदिरों के आसपास नगरों के विकसित होने के क्या कारण थे?
उत्तर -
प्रश्न - 23 नदी द्वारा निर्मित स्थलाकृतियों का वर्णन कीजिए।
उत्तर -
प्रश्न - 24 हमें को 'कर' (टैक्स) क्यों देना चाहिए?
उत्तर -
बहुविकल्पी प्रश्न ( प्र.1 - 10 )
Class 7th hindi varshik mulyakan paper 2022
प्रश्न मनसबदार से क्या आशय है लिखिए
उत्तर मनसबदार- मनसबदार प्रणाली मुगल काल में प्रचलित एक प्रशासनिक प्रणाली थी जिसे अकबर ने आरंभ किया था। मनसब मूलता : अरबी शब्द है जिसका अर्थ पद या रैंक है। मनसबदार एक ऐसा पद है जो शासकीय अधिकारियों तथा सेनापतियों का पद निर्धारित करता है ।
प्रश्न राजाओं द्वारा एकत्रित संसाधनों का क्या उपयोग किया जाता था? www.skteach.com
उत्तर यह संसाधन राजा वित्तीय व्यवस्था का वित्तीय आधार बनते थे जिसका उपयोग राजा अपनी प्रजा की भलाई तथा मंदिरों और दुर्गों के निर्माण में करता था।
प्रश्न . सिखों द्वारा स्थापित राखी व्यवस्था किससे संबंधित थी । www.skteach.com
उत्तर सिक्खो द्वारा स्थापित राखी व्यवस्था राज्य व्यवस्था से संबंधित थी ।
प्रश्न भूकंप के दौरान बचाव के लिए हमें कहां आश्रय लेना चाहिए?
उत्तर भूकंप के दौरान हमें बचाव के लिए खुली जगह में चले जाना चाहिए या फिर बेड या मेज नीचे बैठ जाना चाहिए।
प्रश्न जनसंख्या घनत्व से क्या आशय है?
उत्तर जनसंख्या घनत्व - किसी भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहते हैं।
जनसंख्या घनत्व निकालने के लिए हम वहां की जनसंख्या से वहां के क्षेत्रफल से भाग देते हैं ।
अभी आप इन प्रश्नों को याद कर लो बहुत जल्द सभी प्रश्न मिल जाएंगे यही कल के पेपर में आने वाले हैं ।