Class 7th science Varshik Paper 2022 /7वी विज्ञान वार्षिक पेपर 2022
Varshik Paper vigyan kaksha 7वीं:
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कक्षा 7वीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट जो राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं इस आर्टिकलमेंआपको हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान सामाजिक विज्ञान, गणित सभी के वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट के साथ प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा ।जैसा कि आप जानते हैं कि आप के कक्षा 7वीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर एक अप्रैल से लिए जाएंगे ऐसे में पेपर लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 अंक का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा । और साथ ही साथ आपको स्कूल में जाकर वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट देना है वह भी आपको यहां पर सलूशन सहित मिल जाएगा इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।
ध्यान रहे कि यह 60 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको स्कूल में बैठकर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा 7वीं के सभी विषयों के varshik mulyankan worksheet और प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा.
ऐठ ग्रेड पेपर कक्षा आठ के सभी विषयों का सॉल्यूशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Telegram Group Join Now 👇
Class 7th Varshik worksheet Pariksha paper 2022
Class 7th science Varshik mulyankan worksheet 18 april 2022
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
विषय - विज्ञान ' (हिंदी माध्यम )
कक्षा - 7
विद्यार्थी के लिए निर्देश ( निम्नांकित जानकारी अनिवार्यत; भरे और दिए गए स्थान मे उत्तर लिखे )
विधार्थी का नाम -
पिता का नाम -
शाला का नाम -
कक्षा -
प्रश्नो की कुल संख्या = खण्ड अ ( लिखित : 24 = 60
खण्ड ब ( प्रोजेक्ट : 02
महत्वपूर्ण निर्देश -
कौशल आधारित लिखित प्रश्न वर्कशीट में दिए गए प्रश्नों के उत्तर वर्कशीट में प्रश्न के नीचे आगे दिए स्थान में निर्देशानुसार लिखे जाए।
● वर्कशीट में खण्ड 'अ' के अन्तर्गत पूछे गए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय-सारणी अनुसार बच्चे द्वारा कक्षा में लिखे जाएंगे। खण्ड 'ब' अन्तर्गत प्रोजेक्ट वर्क से संबंधित प्रश्न बच्चे घर पर रहकर भी लिख सकेंगे।
__________________________________
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
(खण्ड - अ)
बहुविकल्पी प्रश्न ( प्र.1 - 10 )
निर्देश :-प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए -
प्रश्न 1. पादप के किस भाग द्वारा प्रकाश संश्लेषण हेतु वायु से कार्बन डाइ ऑक्साइड ली जाती है?
A) मूल रोग
B) रंध्र
C) पर्णशिराएँ
D) बाह्ययदल
उत्तर :- रंध्र
प्रश्न 2.पाचन तंत्र में जल का अवशोषण मुख्यतः जिस अंग द्वारा होता है, वह है।"
A) आमाशय
B) ग्रसिका
C) क्षुद्रांत्र
D) वृहदांत्र
उत्तर - वृहदांत्र
प्रश्न 3.ऐसे पदार्थ जो अम्लीय क्षारीय या उदासीन बिलियन के साथ विभिन्न रंग देते हैं उन्हें क्या कहते है ?
A) सूचक
B) अम्ल
C) क्षार
D) लवण
उत्तर :-सूचक
प्रश्न 4.किसी सरल लोलक का आवर्तकाम किसी राशि पर निर्भर करता है -
A) लोलक की लम्बाई
B) गोलक की त्रिज्या
C) लोलक के भार
D) गोलक की धातु
उत्तर लोलक की लम्बाई
प्रश्न 5.जब कार्बन डाइऑक्साइड को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है तो यह किस उत्पाद के बनने के कारण दूधिया हो जाता है।
(A) कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3)
(B) आक्सीजन (O2)
(C) कार्बन डाई ऑक्साइड (CO2)
(D) जल (H2O)
उत्तर - कैल्शियम कार्बोनेट (CaCO3)
प्रश्न 6.दिए गए चित्र में बूझो एक जलती मोमबत्ती को दो भिन्न नलिकाओं चित्र 'अ' एवं 'ब' में देखता है किस स्थिति में आँख से मोमबत्ती स्पष्ट रूप से दिखाई देगी।
उत्तर option A
प्रश्र 7.दिए गए ग्राफ में कार 'अ' तथा कार 'ब' गतिमान हैं। उपरोक्त ग्राफ के आधार
(A) कार 'अ' की चाल 'ब' से अधिक हैं।
(B) कार 'ब' की चाल 'अ' से अधिक है।
(C) कार' अ' की चाल तथा 'ब' की चाल समान है।
(D) ग्राफ की सहायता से कार की चाल की तुलना नहीं कर सकते।
उत्तर -कार 'अ' की चाल 'ब' से अधिक हैं।
प्रश्न 8. निम्न कथन में से दैनिक जीवन में उदासीनीकरण अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है -
A) चींटी के काटने पर बेंकिंग सोडा लगाना
B) अपाचन से मुक्ति हेतु प्रति अम्ल लेना
C) कारखानो के अपशिष्ट में अम्लीय पदार्थ मिलना
D) क्षारीय मृदा में जैव पदार्थ मिलना
उत्तर -कारखानो के अपशिष्ट में अम्लीय पदार्थ मिलना
प्रश्र 9. निम्न मे कौन विद्युत धारा के तापीय प्रभाव का उपयोग है -
A) विद्युत इस्त्री
B) विद्युतलेपन
C) विद्युतसेल
D) विद्युत घंटी
उत्तर -विद्युतसेल
प्रश्न 10. एक बस 3 घण्टे में 90 किमी की दूरी तय करती है बस की चाल क्या होगी -
A) 270 किमी / घण्टा
B) 270 मीटर / सेकण्ड
C) 30 किमी / घण्टा
D) 30 मीटर / सेकण्ड
उत्तर -30 किमी / घण्टा
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र.11-20)
निर्देश नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर लिखिए। प्रश्न |
प्रश्न 11 -शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि का नाम बताइए इसमें कौन सा रस स्त्रावित होता है व यह किस घटक के पाचन में सहायक है? www.skteach.com
उत्तर -
शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम यकृत है। यकृत द्वारा पित्त रस पित्ताशय में ही स्त्रावित होता है, और यह वसा के पाचन में सहायक है ।
प्रश्न 12 रेशों को कन में परिवर्तित करने प्रक्रम के विभिन्न चरणों को क्रम में लिखिए। www.skteach.com
उत्तर -
रेशे को उन में परिवर्तित करने के प्रक्रम के विभिन्न चरण निम्नलिखित हैं -
चरण-1 भेड़ के वालों को त्वचा से काट लिया जाता है ।
चरण-2 काटे गए बालों को अच्छी तरह धोया जाता है ।
चरण-3 अभिमार्जन के बाद छटाई की जाती है और कारखाने में भेज दिया जाता है ।
चरण-4 वालों को सुखाकर रेशों की रंगाई की जाती है और धागा या उन बना लिया जाता है।
प्रश्न 13 सर्दियों में आप "एक मोटे कंबल" अथवा 'एक के ऊपर एक जुड़े दो पतले कंबल में से किसका चुनाव करेंगे? कारण स्पष्ट कीजिए। www.skteach.com
उत्तर -
एक के ऊपर एक जुड़े तो पतली कंबल का चुनाव करेंगे क्योंकि इन दोनों कंबलो के बीच में वायु की एक परत भी विद्यमान है। और वायु ऊष्मा की कुचालक होती है इसलिए यह अधिक ऊष्मा बनाए रखती है और कंबल को गर्म रखती है।
प्रश्न 14. अम्ल व क्षार में अंतर स्पष्ट कीजिए सिरके में पाये जाने वाले अम्लन चूने के पानी में पाये जाने वाले क्षार का नाम लिखिए। www.skteach.com
उत्तर -
अम्ल और क्षार में अंतर निम्नलिखित है -
अम्ल
1.नीले लिटमस पेपर को लाल कर देता है।
2.स्वाद में खट्टे होते हैं
क्षार
1.यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देता है।
2. क्षार स्वाद में कड़वे व कसैले होते हैं।
सिरके में एसिटिक अम्ल तथा चूने के पानी में कैल्शियम हाइड्रोक्साइड पाया जाता है ।
प्रश्न 15 मैग्नीशियम के फोते को जलाने पर अवशेष के रूप में श्वेत भस्म (पाउडर) प्राप्त होती है। यह किस प्रकार का परिवर्तन है। परिवर्तन को समीकरण द्वारा दर्शाइए |
उत्तर -
प्रश्र 16 स्टेथॉस्कोप का नामांकित चित्र बनाकर उसका एक उपयोग लिखिए। www.skteach.com
उत्तर -
उपयोग -
1.स्टैथोस्कोप का प्रयोग रक्त संचार की दशा का परीक्षण करने में किया जाता है।
प्रश्र 17.कायिक प्रवर्धन से आप क्या समझते हैं इसके दो लाभ लिखिए ?
उत्तर -
कायिक प्रवर्धन - जब मनुष्य कृत्रिम रूप से पौधों के विभिन्न भागों से नवीन पौधे पैदा करता है तो इस प्रक्रिया को कायिक प्रवर्धन कहते हैं।
लाभ -
1.इस विधि से बीजहीन पौधों को उत्पन्न करना संभव है।
2.इस जन में उगाए गए पौधों के गुण अपने जनक के समान ही होते हैं ।
प्रश्न 18 चित्र a, b व c में दिए गए लैस और दर्पण को पहचानकर उनका नाम लिखिए व एक-एक उपयोग भी लिखिए।
उत्तर
प्रश्न 19 पहेली अपने घर से साइकिल से विद्यालय पहुँचने में 20 मिनट लेती है। यदि साइकिल की चाल 3 m/s हो तो घर से विद्यालय की दूरी ज्ञात कीजिए।
उत्तर -
चित्र में दर्शाए गए विद्युत परिपथ में _
(क)जब स्विच 'ऑफ' की स्थिति में है, तो क्या कोई भी बल्ब दीप्त होगा?
उत्तर -
(ख) जब स्विच को 'ऑन' की स्थिति में लाते हैं, बल्बों A, B तथा C के दीप्त होने का क्रम क्या होगा?
उत्तर -
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न ( प्र 21 - 24 )
निर्देश - नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
प्रश्न 21 .मानव उत्सर्जन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइए व उत्सर्जित होने वाले पदार्थों के नाम व प्रतिशत लिखिए।
उत्तर -
प्रश्न 22
(क) जब प्रिन्म से श्वेत प्रकाश किरण पुंज को गुजारा जाता है तो वह कितने रंगों में विभक्त को जाता है। चित्र
दर्शाइए।
उत्तर - जब प्रिज्म से श्वेत प्रकाश किरण पुंज को गुजारा जाता है तो वह सात रंगों में विभक्त हो जाता है ।
(ख) • इस श्वेत प्रकाश से प्राप्त होने वाले सात वर्णों को क्रम में लिखें -www.skteach.com
उत्तर -
श्वेत प्रकाश से प्राप्त होने वाले 7 वर्णो का क्रम निम्नलिखित है -
1.बैगनी
2.जामुनी
3.नीला
4.हरा
5.पीला
6.नारंगी
7.लाल
(ग) इस प्रकार की परिघटना हमें प्रकृति में कहाँ देखने को मिलती है?
उत्तर - इस प्रकार की परिघटना हमें प्रकृति में वायुमंडल में देखने को मिलती है।
प्रश्न 23.
क) लोहे में जंग लगने की प्रक्रिया को रासायनिक समीकरण द्वारा समझाइए |
उत्तर -
(ख लोहे को जंग लगने से बचाने के लिए आप क्या-क्या उपाय करेंगे।
उत्तर-
1.लोहे को जंग से बचाने के लिए नाम लोहे की वस्तु पर पेंटिंग करके लोहे को जंग लगने से बचा सकते हैं ।
2.लोहे को अन्य धातुओं के साथ मिश्रित करके काम में लेकर हम लोहे को जंग से बचा सकते हैं ।
प्रश्न 24 किसी कार द्वारा चली गयी दूरी व इस दूरी को तय करने में लगा समय निम्न आँकड़ों द्वारा दर्शाया गया है
(क) इन आँकड़ों की सहायता से दूरी समय ग्राफ खाचए।
उत्तर -
(ख)यह ग्राफ कार की किस प्रकार की चाल प्रदर्शित करता है।
उत्तर -
बच्चों अभी इस पोस्ट पर काम चल रहा है बहुत जल्द इन सभी प्रश्नों के उत्तर यहां पर अपडेट कर दिए जाएंगे इसलिए आपको इस वेबसाइट पर आते रहना है ।
( ग) ग्राफ की सहायता से कार की चाल ज्ञात कीजिए। . उत्तर -
Hello
जवाब देंहटाएंhi
हटाएंSir answer jaldi bhejiye please
हटाएंRamram
हटाएंSocial science paper class 7th
हटाएंHi
जवाब देंहटाएंOp was
हटाएंPhoto daloye
जवाब देंहटाएंSk teach
जवाब देंहटाएंSir 24 ka Uttar daliye
हटाएंFall
जवाब देंहटाएंSar option 8 ke answer nahi bata rahi he
हटाएंSir please paper jladi bijwaiye
जवाब देंहटाएंmayuribajanghate@gmail.com Google
जवाब देंहटाएंmayuribajanghate@gmail.com Google
जवाब देंहटाएंHiiiiiiiiiiiiii
जवाब देंहटाएंScience varshik paper
जवाब देंहटाएंAns bhejiye
जवाब देंहटाएंScience ka
जवाब देंहटाएंSar option 8ka nahi bata rahi he
जवाब देंहटाएंसर बचा हुआ प्रस्न् जल्दी डालिये
जवाब देंहटाएंsir please jaldi kru fir hme ye yad bhi to kr na h
जवाब देंहटाएंye sahi keh rha he
हटाएंsir kal paper he jaldi uttar bhejo hume yaad bhi karna he
जवाब देंहटाएंसर जी प्लिस् जल्दी से डालिये
जवाब देंहटाएंsr last vala bata do nahi to aapki maa ch*d dunga
जवाब देंहटाएंSir jaldi bhaj du Na
जवाब देंहटाएंSar ji jaldi daliye bche vale
जवाब देंहटाएंSar ji Sam tak bhej do
जवाब देंहटाएंTanks sar
जवाब देंहटाएंthank you sir
जवाब देंहटाएंSir jaldi se bhaj bu na pleasehme yad bhi kr na h fir kal to paper h kb yad krenge hm
जवाब देंहटाएंsir ji jaldi bhejo
जवाब देंहटाएंjaldi bhejoooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooooo
जवाब देंहटाएंSir please Bijao n yad bhi to karna hai
जवाब देंहटाएं🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
जवाब देंहटाएंQuestions 12,14,18,24 ke answers kyo nahi diye
जवाब देंहटाएंSir
जवाब देंहटाएंSar ji jaldi dalo
जवाब देंहटाएंप्लीस जल्दी भेजो
जवाब देंहटाएंSir please bache huye question ke answers jaldi डालिए nahi to आप की माँ की chut
जवाब देंहटाएंAise bat kyu ker rahe ho
हटाएंSar poles jalde pepar Dali aaj he pepar he
जवाब देंहटाएंThankyou sir
जवाब देंहटाएंSocial science bka dalo
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
Thanks 😊