RBSE Board Class 8 Science Half Yearly Paper 2022 With Solution|8वी विज्ञान अर्धवार्षिक पेपर 2022
Rajasthan Board Exam Overview:
8th Class RBSE Board Model Paper Solution All Subjects:
बच्चों आप के बोर्ड परीक्षा को बेहतर बनाने के लिए राजस्थान बोर्ड द्वारा आपके लिए कक्षा आठवीं के मॉडल पेपर जारी कर दिए गए हैं, इस आर्टिकल में आपको सभी Subjects के मॉडल पेपर्स के सॉल्यूशन(Solution) भी मिलने वाला है । लेकिन सभी बच्चों के मन में एक ही प्रश्न है क्या यह मॉडल पेपर करने से हमारा जो वार्षिक पेपर आने वाला है उसमें कितने अंक इस मॉडल पेपर से पूछे जाएंगे ।
तो बच्चों आपको बता दें जैसा की राजस्थान बोर्ड द्वारा जो आपकी मॉडल पेपर जारी किए गए हैं प्रत्येक विषय में कम से कम पांच सेट दिए गए हैं, ऐसे में आपका जो बोर्ड पेपर बनने वाला है 100% इन पांचों सेटो में से पूँचा जाएगा ।बस आपको सभी विषयों के इन मॉडल पेपर्स को सॉल्यूशन सहित कर लेना है, यदि आप इतना कर लेते हैं तो आपको और कुछ भी करने की जरूरत नहीं है और जैसा की आप जानते हैं कि आपके Daily Smile 3.0 होमवर्क के लिए जाते थे यदि आपने होमवर्क को सही से ध्यान पूर्वक किया है तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है सब कुछ आपका इस्माइल 3.0 होमवर्क से ही आने वाला है ।
RBSE Board Class 8th Board Paper 2022:
बच्चों जैसा कि आपके टाइम टेबल में आपको बता दिया गया है कि आपके 16 अप्रैल से पेपर स्टार्ट होकर 27 अप्रैल तक चलेंगे ।
आपका जो पहला पेपर है 16 अप्रैल को होने वाला है वह गणित विषय का है तो इस आर्टिकल में हम केवल आपको गणित विषय का वार्षिक पेपर ही नहीं बताएंगे बल्कि सभी विषयों के वार्षिक पेपर आपको इस आर्टिकल में देखने को मिलेंगे ।
8th hindi half yearly paper 20228
th Science Half yearly paper 2022
8th Sanskrit Half yearly paper 2022
Class 8th English Half Yearly Paper 2022
Roll. No.
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022-23
कक्षा- VIII.
विषय - विज्ञान.
समय 2.30 घण्टे पूर्णांक 50
निर्देश :- सभी प्रश्न के उत्तर अनिवार्य है
प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तरपुस्तिका में लिखें। तथा प्रत्येक प्रश्न के अंक प्रश्न के सामने अंकित है।
प्रश्न 1 से 4 वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर दो।
(1) वह अधातु जो विधुत की सुचालक है ?
(अ) कोयला
(ब) ग्रेफाइट
(त) गन्धक
(द) नाइट्रोजन
(2) कार्य करने की क्षमता कहलाती है ?
(अ) शक्ति
(न) पल
(स) संग
(द) ऊर्जा
(3) विद्युत धारा के कुम्बकीय प्रभाव के खोजकर्ता था
(अ) न्यूटर
(ब) फैराडे
(स) ऑरस्टेड
(द) एलेमिंग
(4) भारत द्वारा अंतरिक्ष में भेजे गए प्रथम कृत्रिम उपगह का नाम है ?
(अ) भास्कर
(ब) आर्यभट्ट
(स) कल्पना
(द)
प्रश्न 5 से 8 रिक्त स्थानो की पूर्ति कीजिए
(5) मिट्टी उलटने-पलटने एवं पोला करने की प्रक्रिया.. ...कहलाती है।
(6) रूधिर वर्ग O वाला व्यक्ति..होता है।
(7) मनुष्य मे वाक का मुख्य स्त्रोत.....होता है।
(8) सूचना कनीकी पर आधारित वह मशीन जो ग्राफ पार्ट आदि को टेलीफोन नेटवर्क द्वारा दुत्तरे स्थान तक भेजती है...कहलाती है।
प्रश्न 9 से 14 अतिलघूत्तरात्क प्रश्नो के उत्तर दिजिए।
प्रश्न 9 पैराशूट तथा रस्सियां किस कृत्रिम रेशे से बनाई जानी है?
प्रश्न 10 सबसे बड़े और सबसे छोटे पुष्प का नाम लिखों ?
प्रश्न 11 रक्त को तरल रूप मे बनाए रखने का कार्य कौन करता है ?
प्रश्न 12 टेलीमेडिसिन गया है ?
प्रश्न 13 मेण्डल के सिकता के सोनों नियम लिखों?
प्रश्न 14 से क्या आशय है ?
प्रश्न 15 से 19 लघूत्तरात्क प्रश्नो के उत्तर दिजिए।
प्रश्न 15 खाद मे कोई चार अन्तर लिखों ? 5X3 = 15 अंक
प्रश्न 16 42 का सिद्ध या है ?प्रथम परमाईकी (BV) वायरस नामांकित ?
प्रश्न 17 एक गद्य यंत्र 200 कम्पन पूर्ण करने में काम लेता है तो इसकी आफूले ज्ञात करो ?
प्रश्न 18 सूर्य से पढले व सूर्यास्त के पश्चात सूर्य क्यों दिखाई देना है ?
प्रश्न 20 से 22 निबन्धत प्रश्नो के उत्तर दिजिए
प्रश्न 20 रासायिनिक अभिक्रियाएं कितने प्रकार की होती है किन्ही चार रासायिनिक अभिक्रिया उदारण सहित समझाओ ?
प्रश्न 21 (i) मानव हदय की संरचना का चित्र वर्णन करो ?
संतो के मस्तिष्क तक पहुंचने की प्रक्रिया को मानव कर्ण के नामांकित चित्र से समझओं ?
प्रश्न 22 इंटरनेट क्या है ? इन्टरनेट पर आधारित प्रमुख संचार माध्यमो के भाग जताते हुए उनका वर्णन करो ?