dispaly

Bihar Board Class 10th Hindi Question paper First Terminal Exam

Bihar Board Class 10th Hindi Question paper First Terminal Exam | Class 10 hindi First Terminal Exam 


10th Hindi Question Paper – इस पोस्ट में कक्षा 10 वीं के प्रथम सावधिक परीक्षा 2022 के हिन्दी का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । अब्जेक्टिव का उत्तर नीचे दिए गए टेबल से आप देख सकते है । और सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर आप नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है ।



प्रथम सावधिक परीक्षा, 2022-23 

     वर्ग - दशम

   हिन्दी (मातृभाषा)

समय - 3 घंटे 15 मिनट ]                                                                                     [ पूर्णाक - 100




परीक्षार्थियों के लिए निर्देश


(क) परीक्षार्थी यथासम्भव अपने शब्दों में ही उत्तर दें।

ख) दाहिनी ओर हाशिये पर दिए हुए अंक पूर्णांक निर्दिष्ट करते हैं।

 (ग) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों में है- खण्ड 'अ' एवं खण्ड 'व'।

निर्देश- प्रश्न- संख्या 01 से 60 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। इनमें किन्हीं 50 के उत्तर दें। इनके उत्तर देने हेतु OMR में दिए गए सही वृत्त को काले/नीले वॉल पेन से भरें। 5081-50



1. भीमराव अम्बेदकर ने किसे मानवीय अधिकार दिलाने के लिए अथक संघर्ष किया? 

(A) अछूतों को (B) स्त्रियों को (C) मजदूरों को (D) इनमें सभी को


2. जाति प्रथा है

(A) दोषमुक्त (B) दोपयुक्त (C) उपयुक्त

D) इनमें कोई

3.'विष के दाँत' कहानी किस वर्ग के अंतर्विरोधों को उजागर करती है?

(A) उच्च वर्ग(B) निम्न वर्ग

(C) मध्यम वर्ग (D) इनमें कोई नहीं


4. सेन साहव खोखा को क्या बनाना चाहते थे?

 (A) इंजीनियर 

(B) डॉक्टर

C) पायलट

(D) शिक्षक


5. स्वामी विवेकानंद ने 'वेदांतियों का भी वेदांती' किसे कहा है? 

A) गुणाकर मूले को

 (B) यतीन्द्र मिश्र को

 (C) अमरकांत को 

(D) मैक्समूलर को


6. मैक्समूलर के अनुसार संस्कृत की पहली विशेषता है

 (A) नवीनता 

(B) लघुता 

(C) प्राचीनता

(D) इनमें कोई नहीं


7. भारतीय संस्कृति देन है 

A- एक जाति की 

(B) अनेक जातियों की

(C) अँग्रेजों की 

(D) मुगलों की


8. नाखून किसका जीवंत प्रतीक है?

(A) पाशविक वृत्ति

 (B) दैवीय वृत्ति

 (C) मानवीय वृत्ति गुणाकर मूले ने आठवीं तक किस भाषा में पढ़ाई की?

(D) इनमें कोई नहीं



9. गुणाकर मूले ने आठवीं तक किस भाषा में पढ़ाई की? 

(A) संस्कृत

(B) अँग्रेजी

(C) हिन्दी

(D) मराठी


10. गुप्तकाल में कौन-सी लिपि प्रचलित थी?

(A) रोमन

(B) ब्राह्मी

(C) नागरी

(D) इनमें सभी


11. अमरकांत के व्यक्तित्व की तरह उनकी भाषा में है


(A) गँवईपन

B) शहरीपन

(C) फक्कड़पन

(D) अल्हड़पन

12. बहादुर पर कितने रुपये के चोरी का इल्जाम लगा ?


  (A) ग्यारह रुपये 

(B) पंद्रह रुपये

 (C) दस रुपये

(D) बीस रुपये


13. 'परंपरा का मूल्यांकन' के लेखक हैं


(A) राम विलास शर्मा

(B) गुणाकर मुले 

(C) अशोक वाजपेयी

 (D) अमरकांत


14. नकल करके लिखे गए साहित्य की कोटि होती है

(A) अति उत्तम

(B) उत्तम

(C) अधम

(D) मध्यम

15. पं० विरजू महाराज लखनऊ घराने के किस पीढ़ी के कलाकार हैं?

(A) पहली

(B) चौथी

(C) सातवी

(D) दसवीं


16. रश्मि वाजपेयी पं० बिरजू महाराज की कौन थी ?

(A) गुरु

(B) गुरुपत्नी

(C) शिष्या

(D) पुत्री


17. अशोक बाजपेयी ने वृत्ति के रूप में अपनाया

(A) प्रशासनिक सेवा 

(B) शिक्षा सेवा

 (C) राजनीति 

(D) समाज सेवा

18. 'आन्वियों' फ्रांस का प्रमुख केन्द्र रहा है

 (A) नृत्य

(B) नाट्य

(C) संगीत

(D) कला

19. विनोद कुमार शुक्ल की पहली कविता संग्रह कब प्रकाशित हुई थी?


(A) 1969 ई० में  

(B) 1971 ई० में 

(C) 1975 ई० में

 (D) 1977 ई०


20. 'मछली' शीर्षक एक

 (A) निबंध है

 (B) नाटक है

 (C) कविता है 

(D) कहानी है


BSEB Class 10th 1st Terminal Exam Hindi Objective Answer Key –



नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर मैट्रिक के प्रथम सावधिक परीक्षा का है । Hindi Question Paper



.N.
ANSQ.N.ANSQ.N.ANSQ.N.ANS
1.A13.A25.D37.A
2.B14.C26.C38.C
3.A15.C27.A39.A
4.A16.C28.B40.B
5.D17.A29.D41.B
6.C18.D30.C42.A
7.B19.B31.A43.B
8.A20.D32.B44.A
9.D21.A33.D45.D
10.B22.C34.C46.D
11.C23.A35.A47.A
12.A24.C36.D48.C
49.C50.C51.A52.C
53.D54.B55.C56.B
57.C58.D59.C60.D

और नया पुराने

in feeds add

Hot post