Class 7th Varshik mulyankan worksheet 2022 MP Board 2022|class 7 varshik Pariksha project kar 2022
Varshik mulyankan worksheet kaksha 7वीं:
नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा कक्षा छटवीं वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य जो राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा जारी कर दिए गए हैं इस आर्टिकलमेंआपको हिंदी,अंग्रेजी,विज्ञान सामाजिक विज्ञान, गणित सभी विषयों के होम बेस्ड प्रोजेक्ट प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन उपलब्ध कराया जाएगा ।जैसा कि आप जानते हैं कि आप के कक्षा 7वीं के वार्षिक परीक्षा के पेपर एक अप्रैल से लिए जाएंगे ऐसे में पेपर लिए जाने से पहले आपको घर पर 40 अंक का वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट प्रोजेक्ट कार्य उपलब्ध कराया जाएगा ।
ध्यान रहे कि यह 40 अंक आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं यह आपको घर पर बैठकर लिखना है इसलिए इस आर्टिकल में आपको कक्षा 7वीं के सभी विषयों के varshik mulyankan worksheet प्रोजेक्ट कार्य का सॉल्यूशन यहां पर आपको देखने को मिलेगा.
ऐठ ग्रेड पेपर कक्षा आठ के सभी विषयों का सॉल्यूशन देखने के लिए यहां क्लिक करें
Class 7th Varshik mulyankan worksheet varshik Pariksha paper 2022
Hindi [Click Here]
English [Click Here]
Science [Click Here]
Social science [Click Here]
Math [Click Here]
Sanskrit [Click Here]
मूल्यांकन वर्कशीट 2021 -2022
प्रोजेक्ट कार्य
विषय -विज्ञान हिंदी सामान्य
कक्षा - सातवीं
विद्यार्थी के लिए निर्देश - ( निम्नांकितजानकारी अनिवार्य भरे और दिए गए स्थानों में उत्तर !)
विद्यार्थी का नाम =
पिता का नाम =
साला का नाम -
कक्षा -
महत्वपूर्ण निर्देश :-
•सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य एक ही बुकलेट में हैं।
• कार्य को घर के आस-पास परिवेश में उपलब्ध संसाधन / सामग्री द्वारा व निष्कर्ष निकालकर अपने अनुभवों को वर्कशीट में दिए गए बिन्दुओं में दिए स्थान में लिखा जाए।
● प्रोजेक्ट वर्क को पूर्ण करने में आवश्यकतानुसार अपने माता-पिता, मित्र, भाई-बहनापने चर्चा की जा सकती है।
• कार्य बच्चे द्वारा पूर्ण कर कक्षा शिक्षक के पास जमा कराना है।
(यहां से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करे)
खण्ड - ब
निर्देश प्रश्न को पढ़कर निर्देशानुसार उत्तर लिखिए ।
प्रश्न i.अपने माता-पिता अभिभावकों की सहायता से जल के बारे में जानकारी एकत्र करना जल कब मनाया जाता है ।
उत्तर - 22 मार्च
प्रश्न ii.जल चक्र में सम्मिलित प्रक्रर्मों को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए ?
प्रश्र iii. क्या भूमि के नीचे से निरंतर जल निकाल सकते हैं ऐसा करने से भौम जल स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
उत्तर -भूमि के नीचे से निकाले गए भौम जल की पुनः पूर्ति प्राय वर्षा जल के अवस्त्रवण द्वारा हो जाती है भौम जल स्तर तब तक प्रभावित नहीं होता जब तक कि हम केवल उतना ही जल्द निकाले जितनी की प्रकृति प्रकर्मो द्वारा पुनः पूर्ति हो जाती है।
प्रश्न iv. भौम जल स्तर को पुनः पूर्ति किस प्रकार होती है
उत्तर - भूमि जल स्तर की पूर्ति वर्षा जल के द्वारा की जाती है बरसात के द्वारा गिरने वाला अधिकांश जल नदियों झरनों केद्वारा समुद्र में पहुंच जाता है
प्रश्र v.जल की बचत को दर्शाने हेतु एक ड्राइंग तैयार कीजिए ?
उत्तर -
प्रश्र (vi)अपने दादा दादी से पूछ कर लिखिए कि वह अपने समय में किन-किन जल स्रोतों से पानी पीते थे क्या आज उन समस्त स्त्रोतों का पानी पीने योग्य है या नहीं अपने शब्दों में उत्तर दीजिए ?
उत्तर
-दादा दादी ने बताया कि कुआनदी बावड़ी हैंडपंप का पानी पीते थे आज उन स्रोतों में सिर्फ नदी का पानी पीने योग्य नहीं बचा है क्योंकि नदियों में अब गंदगी रहने लगी है ।
प्रश्न 2.आप एवं आपके द्वारा आपको लोग विद्युत ऊर्जा खपत की गणना करना -
(i)आपके घर में और पड़ती है बिजली बिल एकत्रित कर अपने माता-पिता या अभिभावकों की सहायता से निम्न कालिका को पूर्ण कीजिए |
(ii)आपके व आपके परिवार के द्वारा एक बार की कुल कितनी यूनिट बिजली का उपयोग किया गया है
उत्तर - हमारे परिवार में 1 वर्ष में कुल 465 यूनिट बिजली का उपयोग किया गया है ।
(iii)किन-किन महा में आपके घर में बिजली के बिल की राशि कम आई राशि कम आने का क्या कारण हो सकता है ?
उत्तर -जनवरी फरवरी-मार्च अक्टूबर-नवंबर में बिजली के बिल की राशि कम आई है क्योंकि महा में हमने पंखा कूलर नहीं चलाया था ठंड के कारण
(vi)आपके घर में विद्युत उपकरणों को संचालित करने के लिए क्या आप अन्य ऊर्जा स्रोतों का उपयोग कर सकते हैं ?
उत्तर -हमारे घर में विद्युत उपकरणों को संचालित करने के लिए हम सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते है
(v)विद्युत ऊर्जा की खपत को कम करने के उपाय की सूची बनाइये ?
उत्तर - 1)विद्युत ऊर्जा की खपत करने के लिए हमें सौर ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए
2) सूर्य के प्रकाश का प्रयोग खिड़कियांकॉल कर करना चाहिए जिससे विद्युत बल्ब नहीं जलेंगे
3) साधारण बल्ब की जगह हमें एलईडी बल्ब का प्रयोग करना चाहिए
Note- और इसी आर्टिकल में 1 अप्रैल से होने वाली वार्षिक परीक्षा के रियल पेपर आपको यहां पर उपलब्ध कराए जाएंगे इसलिए आप इस वेबसाइट पर विजिट करते रहिए बहुत जल्द यहां पर कक्षा आठवीं के सभी विषयों के वार्षिक पेपर 2022 के सलूशन सहित आपको यहां पर उपलब्ध कराया जाएगा ।
वार्षिक मूल्यांकन वर्कशीट 2021-22
प्रोजेक्ट कार्य
कक्षा: 8 पूर्णांक 40
विषय - विज्ञान हिंदी माध्यम
निर्देश - 1.उपरोक्त की पूर्ति परीक्षार्थी स्वयं करें।
2. सभी विषयों के प्रोजेक्ट कार्य एक ही बुकलेट में है।
3. प्रोजेक्ट कार्य को घर के आस-पास परिवेश में उपलब्ध संसाधन/सामग्री द्वारा व निष्कर्ष निकालकर अपने अनुभवों को वर्कशीट में दिए गए बिन्दुओं में दिए स्थान में लिखा आए
4. प्रोजेक्ट वर्क को पूर्ण करने में आवश्यकतानुसार अपने माता-पिता, मित्र, भाई-बहन, दादा-दादी आदि संबंधीजनों से भी चर्चा की जा सकती है।
5. प्रोजेक्ट कार्य बच्चे द्वारा पूर्ण करक्षा शिक्षक के पास जमा कराना है।
मूल्यांकनकर्ता के उपयोग हेतु
"इस उत्तरपुस्तिका का मेरे द्वारा मूल्यांकन किया गया। जिसमें प्राप्तांक- (अंकों में). -- - - - - - - - - शब्दों में - - - - - - - - -- ---है।"
दिनांक --- - - -
(यहाँ से वर्कशीट पर कार्य प्रारंभ करें)
खण्ड-ब
निर्देश : प्रश्न को पढ़कर निर्देशानुसार उत्तर लिखिए।
प्रश्न 1. वनोन्मूलन (वनों की कमी) कमी के कारण, इससे होने वाले परिणाम वन्य प्राणियों के जीवन पर इसका प्रभाव एवं वनोन्मूलन का स्थायी हल सोचना। इन बिन्दुओं पर अध्ययन कर जानकारी एकत्रित कर लिखिए। (A) वनोन्मूलन के कारणों को प्राकृतिक एवं मानव निर्मित में वर्गीकृत करके लिखिए।
क. प्राकृतिक कारण ख. मानव निर्मित कारण
उत्तर -
(B) वनोन्मूलन से होने वाले चार दुष्परिणामों की सूची बनाइये ।
क्र. 1.वनोन्मूलन से होने वाले दुष्परिणामों
2. प्रथवी पर ताप के स्तर में वृद्धि