dispaly

अम्ल और क्षार में अंतर

अम्ल और क्षार में अंतर /Difference Between Acid and Base

अम्ल और क्षार में अंतर-: नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं अम्ल और छार में प्रमुख तीन अंतर । आप की बोर्ड परीक्षा में acid(अम्ल) और base (क्षार) मैं अंतर हर साल पूछा जाता है ।और साथ ही साथ इस आर्टिकल में आप देखने वाले हैं कि अम्ल किसे कहते हैं, क्षार किसे कहते हैं । इन सभी प्रश्नों के उत्तर आपको किस आर्टिकल में मिलेंगे तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें ।

अम्ल एवं क्षार में अंतर

अम्ल
1. अम्ल स्वाद में खट्टे होते हैं
2.यह नीले लिटमस पेपर को लाल कर देते हैं।
3.जल में विलय होकर H+ आयन  देते हैं ।
4.अम्ल क्षारकों को उदासीन करते हैं।
5.धातु कार्बोनेटो से किया करके CO2 गैस निकालते हैं

क्षार
1.क्षार स्वाद में कड़वे (कसैले) होते हैं।
2.यह लाल लिटमस पेपर को नीला कर देते हैं।
3.जल में विलय होकर OH- आयन देते हैं
4.क्षार अम्लों को उदासीन करते हैं।
5.यह CO2 गैस नहीं निकालते हैं।


Science important question class 10

Post a Comment

आपकी राय जरूर बताएं

और नया पुराने

in feeds add

Hot post