dispaly

यकृत के कार्य लिखिए

यकृत के कार्य लिखिए/ Function of liver

  


1-यह पित्त रस का स्त्रावण करता है, पित्त भोजन के अमली के प्रभाव को कम करता है।


2-ग्लूकोज अधिक मात्रा में होने पर उसे ग्लाइकोजन में परिवर्तित करके संचित करके रखता है.

3-बसा का संचय करता है.

4-यकृत अमोनिया को यूरिया में बदलता है.

5-विषैले पदार्थों को यकृत कोशिकाएं निष्क्रिय बनाकर शरीर की रक्षा करती हैं .

लाल रुधिर कणिकाओं एवं प्रोटीन का निर्माण यकृत में होता है




और नया पुराने

in feeds add

Hot post