dispaly

Cgbse असाइनमेंट-4 कक्षा 10 हिंदी solution pdf November 2021-22

Cgbse असाइनमेंट-4 कक्षा 10 हिंदी solution pdf November 2021-22 

CG board assignment-4 class 10th Hindi November 2021:


CG board assignment 4 class 10th Hindi November 2021 solution

     छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल, रायपुर

शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 माह नवम्बर

असाइनमेंट - 04

कक्षा - दसवीं

विषय - हिंदी


                                                                                                                                                  पूर्णांक -20 

निर्देश :- दिए गए सभी प्रश्नों को निर्देशानुसार हल कीजिये -:


प्रश्न 1- 'मरिया' प्रथा ने सिकुमार की ज़िन्दगी को किस तरह बदल दिया ? 


प्रश्न 2 - 'कोठी में धान छलक जाये' ये जिनगी फेर चमक जाये . पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिये.


प्रश्न 3- () बांस के हरे - भरे पेड़ और ठूंठ के माध्यम से लेखक प्रभाकर जी क्या कहना चाहते हैं ? लिखिए .


() तानाशाही क्या है ? तानाशाह की जीवन - शैली कैसी होती है ? अपने शब्दों में लिखिए.


प्रश्न 4 - दिए गए पड्यांश का सन्दर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कर लिखिए -

निर्झर में गति है , यौवन है , वह आगे बढ़ता जाता है 

धुन सिर्फ एक है चलने की अपनी मस्ती में गाता है

बाधा के रोड़ों से लड़ता वन के पेड़ों से टकराता 

बढ़ता चट्टानों पर चढ़ता, चलता यौवन से मदमाता 


प्रश्न 5 - निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग शब्दों में निबंध लिखिए -

() समय का सदुपयोग 

() स्वच्छता अभियान 

(स) इंटरनेट आज की आवश्यकता 


छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर
शैक्षिक सत्र 2021 22 माह नवंबर
असाइनमेंट -04
कक्षा -दसवीं
विषय -हिंदी


प्रश्न- 1 'मरिया 'प्रथा ने सिकुमार की जिंदगी को किस तरह बदल दिया?


उत्तर- सिकुमार एक किसान था ।किंतु उसके पिता की मृत्यु के बाद उसे' मरिया भात 'खिलाने से उसने क़र्ज़ लिया था। उसे चुकाने के लिए उसने अपनी जमीन बेच दिया, जिससे वह एक मजदूर की भांति जीवन जी रहा था वह शहर अपने दोस्तों के साथ आ गया वहां उसने प्राइवेट पुलिस की नौकरी कर ली जहां पर तोड़फोड़ विभाग मिला ।एक आदमी ने इसका विरोध किया और सिकुमार को पीट दिया। वह नौकरी छोड़ गांव आ गया और मजदूरी करने लगा।

प्रश्न-2 कोठी म धान छलक जाए, ये जिनगी फेर चमक जाए ।पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए?


उत्तर- धान की अच्छी फसल होने से मेहनतकश किसान का जीवन धान की कोठी भर जाए वह जीवन में खुशहाली आए अर्थात नकारात्मक सोच को छोड़कर सकारात्मक सोच अपनाएं।

प्रश्न-3 
(अ)बांस के हरे -भरे पेड़ और ठूंठ के माध्यम से लेखक प्रभाकर जी क्या कहना चाहते हैं? लिखिए।

उत्तर- लेखक कहते हैं कि बांस के हरे भरे पेड़ की तरह हिलना -झुकना अपने जीवन में भी हो अर्थात हमारा व्यक्तित्व दृढ़ हो कि कुछ परिस्थितियों में झुकना आना चाहिए। ठूंठ की तरह दृढ़ता में रहोगे तो कोई हमें नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि ठूंठ पेड़ हिल डुल नहीं सकता। वह स्थिर खड़ा रहता है। जिसे लोग कुल्हाड़ी से काटते हैं और वह चुपचाप सहन करता रहता है।


(ब) तानाशाही क्या है ?तानाशाह की जीवन शैली कैसी होती है अपने शब्दों में लिखिए।

उत्तर- तानाशाही जो अपने ही बात पर अडिग हो, वह किसी दूसरे की बात ना समझे ,जो अपने ही आप को सर्वश्रेष्ठ समझता हो तानाशाह की जीवन शैली गर्व में रहता है। वह अपनी सभी बातों को सत्य साबित कर लोगों को उसके अनुरूप मानने के लिए बाध्य करता है। और ना माने तो दंड देता है जिस प्रकार रावण, हिरण्यकश्यप तानाशाह शासक था। उसमें बहुत घमंड था, अपनी प्रजा से सारे नियम कानून का पालन करवाता था चाहे वह सत्य हो या झूठ नहीं मानने वालों को दंड देता था।
तानाशाह का जीवन दृढ़ता से जड़ता की ओर मूर्त रूप से ले जाता है। जिससे उसकी मृत्यु अहंकार के कारण होना तय है। तानाशाह शासक बिना सोचे समझे गलत कार्यों को भी करने के लिए बात करता है जिससे उसका पाप बढ़ता जाता है और एक दिन पाप का घड़ा भरने पर वह फुटकर मृत्यु को प्राप्त होता है।


प्रश्न-4 दिए गए पद्यांश का संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या कर लिखिए।

उत्तर- 
सन्दर्भ- प्रस्तुत पंक्ति हमारी पाठ्य पुस्तक हिंदी के आर सी प्रसाद सिंह द्वारा रचित 'जीवन का झरना' से अवतरित है। 

प्रसंग - जीवन में यौवन किस प्रकार बढता है उसकी तुलना झरनों के माध्यम से करते हुए कवि ने वर्णन किया है।

व्याख्या- कवि कहते हैं कि झरनों में वह गति है, ,यौवन का है, झरने जब यौवन रूप में मदमस्त होकर आगे बढ़ते हैं तो सिर्फ एक ही आवाज कल कल की ध्वनि करती हुई अपनी मस्ती से गाता हुआ आगे बढ़ता है। उसके सामने कई प्रकार की अवरोध पैदा होते हैं जैसे बड़े-बड़े चट्टानों से टकराना व वनो में बड़े-बड़े पेड़ों से टकराते हुए वह अपने यौवन के साथ मदमस्त होकर अपने पथ पर अग्रसर रहता है। उसी प्रकार हमारे सामने भी कई बाधाओं रुकावटें आने पर भी निराश ना होकर हमें उन रुकावटो को लड़ते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए।


प्रश्न- 5 निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 150 से 200 शब्दों में निबंध लिखिए।

 स्वच्छता अभियान- 

प्रस्तावना -












CG board assignment 4 class 10th November 2021

Hindi {click here}

English {click here}

Sanskrit {click here}

Science {click here}

Social science {click here}

Math {click here}








Class 10th Assignment- 4

Paper pdf

Solution pdf

Hindi

Click here

Click here

English

Click here

Click here

Sanskrit

Click here

Click here

Maths

Click here

Click here

Science

Click here

Click here

Social science

Click here

Click here


CG board assignment 3 Class 12 solution All subject Solution October 2021-22


Assignment- 3

Paper pdf

Solution pdf

Hindi

Click here

Click here

English

Click here

Click here

Physics

Click here

Click here

Chemistry

Click here

Click here

Mathematics

Click here

Click here

Biology

Click here

Click here

History

Click here

Click here

Geography

Click here

Click here

Accountancy

Click here

Click here

Political science

Click here

Click here

Business study

Click here

Click here

Sanskrit

Click here

Click here

Sociology

Click here

Click here

CG board assignment 3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि असाइनमेंट 3 मैं अच्छा उत्तर कैसे लिखा जाता है तो आप पोस्ट को पूरा पढ़ें।यदि आप असाइनमेंट लिखने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि असाइनमेंट लिखने के लिए आपको किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है।

Cg board assignment 3 October 2021 मैं जारी कर दिए गए हैं, इनको लिखने के लिए सबसे पहले आप बाजार से बड़े आकार के पेपर य प्रोजेक्ट पेपर खरीदले साथ ही आप एक ब्लू पेन भी खरीदे। इस बात का ध्यान रखें कि आप लाल पेन का बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें। असाइनमेंट लिखते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना है जो आपको नीचे बताई गई हैं।


CG board assignment 3 October 2021 मैं लिखते समय निम्न बातों का ध्यान रखें:

1.असाइनमेंट में दिए गए शब्द सीमा में ही सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें।

2.लाल पेन का उपयोग ना करें।

3.अनावश्यक शब्दों का प्रयोग ना करें।

4.प्रश्न की आवश्यकता के अनुसार ही अपना उत्तर दें।

5.सबसे महत्वपूर्ण सुंदर हैंड राइटिंग में लिखें।


CG board assignment 3 October 2021 का first कैसे बनाएं?

असाइनमेंट के फर्स्ट पेज को फिल कर दे में ज्यादातर स्टूडेंट्स गलती कर देते हैं। असाइनमेंट के फर्स्ट पेज में जो आपको सूचना दी जाती है उसी के अनुसार आपको उसे फिल करना होता है। जैसे कि पाठ्यक्रम का कोड असाइनमेंट को टॉपिक का नाम आपका नाम और आपके पिताजी का नाम भी पूछा जा सकता है। यह जानकारी भरना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है इसके बिना आप का असाइनमेंट स्वीकार नहीं किया जाएगा। फर्स्ट पेज पर सारी जानकारी भरने के बाद आप असाइनमेंट लिखना शुरू कर सकते हैं। असाइनमेंट पूरा लिखने की बात आप यह भी जान लीजिए कि असाइनमेंट आपको अपनी हैंडराइटिंग में लिखना होगा आप उसे टाइप करके नहीं लिख सकते और आप अपने किसी घर के मेंबर से भी असाइनमेंट नहीं लिखवा सकते। अगर वोट को यह पता चलता है कि आपने अपना सीमेंट किसी दोस्त या घर के किसी अन्य मेंबर से लिखवाया है तो आपका असाइनमेंट एसटीडी किया जा सकता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में आपको छूट दी जा सकती है पर आपको असाइनमेंट स्वयं ही लिखना पड़ेगा आपको प्रत्येक असाइनमेंट की एक अलग से फाइल बना लेनी है। अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखकर अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करते हैं तो आप का असाइनमेंट बहुत ही आकर्षक और सबसे यूनिक रहेगा। ऊपर दी गई सभी बातों को ध्यान में रखकर ही अपना असाइनमेंट लिखना स्टार्ट करें ।


Assignment 3 को लिखते समय कौन-कौन सी सावधानी हैं जिनका विशेष ध्यान रखें?

1.असाइनमेंट लिखने की पूर्व आप रफ वर्क जरूर करें। इससे क्या होगा आप जो गलती करती हैं आप वह सुधार सकती हैं और आप का असाइनमेंट बिल्कुल क्लीन और सांप दिखेगा इससे एग्जामिनर आप के अंक नहीं काटेगा।

2.असाइनमेंट के प्रत्येक सवाल को एक से दो बार पढ़ कर ही अपना उत्तर लिखिए और इस बात का ध्यान रखें कि प्रश्न में जो बात पूछी गई है उसी का उत्तर सबसे पहले थी और प्रश्न की शब्द सीमा का भी ध्यान रखें।

3.प्रश्न का उत्तर लिखने से पहले क्वेश्चन से संबंधित टॉपिक के बारे में अपनी बुक में पढ़ें।

4.अगर हो सके तो डायग्राम का उपयोग असाइनमेंट में जरूर करें

5.असाइनमेंट में अपनी उत्तर को पॉइंट वायपॉइंट लेकिन इससे एग्जामिनर को सहूलियत होगी आपकी कॉपी चेक करने में और वह आपकी कॉपी को अच्छी तरीके से चेक कर अच्छे अंक दे पाएगा।

6.उत्तर लिखते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भाषा में त्रुटि ना हो। मात्रा और व्याकरण संबंधी गलतियां पर विशेष ध्यान दें।।

7.असाइनमेंट में ज्यादा कलर का उपयोग ना करें ।




और नया पुराने

in feeds add

Hot post