MP Board 10th Hindi half yearly paper 2021/दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर 2021
MP Board 10th Hindi half yearly paper 2021 :दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपको कक्षा दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक पेपर के बारे में बताने वाले हैं ।कक्षा दसवीं के अर्धवार्षिक पेपर कब से लिए जाएंगे इसके बारे में भी जानकारी बताएंगे ।दसवीं हिंदी अर्धवार्षिक परीक्षा का syllabus कैसा रहेगा .इसके बारे में भी हम इस पोस्ट में बताएंगे ।साथ में हम आपको कक्षा दसवीं हिंदी विषय के previous half yearly paper आपको प्रोवाइड कर आएंगे ।और आप की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से हो पाए इसके लिए हम आपको कक्षा 10 में हिंदी विषय के महत्वपूर्ण प्रश्न आपको प्रोवाइड कर आएंगे जो हाफेली परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण रहेंगे ।
एमपी बोर्ड अर्द्धवार्षिक परीक्षा कब होगी /MP Board ardhvaarshik pariksha kab hogi
मध्य प्रदेश बोर्ड की त्रैमासिक परीक्षा अगस्त महीने में संपन्न हुई है ।छात्रों के मन में यह सवाल है कि अर्धवार्षिक परीक्षा कब शुरू होगी ।अर्धवार्षिक परीक्षा को लेकर बहुत सारे सवाल छात्रों के मन में है तो आपको सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिलने वाले हैं ।आपको बता दूं कि अर्धवार्षिक परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है जैसे ही समय सारणी जारी की जाएगी या फिर बोर्ड के द्वारा तारीख तय की जाती है तो हम हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से आपको प्रोवाइड करा देंगे ।
एमपी बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस कैसे डाउनलोड करें । MP Board 10th Hindi half yearly syllabus download 2021
छात्रों को पता ही होगा कि मध्य प्रदेश बोर्ड के अर्धवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकते हैं छात्रों को परीक्षा के बारे में जो जानकारी मिल गई होगी अब छात्रों के मन में सवाल यह है कि अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस क्या रहने वाला है ।अगर आपको अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना है तो सबसे पहले आपको सिलेबस के बारे में जानना होगा सिलेबस कैसे डाउनलोड करना है नीचे हमें कुछ स्टेप बताएं उन्हें आप फॉलो कर सकते हैं ।
-अर्धवार्षिक की परीक्षा के सिलेबस को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको विमर्श पोर्टल की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
-अर्धवार्षिक पोर्टल की वेबसाइट ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन आएंगे और अर्धवार्षिक परीक्षा वाले सिलेबस के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा ।
-इसके बाद आपको 10th क्लास का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आप अर्धवार्षिक परीक्षा का सिलेबस डाउनलोड करें ।
छात्र ऊपर दिए गए सभी Step फॉलो कर के ardhvaarshik परीक्षा 2021 का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।अगर आपको कोई भी समस्या आती है तो आप हमारी इस वेबसाइट की मदद से भी कक्षा दसवीं के सभी विषयों का सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें👉
बेसलाइन टेस्ट पेपर का टाइम टेबल डाउनलोड करें ।
____________________________________
👉 *12th Baseline Test Solution Click Here*
👉 *10th Baseline Test Solution Click Here*
👉 *11th Baseline Test Solution Click Here*
👉 *9h Baseline Test Solution Click Here*
___________________________________
* Baseline video solution click here *
MP Board ardhvaarshik pariksha time table 2021/मध्य प्रदेश बोर्ड अर्धवार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2021
मध्य प्रदेश बोर्ड के अदवार्षिक की परीक्षा दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है अब छात्र समय सारणी का इंतजार कर रहे हैं कि समय सारणी कब तक जारी होगी ।विद्यार्थियों को समय सारणी परीक्षा के 2 सप्ताह पहले जारी कर दी जाती है ।अर्धवार्षिक परीक्षा की समय सारणी लोक शिक्षण संचनालय द्वारा जारी की जाती है । जैसे ही अदवार्षिक परीक्षा 2021 की समय सारणी जारी कीअदवार्षिक जाती है आप नीचे दिए गए टेबल की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं ।
एमपी अर्धवार्षिक परीक्षा का पैटर्न में क्या होगा ?
जैसा कि सभी छात्रों को विदित होगा कि अर्धवार्षिक की परीक्षाएं दिसंबर के पहले सप्ताह में आयोजित हो सकती है ।ऐसे में सभी छात्रों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा ।जिन छात्रों को परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानकारी नहीं है तो छात्रों आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि परीक्षा पैटर्न क्या रहने वाला है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी आपको यहां पर हम बताने जा रहे ।
अर्धवार्षिक परीक्षा में 40% वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे ।
40% विशेष आत्मक प्रश्न पूछे जाएंगे ।
20% समाज परक वाले क्वेश्चन पूछे जाएंगे ।
कक्षा 9 विषय कक्षा बारहवीं का यही पैटर्न रहेगा और अर्धवार्षिक परीक्षा का पेपर 80 अंक का आने वाला है ।
✓Objective type question= 40%
✓Subjective type question =40%
✓Analytical type questions=40%
✓Maximum marks=80%
*New*Download Class 10th Science modal paper Download
अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021- 22
विषय: हिंदी
कक्षा: 10वीं
समय: 3 घंटा पूर्णांक: 80
निर्देश:
1. सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
2. प्रश्न क्रमांक 1 से 5 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न हैं। प्रत्येक उप प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है।
3. प्रश्न क्रमांक 6 से 15 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 30 शब्द ।
4. प्रश्न 16 से 19 तक लघु उत्तरीय प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 3 अंक निर्धारित हैं। उत्तर लगभग 75 शब्द ।
5. प्रश्न 20 से 23 तक विश्लेषणात्मक प्रश्न है। प्रत्येक के लिए 4 अंक निर्धारित हैं उत्तर लगभग 120 शब्द I
प्रश्न 1. सही विकल्प चुनकर लिखिए।
(i) उद्धव ने गोपियों को क्या संदेश दिया?
(क) योग साधना का
(ख) प्रेम का
(ग) भक्ति का
(घ) कर्म का
उत्तर योग साधना का
(ii) शिव धनुष के टूटने पर कौन क्रोधित हो गए?
(क) विश्वामित्र
(ख) दुर्वासा
(ग) परशुराम
(घ) सहस्त्रबाहु
उत्तर परशुराम
(iii) नेता जी की मूर्ति तैयार करने वाले का क्या नाम था?
(क) मोतीलाल
(ख) किशोरी लाल
(ग) रामलाल
(घ) श्यामलाल
उत्तर मोतीलाल. ( www.skteach.com)
(iv) गोपियां किसे बड़भागी कह रही हैं -
(क) स्वयं को
(ख) कृष्ण को
(ग) उधो को
(घ) सूरदास को
उत्तर उधो को
(v) समास के प्रकार हैं-
(क) एक
(ख) दो
(ग) चार
(घ) छः
उत्तर. छः ( www.skteach.com)
(vi) रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार होते हैं -
(क) एक
(ख) दो
(ग) तीन
(घ) छः
उत्तर. तीन
प्रश्न 2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए.
(i) नेताजी का चश्मा गद्य की ……. विधा की रचना है।
(ii) जॉर्ज पंचम की मूर्ति पर ……. नहीं थी ।
(iii) टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ …….. है।
(iv) सूरदास जी मुख्यता कवि …... हैं। www.skteach.com
(v) सभापति का भाषण ……. में छपा था ।
(vi) पंचवटी …… समास का उदाहरण है।
(vii) छायावाद के प्रमुख कवि …… हैं।
प्रश्न 3 सही जोड़ी बनाइए -
प्रश्न 4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक शब्द या एक वाक्य में लिखिए -
(i) यथाशक्ति में कौन सा समास है?
(ii) माता का अंचल में कहां की संस्कृति का अंकन हुआ है?
(iii) साहित्य लहरी किसकी रचना है।
(iv) एक से अधिक अर्थ देने वाले शब्द क्या कहलाते हैं?
(v) भारत किस वर्ष स्वतंत्र हुआ था?
(vi) सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति कहां लगी थी?
(vii) सभ्यता किसका परिणाम है? www.skteach.com
उत्तर-
(i) अव्ययीभाव समास
(ii) देहाती संस्कृति
(iii) सूरदास जी की
(iv) अनेकार्थी शब्द
(v) सन 1947 में
(vi) कस्बे के चौराहे पर
(vii) संस्कृति के
प्रश्न 5 निम्नलिखित वाक्यों में सत्य/असत्य लिखिए -
(i) बाल गोविंद भगत गृहस्थ नहीं थे।
(ii) वीर रस का स्थाई भाव क्रोध होता है।
(iii) परशुराम के क्रोध को देखकर लक्ष्मण डर गए।
(iv) चौपाई छंद में 18 मात्राएं होती हैं।
(v) कामायनी आधुनिक काल का श्रेष्ठ महाकाव्य है।
(vi) छायावाद के जनक सुमित्रानंदन पंत हैं।
उत्तर
(i) असत्य
(ii) असत्य www.skteach.com
(iii) असत्य
(iv) असत्य
(v) सत्य
(vi) असत्य
प्रश्न 6 लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएं बताएं?
अथवा
गोपियों द्वारा उद्धव को भाग्यवान कहने में क्या व्यंग निहित है? www.skteach.com
प्रश्न 7 सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?
अथवा
'मरजादा न लही' के माध्यम से कौनसी मर्यादा ना रहने की बात की जा रही है।
प्रश्न 8 गोपियों के अनुसार राजा का धर्म क्या होना चाहिए? www.skteach.com
अथवा
लक्ष्मण ने वीर योद्धा की क्या-क्या विशेषताएं बताएं?
प्रश्न 9 स्मृति को पाथेय बनाने से कवि का क्या आशय है?
अथवा
कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचना चाहते हैं?
प्रश्न 10 परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएं हुई उनके आधार पर दोनों के स्वभाव की विशेषताएं अपने शब्दों में लिखिए।
अथवा
भगत ने अपने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएं किस तरह व्यक्ति की? www.skteach.com
प्रश्न 11 कहानी और उपन्यास में दो अंतर लिखिए।
अथवा
भक्ति काल की कोई दो विशेषताएं लिखिए
प्रश्न 12 कैप्टन की मृत्यु का समाचार देते हुए पानवाला उदास हो जाता है क्यों?
अथवा
जॉर्ज पंचम की नाक की नाक को पुन: लगाने के लिए मूर्तिकार ने क्या-क्या प्रयत्न किए www.skteach.com ।
प्रश्न 13 महाकाव्य और खंडकाव्य में अंतर लिखिए
अथवा
किन्हीं दो महाकाव्य के नाम लिखते हुए उनके लेखकों के नाम लिखिए।
प्रश्न 14 गीतिका छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
हरिगीतिका छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
प्रश्न 15 वीर रस की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए।
अथवा
रस की परिभाषा देते हुए रस के प्रकार लिखिए ।
प्रश्न 16 निबंध शब्द का अर्थ बताते हुये बाबू गुलाब राय के अनुसार निबंध की परिभाषा लिखिए।
अथवा
रसों के अंगो के नाम लिखिए। www.skteach.com
प्रश्न 17 निम्नलिखित के समास विग्रह कीजिए तथा समास का नाम बताइए।
महानगर, लाभ- हानि, राजभवन
अथवा
स्थाई भाव एवं संचारी भाव में अंतर लिखिए।
प्रश्न 18 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संवाद लिखिए -
1.कंप्यूटर का आविष्कार
2.गणतंत्र दिवस
3.आतंकवाद www.skteach.com
4.कोरोनावायरस
5.दीपावली
अथवा
निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर अनुच्छेद लिखिए -
1.स्वच्छ भारत अभियान
2.बेरोजगारी समस्या
3.पुस्तकालय
प्रश्न 19 निम्नलिखित अपठित गद्यांश को पढ़कर उसके नीचे लिखे प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
मनुष्य का जीवन बहुत संघर्षमय होता है। उसे पग-पग पर कटिनाइयो का सामना करना पड़ता है। फिर भी ईश्वर के द्वारा जो मनुष्य रूपी वरदान की निर्मिति इस पृथ्वी पर हुई है मानो धरती का रुप ही बदल गया है। यह संसार कर्म करने वाले मनुष्यों के आधार पर ही टिका हुआ है। देवता भी उनसे ईर्ष्या करते हैं। मनुष्य अपने कर्म बल के कारण श्रेष्ठ है। धन्य है मनुष्य का जीवन ।
प्रश्न-
1.उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक लिखिए।
2.उपर्युक्त गद्यांश का सारांश लिखिए।
3.मनुष्य किस कारण श्रेष्ठ माना गया है?
प्रश्न 20 निम्नलिखित में से किसी एक पद्यांश का भावार्थ लिखिए तथा काफी शानदार है बताइए -
प्रश्न 21 सूरदास अथवा जयशंकर प्रसाद का साहित्यिक परिचय लिखिए।
प्रश्न 22 विद्यालय से शुल्क मुक्ति लेने हेतु अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखिए। www.skteach.com
अथवा
अपने प्राचार्य महोदय को बुक बैंक से पूछता कि देने के लिए प्रार्थना पत्र लिखिए।
अथवा
अपने प्राचार्य को साला जोड़ने पर स्थानांतरण प्रमाण पत्र देने हेतु आवेदन पत्र लिखिए।
प्रश्न 23 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संक्षिप्त किंतु सारगर्भित निबंध लिखिए.
(i) कोरोनावायरस
(ii) विज्ञान के बढ़ते चरण
(iii) पर्यावरण प्रदूषण
(iv) नारी शिक्षा का महत्व
(v) पर्यावरण प्रदूषण www.skteach.com
Note- यह केवल मॉडल प्रश्न पत्र हैं।
Mp ardhvarshik Pariksha model paper 2021
दोस्तों अगर आप कक्षा दसवीं अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं ।और अर्ध वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं ।तो आप एक बार मॉडल क्वेश्चन पेपर को जरूर हल करें ।यह सभी मॉडल पेपर अनुभवी टीचर द्वारा तैयार किए गए हैं ।
MP Board 10th Hindi model paper download set 1
MP Board half yearly 10th Hindi model set paper set-2
MP Board 10th Hindi half yearly paper set-3
कक्षा दसवीं हिंदी विषय के 40 % ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन की तैयारी करने के लिए नीचे दिए गए पोस्ट देखें ।
10th Hindi Kritika 1 mock test
वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए हिंदी विषय के महत्वपूर्ण कवि परिचय लेखक परिचय ।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें अगर आप भी बोर्ड परीक्षा इस वर्ष देने वाले हो ।और आप को अभी तक यह पता नहीं है कि बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करते हैं तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल देखा इसे आप पढ़ सकते 'इसमें हमने बताया है कि जो टॉपर होते हैं वह किस तरीके से अपनी तैयारी को करते हैं और अपनी परसेंट को अच्छी बनाते हैं ।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें
कक्षा दसवीं के सभी छात्रों को इंतजार है कि उनकी परीक्षा अध्ययन या परीक्षा बोर्ड कब तक आएंगे अगर आप जानना चाहते हैं कि अब की परीक्षा बोध और परीक्षा दिन कब तक आएंगे तो नीचे दिए गए पोस्ट पर क्लिक करें ।
परीक्षा अध्ययन कब तक आएंगे 2021
MP Board class 10th Hindi half yearly paper 2021 download