dispaly

शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में

happy teachers day par poem today|शिक्षक दिवस पर कविता हिंदी में

गुरु पर कविता हिंदी में,शिक्षक दिवस पर छोटी सी कविता,शिक्षक दिवस पर दोहे,शिक्षक दिवस पर शेर,टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी,टीचर के लिए शायरी in English

शिक्षक दिवस पर कविता : शिक्षक दिवस एक महत्वपूर्ण त्यौहार है । भारत में सभी स्कूलों में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। में कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान देने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। भारत में  हर वर्ष शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। दूसरे डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर भी देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के अभिसार पर स्कूल महाविद्यालय में कई प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है आज की इस पोस्ट में हम शिक्षक दिवस पर कविता बताने वाले हैं इस कविता को आप अपने विद्यालय या फिर महाविद्यालय में आप सुन सकते हैं शिक्षक दिवस के लिए यह कविता आप लोगों के लिए बहुत अच्छी रहने वाली है।

शिक्षक दिवस से पर शिक्षक को सम्मान देने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है शिक्षक दिवस कविता (happy teachers day par poem)


HAPPY TEACHER'S


साल मे आता है, विशेष दिन एक. 

कैसे करु मे सुक्रिया मेरे है शिक्षक अनेक, 

पहली शिक्षक माँ, है मिला मुझे जहाँ है

दूसरे शिक्षक हैं पापा, खुशियों को मैंने है पाया


दोनो ने मिलकर पढाया, शिष्टाचार का पाठ है, स्नेह, प्रेम दिया भरपूर, गलतियों पर डाँट है.

तीसरे शिक्षक, विद्यालय के शिक्षक

माँ के बाद रहे दूसरे रक्षक


पढाया नैतिकता का पाठ है।

इन्हीं की वजह से  हुआ या मेरे कोशल का विकाश है।

आगे नहीं है, गिनती कोई एक,

क्योंकि मेरे हैं शिक्षक अनेक


आ. गए महाविद्यालय मे जब समझ आया कि कौन गुरु है, और कब


जीवन के इस घटनाक्रम में जीवन को पहचाना जीवन के बदलाव के साथ

जिन्दगी को ही शिक्षक माना है,,


शिक्षक ही एक है, शिक्षक ही अनेक है । मेरे जीवन के हर मोड़ पर लगाई इन्होंने टेक है ।

गिरा जब जब मैं तो उठाया इन्होने

प्रेरित कर जीवन में आगे बढ़ाया इन्होंने,

अज्ञानी को ज्ञानी बनाया इन्होने अभीमानी को स्वाभीमानी बनाया इन्होने

साल मे आता है, विशेष दिन एक -

कैसे करूँ मे शुक्रिया, क्योंकि मेरे है शिक्षक अनेक ..



गिरराज नामदेव ( आरोन)



गुरु पर कविता हिंदी में,शिक्षक दिवस पर छोटी सी कविता,शिक्षक दिवस पर दोहे,शिक्षक दिवस पर शेर,टीचर एंड स्टूडेंट शायरी इन हिंदी,टीचर के लिए शायरी in English

और नया पुराने

in feeds add

Hot post