CGBSE Open School political Science Paper 2021 Download | 12th Cg Open School Paper Solution
CG Board Exam 2021,CG Open Board Exam 2021,CG Open School Exam,CG Open School Exam 2021, CG Board Open School
राजनीति विज्ञान
1-राजनीति का प्रारंभ वाह अंत राज्य के साथ होता है। उक्त परिभाषा किसने दी है ।
जे .डब्ल्यू वॉर्नर. Sk teach
लेनिन
लास्की
गिल क्राइस्ट ।
उत्तर -जे .डब्ल्यू वॉर्नर
2-राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों का कार्यकाल होता है -
4वर्ष
5 वर्ष Sk teach
6 वर्ष
7 वर्ष
उत्तर -6 वर्ष
3-स्वच्छ शासन में बाधा उत्पन्न करने वाले कारक हैं -
भ्रष्टाचार
जनसंख्या वृद्धि
हिंसा. Sk teach
उपयुक्त सभी
उत्तर -उपयुक्त सभी
4-भारत सदैव समर्थन करता आया है ।
विश्व के प्रत्येक राष्ट्र के पास परमाणु हथियार हैं ।
विश्व में गिने-चुने राष्ट्र के पास परमाणु हथियार हैं ।
परमाणु हथियार रहित संसार हो । Sk teach
उपयुक्त सभी
उत्तर -उपयुक्त सभी
5-मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्तरदाई होता है ।Sk teach
लोकसभा
राज्यसभा
राष्ट्रपति
उपयुक्त सभी
उत्तर -उपयुक्त सभी
खंड ब
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
राज्य का एक तत्व ... है ।(सरकार / संस्कृति Sk teach
मौलिक अधिकार तथा नीति निर्देशक तत्वों के मध्य ….संबंध है (घनिष्ठ / सामान्य )
छत्तीसगढ़ विधान सभा के सदस्यों की संख्या... है (90/11
भारतीय कम्युनिस्ट दल एक ...दल है (राष्ट्रीय /क्षेत्रीय. Sk teach
लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए …. स्थान आरक्षित हैं (78 /38
खण्ड - स
सत्य / असत्य लिखिए
1-भारतीय संविधान में तीन सूचियां है ।सत्य / असत्य
उत्तर -
2-राज सभा के सदस्यों की संख्या 550 होती है । ( सत्य /असत्य
उत्तर -.
Sk teach3-मानव अधिकार दिवस 10 दिसंबर को मनाया जाता है । ( सत्य /असत्य
उत्तर -
4-खाद्य एवं कृषि संगठन का मुख्यालय रोम में स्थित है ( सत्य /असत्य
उत्तर -
5-लोक सेवा आयोग एक संवैधानिक इकाई है । ( सत्य /असत्य )
उत्तर -
खण्ड - द
सही जोड़ी बनाइए
प्रश्न 2 सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार क्या है ?
उत्तर -
सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार का अर्थ है कि सभी नागरिक को अपनी जाति के शिक्षा, धर्म ,रंग, नस्ल और आर्थिक स्थितियों की परवाह किए बिना 18 या उससे अधिक उम्र के हैं वोट देने के लिए स्वतंत्र हैं .सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार लोकसभा और राज्यसभा विधानसभा के चुनाव का आधार है ।
प्रश्न 3 छत्तीसगढ़ राज्य का गठन कब हुआ ? एवं उच्च न्यायालय कहां पर स्थित है
उत्तर -
छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था ।छत्तीसगढ़ का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित है ।
प्रश्न 4 शहरी स्थानीय निकायों के प्रमुख दो कार्य लिखिए ।
प्रश्न 5जनमत निर्माण में आने वाली दो बाधाओं को लिखिए
1-शिक्षा का अभाव
2-अज्ञानता
3-गरीबी
प्रश्न 6 संप्रदाय वाद के दो कारण लिखिए ।
Sk teach1- छूआछूत व ऊंचनीच की भावना सम्प्रदायवाद को फैलाती है।
2- राजनीतिक दलो द्वारा प्रोत्साहन- भारत के विविध राजनीतिक दल चुनाव के समय वोटो की राजनीति से साम्प्रदायिकता को प्रोत्साहन देते है। प्रशासनिक अक्षामता- सरकार और प्रशासन की उदासीनता के कारण भी कभी कभी साम्पद्रायिक दंगे हो जाते
प्रश्न 7 पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा किए गए दो उपाय लिखिए ।
प्रश्नों 9. वीटो पावर से क्या आशय है ? .
उत्तर :
वीटो (Veto) लैटिन भाषा का शब्द है जिसका मतलब होता है 'मैं अनुमति नहीं देता हूं'. संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organization- UNO) की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के स्थायी सदस्य देशों को मिला हुआ विशेषाधिकार ही “VetO Power (वीटो पावर)” कहलाता है.
प्रश्न 10 सीटीबीटी का पूरा नाम क्या है
Comprehensive Nuclear-Test-Ban Treaty (CTBT)व्यापक परमाणु परीक्षण प्रतिबंध संधि
प्रश्न 11 नौकरशाही क्या है?
उत्तर
नौकरशाही क्या है नौकरशाही एक ऐसी संस्था या प्रशासनिक प्रणाली को परिभाषित करने के लिए प्रयोग किया जाने वाला शब्द है जिसमें गैर-निर्वाचित व्यक्तियों को एक संस्था के संचालन का काम सौंपा जाता है। ... शब्द के नकारात्मक अर्थ हैं क्योंकि दमनकारी शासन प्रणाली जैसे पूर्ण राजशाही को नौकरशाही का उदाहरण माना जाता है।
Sk teachप्रश्न 12 केंद्रीय सतर्कता आयोग का संक्षिप्त विवरण लिखिए ।
उत्तर -
भारत का केन्द्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission (CVC)) भारत सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्बन्धित भ्रष्टाचार नियंत्रण की सर्वोच्च संस्था है। इसकी स्थापना सन् १९६४ में की गयी थी। ... केन्द्रीय सतर्कता आयोग सांविधिक दर्जा (statutory status) प्राप्त एक बहुसदस्यीय संस्था है।
Sk teachप्रश्न 13 .वैश्वीकरण के दो बुरे प्रभाव कौन-कौन से हैं ?
उत्तर : वैश्वीकरण के दो प्रभावों का वर्णन निम्नलिखित हैं:
(i) वैश्वीकरण के कारण विश्व के विभिन्न देश अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर पारस्पारिक रूप में एक दूसरे पर र्निभर हो जाते हैं।
(ii) वैश्वीकरण के कारण विश्व के विभिन्न देश एक दूसरे की सेवाँए ले या दे सकता हैं।
सभी विषयों का Solution देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
Political science paper solution